गोसलपुर में रेल हादसा, मेडिकल, दुर्घटना राहत गाड़ी मौके पर पहुंची, किया जीवंत रिहर्सल |
TIMES OF CRIME @ www.tocnews.org
जबलपुर. शनिवार 26 मई की तड़के 2.55 बजे जबलपुर में रेलवे का खतरे का सायरन बजने लगा. सुनसान रात में सायरन की आवाज ने लोगों को हड़बड़ा कर उठा दिया. रुक-रुक कर 5 बार बजे सायरन इस बात का संकेत था कि कहीं पर कोई बड़ा रेल हादसा हुआ है, जिसमें जान-माल का नुकसान पहुंचा है.
यह जानकारी मिलते ही आनन-फानन में रेल दुर्घटना राहत ट्रेन, मेडिकल रिलीफ ट्रेन, रेल अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस व प्रशासन का अमला गोसलपुर स्टेशन के लिए रवाना हो गया, जहां पर कई कोच एक के ऊपर एक चढ़े हुए थे, लेकिन यह दुर्घटना वास्तविक नहीं थी, यह नेशनल डिजास्टर रिस्पांस टीम (एनडीआरएफ) व पमरे के जबलपुर रेल मंडल द्वारा जीवंत रिहर्सल किये जाने की तैयारी थी.
दुर्घटना राहत टीम द्वारा भी वास्तविक दुर्घटना की स्थिति जैसे स्थिति के मुताबिक अपने-अपने कार्य को त्वरित गति से अंजाम देना शुरू किया. कोच के अंदर कुछ लोगों को बैठाया गया था, जो घायलों का रोल प्ले कर रहे थे, उन्हें भी उसी तरह ट्रीट किया गया, जैसे वे सही मेंं घायल हों, सभी घायलों को कोचों के अंदर से निकालने के बाद जो ज्यादा गंभीर लगे, उन्हें जबलपुर भेजना शुरू किया, इसके बाद में क्रेन की मदद से एक के ऊपर एक चढ़े डिब्बों को उठा कर अलग करना शुरू किया.
यह जीवंत रिहर्सल लगभग 3 घंटे तक चली. इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक डा. मनोज कुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आनंद कुमार, डीसीएम सुनील श्रीवास्तव, आरपीएफ के अधिकारी,उपस्थित रहे !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें