भावभीनी श्रद्धांजलि कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित, कर्मवीर कोरोना योद्धा को शत् - शत् नमन। |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा जं.। कोविड 19 कोरोना वायरस से फैली महामारी के दौरान जिला उज्जैन के कोरोना कन्टेन्मेन्ट एरिया अम्बर कॉलोनी , थाना नीलगंगा क्षेत्र मे निरंतर अपनी जनसेवा के दौरान आम जनमानस की रक्षा करते हुये अपने जीवन की परवाह किये बगैर उत्कृष्ठ कार्य निर्वहन करते हुये , थाना प्रभारी नीलगंगा निरीक्षक श्री यशवंत पाल का उपचार के दौरान आज 21अप्रैल 2020 को प्रात : 05 : 00 बजे इंदौर के अरविंदो अस्पताल में कोरोना से लड़ते - लड़ते शहीद हो गये ।
श्री यशवंत पाल का जन्म सन् 1961 को तातोड ग्राम की तहसील खतनार के जिला बुरहानपुर मे एक किसान परिवार में श्री भाऊलाल पाल के घर हुआ था । यशवंत पाल अपने पाँच भाई - बहनों में सबसे बड़े थे । यशवंत पाल की प्रारम्भिक शिक्षा बुरहानपुर जिले में हुई थी, इन्होंने इंदौर के क्रिस्चियन महाविद्यालय से राजनैतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की थी। इन्होंने संन 1982 - 83 में पुलिस विभाग में उप निरीक्षक के पद पर अपनी सेवायें प्रारंभ की थी।
इनकी पत्नी श्रीमति मीना पाल वर्तमान में जिला धार में तहसीलदार के पद पर पदस्थ होकर अपनी सेवायें दे रही है । इनकी दो बेटियाँ फाल्गुनी एवं निशा वर्तमान में शिक्षारत है । श्री यशवंत पाल द्वारा 06 नवम्बर 2019 को थाना नीलगंगा मे थाना प्रभारी का पदभार ग्रहण किया गया । इनके द्वारा सिंहस्थ 2016 में भी अपनी उत्कृष्ठ सेवायें दी गई थी। श्री यशवंत पाल कर्तव्यनिष्ठ एवं अनुशासित पुलिस अधिकारी के रुप मे जाने जाते थे । श्री यशवंत पाल जैसे देश भक्त एवं जनसेवा भावी पुलिस योद्धा की क्षति अपूर्णीय है ।
वही इस दुखद घड़ी में नागदा मण्डी थाने पर श्री यशवंत पाल जी को श्रधान्जली देते हुवे दो मिनिट का मौन रख कर उनकी शहादत को नमन किया गया। श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुवे नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर एव थाना प्रभारी श्याम चन्द्र शर्मा के साथ ही थाने के सभी जवान उपस्थित रहे। मध्य प्रदेश पुलिस जिला उज्जैन, नागदा पुलिस आपकी शहादत को शत् - शत् नमन करता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें