कोरोना का दंश झेल रही जनता, रुपए पैसो की हो रही किल्लत - क्या करें बैंक और क्या करें अधिकारी |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा. औद्योगिक शहर नागदा मे 21 दिन के लॉकडाउन में मात्र एक दिन ही शेष था और खाने - पीने का राशन भी जरूर आमजन को मिल रहा है , लेकिन अन्य वस्तुओं के लिए उनके पास रुपए खत्म होने लगे हैं ।
शासन द्वारा पेंशन जारी कर दी गई है तो नपा सफाई कर्मचारियों का वेतन बैंकों में पहुंच गया है, लेकिन बैंक भी बंद होने से वह राशि निकाल नहीं पा रहे हैं । इससे उनका सब्र टूटता नजर आ रहा है। सोमवार को बैंकों के कियोस्क सेंटर चालू कर दिए गए, सूचना मिलते ही यूको बैंक, एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया के बाहर व कियोस्क सेंटर पर पेंशन व वेतन लेने के लिए हितग्राहियों की लंबी लाइन लग गई ।
कयूं होने के बाद भी सड़कों पर लोगों की भीड़ नजर आने लगी । हितग्राहियों की भीड़ होने पर मंडी थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा और नायब तहसीलदार सलोनी पटवा ने पहुंचकर लोगों को घर की ओर रवाना किया । नायब तहसीलदार पटवा ने बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर से आदेश मांगा तो वह दिखा नहीं पाए । बहुत देर तक तहसीलदार पटवा ने आदेश की कॉपी के लिये इन्जार किया पर अधिकारी गोलमोल करते दिखाई दीये ।इस पर कियोस्क सेंटर को बंद करा दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें