बरगी नहर फूटने से पीड़ित 66 व्यक्तियों को 15.60 लाख रूपये की राहत राशि स्वीकृत |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 8120754889
नरसिंहपुर, 01 जून 2019. बरगी नहर फूटने से गोटेगांव तहसील के 66 पीड़ित व्यक्तियों को मध्यप्रदेश राजस्व पुस्तक परिपत्र 6- 4 के संशोधित प्रावधानों के तहत कुल 15 लाख 60 हजार 200 रूपये की सहायता राशि तहसीलदार गोटेगांव द्वारा स्वीकृत की गई है।
इस सिलसिले में गोटेगांव तहसील के अंतर्गत ग्राम देगुवां के भगवत सिंह लाल सिंह को 43 हजार रूपये, ग्राम बहरोड़ा के रामलाल राजाराम कुशवाहा को 6 हजार रूपये, ग्राम महगुवां के चुन्नीलाल दुर्गाप्रसाद काछी को 5 हजार रूपये, जहागीर गफ्फार खान को 5 हजार रूपये, प्रकाशचंद डिल्ली को 29 हजार रूपये, दौलत सिंह टावल सिंह को 16 हजार रूपये, नसरीन बानो इरशाद को 12 हजार रूपये, मोहम्मद खां गुलाम को 62 हजार रूपये, शिवराज टीकाराम लोधी को 22 हजार रूपये, रामजी होतीलाल को 11 हजार रूपये एवं सीता बाई जयराम को 5 हजार रूपये, ग्राम लाठगांव की ग्यारसीबाई पूरन सिंह को 5 हजार रूपये,
अन्नीलाल कढ़ोरीलाल लोधी को 79 हजार रूपये, शहजाद मुबारक को 65 हजार रूपये, संतोष कुमार ग्याप्रसाद को 20 हजार रूपये, महेश भूपत सिंह को 7400 रूपये, किरण बाई रमेश को 21 हजार रूपये, राजेश सुरेश को 5 हजार रूपये, प्रकाश ओमकार को 29 हजार रूपये, निसार खां मुन्ना खां को 36 हजार रूपये, अशोक ओमकार को 37 हजार रूपये, पुहुप नन्हेलाल लोधी को 16 हजार रूपये, खिम्मा बाई धन्नूलाल को 33 हजार रूपये, कांति बाई प्रमोद कुमार को 36 हजार रूपये, बारेलाल हुल्कर को 32 हजार रूपये, अजय कुमार सीताराम को 15 हजार 700 रूपये, सुमता बाई मिठ्ठूलाल को 32 हजार रूपये,
देवकरन नन्हेलाल को 10 हजार 800 रूपये, गोविंद भूपत सिंह को 29 हजार रूपये, तुलाराम भूपत सिंह को 18 हजार रूपये, अन्नीलाल कुंजीलाल को 27 हजार 900 रूपये, सीताराम थम्मन को 28 हजार रूपये, राजकुमार दुर्गाप्रसाद को 40 हजार रूपये, अरविंद शिवप्रसाद को 11 हजार रूपये, इंद्रकुमार शिवप्रसाद को 44 हजार 700 रूपये, मूलचंद सुक्के को 57 हजार रूपये, राजेन्द्र खुमान साहू को 35 हजार रूपये, संतोष कुमार नंदराम को 61 हजार 900 रूपये, संतोष नंदराम ब्राम्हण को 24 हजार रूपये, अनंदीलाल अन्नीलाल को 36 हजार रूपये, ग्राम सर्रा के द्वारका प्रसाद देवी सिंह को 5 हजार रूपये, भागवती बाई गुलाब गौड़ को 12 हजार रूपये,
गुलाब तखत को 15 हजार रूपये, भगत सिंह तुलसी दास को 15 हजार 500 रूपये, कमल बाला प्रसाद को 15 हजार रूपये, टावल सिंह बाला प्रसाद को 15 हजार रूपये, टाबल सिंह नर्मदा प्रसाद को 8500 रूपये, तरवर सिंह गिरधारी लाल को 8400 रूपये, तोफान सिंह गिरधारी को 8400 रूपये, लक्ष्मण प्रसाद गिरधारी को 8400 रूपये, द्वारका प्रसाद गिरधारी को 8400 रूपये, सुरेश टीकाराम को 42 हजार रूपये, रमेश कुमार टीकाराम को 12 हजार रूपये, हेवाराम होरीलाल को 5400 रूपये, बिहारी लाल फूल सिंह को 21 हजार रूपये,
लीलाम्बर रतन सिंह को 90 हजार रूपये, मानसिंह तेई सिंह को 12 हजार रूपये, पूनाबाई तुलसीराम को 12 हजार रूपये, शोभाराम नर्मदा प्रसाद को 6 हजार रूपये, लीलाधर रेवा प्रसाद को 48 हजार रूपये, हुल्कर होरीलाल को 6 हजार रूपये, विष्णु प्रसाद बैनी सिंह को 5 हजार रूपये, भगवानदास बेनी सिंह को 5 हजार रूपये, दादूराम चौबा राम को 43 हजार रूपये, गिरवर सिंह साहब सिंह को 12 हजार रूपये और रामवती बाई कोमल को 12 हजार 800 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें