दतिया में शुरू हुआ पत्रकारिता विश्वविद्यालय परिसर, जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने किया शुभारंभ / ANI NEWS INDIA |
TIMES OF CRIME @ www.tocnews.org
ग्वालियर | जनसम्पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया के खैरी माता मंदिर क्षेत्र में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के परिसर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दतिया नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल ने की
मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर के विकास के लिए 30 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। सकारात्मक और स्वच्छ पत्रकारिता के विकास को राज्य सरकार ने प्राथमिकता दी है। इसी श्रृंखला में दतिया में पत्रकारिता प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। यहां इसी सत्र से बी.ए. (जनसंचार) पाठ्यक्रम, बी.कॉम कम्प्यूटर और पीजीडीसीए में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को कैरियर के लिए अब अधिक अवसर उपलब्ध होंगे। जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि दतिया में नवीन न्यायालय भवन, चिकित्सालय भवन, मेडीकल कॉलेज, नवीन कलेक्ट्रेट भवन सहित अनेक विभाग के नये भवन निर्मित हुए है। दतिया के विकास का सिलसिला थमने वाला नहीं है।
Tippi de kr kya karenge sir collage to band kr he diya he bs intracranial kr lo 10/7/2021 tak
जवाब देंहटाएं