![]()  | 
| रायपुर से लाकर बैतूल में बेच रहे थे गांजा पुलिस टीम गंज ने पकडा | 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल संवाददाता // अशोक झरबड़े  : 9424554933
थाना गंज- गंज पुलिस टीम द्वारा बडी मात्रा में गंजा पकडा, टीम द्वारा बताय कि,  मुखबिर की सूचना पर, रामनगर रोड हमलापुर क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा लेकर जाने की सूचना मिली, सूचना पर थाना गंज पुलिस टीम पतारसी करने पहुची।
जो आरोपी अमन पिता गजेन्द्र सिसोदिया के बेग से चार हरें रंग के पैकेट मिले, जिने खोलने पर लगभग 12 किलो 400 ग्राम कीमती 86,800/-रू का अवैध मादक पदार्थ गांजा निकला जिसे जप्त किया गया।
नाम आरोपी- 1 अमन पिता गंजेन्द्र उम्र 19 वर्ष निवासी खेडी सावलीगंढ बैतूल
2 आशीष पिता शंकर गोहे उम्र 20 वर्ष निवासी अर्जुन नगर बैतूल  (फरार) 
उक्त आरोपी अमन से पूछताछ की जो, अरोपी अमन द्वारा बताया कि, उक्त दोनो आरोपी रायपुर छत्तीसगढ से गांजा लाकर बैतूल में बैचने की फिराक में थे। जो गंज पुलिस की टीम द्वारा मय माल के पकड लिया, इसी दौरान एक अरोपी अशीष वहां से भाग निकला।
उक्त प्रकरण में थाना गंज मंे अपराध क्रमांक 249/19 धारा 8,20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें