IPS D Roopa : राहुल गांधी के ट्वीट पर एक महिला आईपीएस डी रूपा ने किया पलटवार, कहा कुत्ते देश के वीआईपी की जान बचाते हैं. |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
महिला IPS का राहुल गांधी को जवाब, बोलीं- वीआईपी की जान बचाते हैं ये स्नीफर डॉग
रेलवे में पुलिस महानिरीक्षक पद पर तैनात डी रूपा लिखती हैं कि ये कुत्ते ब्लास्ट से पहले विस्फोटक को सूघंकर देश के वीआईपी की जान बचाते हैं.
नयी दिल्ली : कल यानी 21 जून को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम थी. भारत में इसकी विशेष तैयारी की गई थी. सरकारी से लेकर गैर सरकारी संगठनों ने योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास किया.
IPS D Roopa |
शिविर लगाए गए. इस सबके बीच कल दिनभर सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल होती रही, जिसमें सेना के कुत्ते योग करते नजर आ रहे थे. राहुल गांधी ने भी यह तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, 'NewIndia'.
https://twitter.com/D_Roopa_IPS/status/1142085978657476608
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस #twitter ट्वीट को तंज के लहजे में लिया गया. उन्होंने बैठे-बिठाए विरोधियों को मौका दे दिया. वह सोशल मीडिया में ट्रोल हो गए. लोग तरह-तरह के जवाब लिखे.राहुल गांधी के ट्वीट पर एक महिला आईपीएस डी रूपा ने भी पलटवार किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
IPS D Roopa |
'डॉग हैंडलर या तो पुलिसवाले होते हैं या फिर सैनिक, जे कि काफी कठिन ट्रेनिंग के बाद तैयार किए जाते हैं. सेना या पुलिस के हर कुत्ते सिर्फ और सिर्फ अपने हैंडलर के आदेश का पालन करते हैं. दोनों के बीच के रिश्ते ड्यूटी से कहीं आगे की बात है.'
रेलवे में पुलिस महानिरीक्षक पद पर तैनात डी रूपा यहीं नहीं रुकीं. वह आगे लिखती हैं कि ये कुत्ते ब्लास्ट से पहले विस्फोटक को सूघंकर देश के वीआईपी की जान बचाते हैं. वाकई नए इंडिया पर गर्व है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें