आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की बढ़ी मुश्किलें, दफ्तर के बाद घर को गिराने का आदेश |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से अब वह घर भी छिन सकता है, जिसमें वे परिवार के साथ फिलहाल रह रहे हैं. राज्य की वाईएस जगन मोहन रेड्डी सरकार ने जिन 20 इमारतों को अवैध घोषित किया है उनमें चंद्रबाबू नायडू का मौज़ूदा बंगला भी है. कृष्णा नदी के किनारे बने इस बंगले को खाली कराने के लिए राज्य सरकार ने नोटिस जारी किया है.
ख़बरों के मुताबिक बीते सप्ताह मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने घोषणा की थी कि कृष्णा नदी के किनारे बनी सभी अवैध इमारतों को ढहा दिया जाएगा. इस सिलसिले की शुरूआत भी हो चुकी है. अभी इसी सप्ताह सरकार ने चंद्रबाबू नायडू के बंगले से लगी ‘प्रजा वेदिका’ इमारत को ढहा दिया था. लगभग आठ करोड़ रुपए की लागत से बनी इस इमारत का इस्तेमाल चंद्रबाबू पार्टी की बैठकों, कार्यकर्ताओं से मुलाकातों और सरकारी कामकाज के लिए किया करते थे.
इसके बाद अब बताया जाता है कि चंद्रबाबू नायडू के बंगले पर भी नोटिस चस्पा कर दिया गया है. आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एपीसीआरडीए) की ओर से जारी इस नोटिस में नायडू परिवार से सात दिन के भीतर बंगला खाली करने को कहा गया है. कृष्णा नदी से महज़ 100 मीटर की दूरी पर छह एकड़ में बने इस बंगले में हेलीपैड, स्वीमिंग पूल जैसे अत्याधुनिक सुविधाएं हैं. लगभग 10 अस्थायी शेड भी बने हैं. इमारत की पहली मंज़िल पर नायडू परिवार रहता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें