रविवार, 9 सितंबर 2018

सीएसपी लोकेश कुमार सिन्हा पर लगा षड्यंत्रपूर्वक फर्जी केश मे फसाकर जेल भेजने के आरोप

Image may contain: 2 people, people sitting and text
सीएसपी लोकेश कुमार सिन्हा पर लगा षड्यंत्रपूर्वक फर्जी केश मे फसाकर जेल भेजने के आरोप
TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल. जल संसाधन राज्य मंत्री के ड्राइवर ने निशातपुरा पुलिस पर झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है। ड्राइवर का आरोप है कि पुलिस को तीन लाख रुपए नहीं देने पर उन्हें फंसा दिया गया। पुलिस ने न सिर्फ कार्रवाई की बल्कि मंत्री की गाड़ी भी पकड़ी थी, जिसे बाद में वापस कर दिया। चालक ने एक वीडियो भी वायरल किया है।


उनका दावा है कि पुलिस का मुखबिर रुपए की सेटिंग की बात कर रहा है। ड्राइवर सरकारी चालक है और कई साल से मंत्री के यहां ड्राइवर है। जुलाई 2018 में निशातपुरा पुलिस ने कोरल कोसा टाउनशिप में किराए के डुप्लेक्स में सेक्स रैकेट पकडऩे का दावा किया था। पुलिस ने यहां से दो कॉलगर्ल, दो ग्राहक और एक दलाल को गिरफ्तार करने की जानकारी भी दी थी। गिरफ्तार आरोपियों में जल संसाधन राज्य मंत्री हर्ष सिंह का ड्राइवर नितिन पिता बीएस बोरसे भी शामिल था। इस मामले में नितिन ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर ये आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसे षड्यंत्र पूवर्क फंसाया है।


उसने बताया कि 22 जुलाई की शाम वह और उसका दोस्त छिंदवाड़ा से आया था। वो कंप्यूटर का जानकार है, मेरी बेटी का सिस्टम अपडेट कर रहा था। इसी दौरान मेरे यहां काम करने वाला शेखर मुझसे रुपए लेने आया। 10 मिनट बाद दो लड़कियां और चार पुलिसकर्मी भी घर में आ धमके और सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाकर हम तीनों को गिरफ्तार कर लिया। नितिन ने बताया कि पुलिस जब उसे थाने लेकर पहुंची तो एएसआइ पवन सेन ने कहा कि रुपए का इंतजाम कर लो, हमलोग छोड़ देंगे। उन्होंने मुझे धमकी दी कि घर में अभी किसी को मत बताना इसके बाद इन लोगों ने जो मोबाइल मेरे पास से जब्त किया था, उसे लौटा दिया और कहा कि रुपए की व्यवस्था करो। मामले में पीडि़त ने एक वीडियो भी वायरल किया है।


उनका दावा है कि मुखबिर मनोज है। मनोज वीडियो में कहा रहा है कि मैंने तो छुड़ाने की बात कर ली थी। रुपए की बात भी हो गई थी। इसी बीच सीएसपी के पास किसी का फोन आ गया। पंकज वीडिया में कह रहा है कि लड़कियां कमरे में कहां से आई मुझे नहीं पता। निशातपुरा सीएसपी लोकेश सिन्हा ने बताया कि जब हमारी टीम ने वहां पर कार्रवाई की तो ये लोग आपत्तिजनक हालत में थे। इनके खिलाफ नियम के तहत कार्रवाई की गई है। जो भी आरोप लगा रहे हैं वो गलत हैं।

इन पुलिसकर्मियों पर लगाया आरोप:

लोकेश सिन्हा, सीएसपी, पवन सेन, एसआई निशातपुरा, कंचन महिला पुलिस, निशातपुरा, वसीम खान, थाना निशातपुरा, तीन अन्य आरक्षक, दो अन्य महिलाएं, पंकज कुमार सिंह, मुखबिर

गुरुवार, 6 सितंबर 2018

उज्जैन संभागायुक्त एम बी ओझा के नाम पर चल रहा अड़ीबाजी का खेल


उज्जैन संभागायुक्त एम बी ओझा के नाम पर चल रहा अड़ीबाजी का खेल
TOC NEWS @ http://www.tocnews.org/

क्राइम रिपोर्टर । कथित पत्रकार संगठन आइसना के नाम पर उज्जैन संभाग में नीमच एवं कई क्षेत्रों में उज्जैन संभाग आयुक्त एम बी ओझा के नाम पर कई फर्जी पत्रकार अड़ीबाजी कर अपनी दुकान चला रहे हैं। एक फर्जी पत्रकार नरेंद्र गहलोद, युगल किशोर, दिनेश सिंह, यतेंद्र सिंह, अविनाश तो खुलेआम अड़ीबाजी कर रहे है।

नीमच की जनता इन लुटेरे से परेशान है नरेंद्र गहलोद अपने आपको पत्रकार संगठन आइसना का प्रदेश मीडिया प्रभारी और उज्जैन संभागायुक्त एम बी ओझा और उनके तथाकथित बड़े भाई अवधेश भार्गव का खासमखास बताता है अवधेश भार्गव पर भोपाल न्यायालय में दर्जनों प्रकरण दर्ज हैं एक प्रकरण बैरागढ़ की एक महिला ने उसके साथ बलात्कार करने के आरोप लगाया औऱ कमरे में बंद कर मारपिटाई करने के प्रकरण में इनको 6 माह की सजा भी पढ़ चुकी है। इस प्रकरण में अवधेश भार्गव की पत्नी, पुत्र और बहू भी शामिल रही है। इन अभियुक्तों को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी राधाकिशन मालवीय द्वारा अपराध क्रमांक 11542 /06 में पारित निर्णय एवं दंड आदेश दिनांक 18 /3/ 13 के अनुसार विभिन्न धाराओं में भारतीय दंड संहिता आरोप में 6-6 माह के सश्रम कारावास एवं ₹500 अर्थदंड से दंडित किया गया। पूरी कहानी हम आगे बताएगें।

फर्जी पत्रकार नरेंद्र गहलोद मौके का फायदा उठाकर क्षेत्र की जनता धौंस दिखाकर अड़ीबाजी कर रहा है।
इन अड़ीबाज पत्रकार नरेंद्र गहलोत, युगल किशोर, दिनेश सिंह, यतेंद्र सिंह चारों अड़ीबाजो के खिलाफ आजाक थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। अपराध में धारा 384 आईपीसी जबरदस्ती वसूली करने, धारा 452 आईपीसी बिना अनुमति घर में घुसने चोट पहुंचाने के लिए हमले की तैयारी हमला और गलत तरीके से वसूली अड़ीबाजी का दबाव बनाना जिसमें 7 साल का कारावास गैर जमानती अपराध है जो समझौता करने योग्य नहीं है, धारा 143 गैरकानूनी जन सभा के सदस्य होने के नाते दंड अवधि के लिए 6 महीने का कारावास एवं व आर्थिक दंड का कारावास है। 149 विधि विरुद्ध जन समूह का हर सदस्य समान लक्ष्य का आयोजन करने में किए गए  अपराध का दोषी गम्भीर अपराध है धारा 120 बी आईपीसी यह धारा भी लगाई गई है यह अपराध समझौता करने योग्य नहीं है।

यह प्रकरण नीमच न्यायालय में माननीय न्यायाधीश नरेंद्र कुमार भंडारी जी के यहां विचारधीन है। जल्द ही इन अडिबाजो को जो पत्रकारिता का चोला ओढ़कर उच्चधिकारियों के संरक्षण में आज भी वसूली जैसे अपराधों को नियमित तौर पर कर रहे हैं कारावास की सजा होने वाली है। आखिर ऐसे गंभीर अपराध में लिप्त अपराधी का कैसे उच्च अधिकारियों से सम्बन्ध हो सकता है और इनको जिला प्रशासन इस तरह की छूट देते हैं कि जनता के साथ लूट खसोट मचा रखो। देखना है कि इनकी लूट खसोट कब तक चलती है। इस तस्वीरों को देखकर जनता खुद समझ सकती है की लुटेरों की पकड़ कहा तक है।

अवधेश भार्गव की धोखाधड़ी का शिकार हुआ अधिमान्य पत्रकार एन पी अग्रवाल, बीमा कंपनी से लाखों की धोखाधड़ी की

भोपाल. फर्जी पत्रकारों के नाम पर कलंक चिटरबाज अवधेश भार्गव आज से नहीं पिछले 30 वर्षो पत्रकारों का शोषण करने वाला और जालसाज है. पत्रकार भवन समिति से लेकर जहॉ भी यह रहा उसे बर्बाद करके रख दिया। भोपाल शहर के कई लोगों को और कई पत्रकारों पर जालसाजी करके फर्जी प्रकरण में फसा दिया और अब इसी कड़ी में एक और शिकार हो गया।

मामला रोचक और अपराध गंभीर है। पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश मे काम कर रहे पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कराया जाता है जनसम्पर्क विभाग ही इस बीमा योजना की प्रीमियम राशि का भुगतान भी करता है. यह सब होने के बाद बीमा कंपनी यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड पत्रकारों को अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेश इलाज की सुविधा प्रदान करते हैं। इस योजना का फायदा उठाकर कथित पत्रकार अवधेश भार्गव ने वर्षो पुराने पत्रकार साथी श्री नारायण प्रसाद अग्रवाल के बीमा योजना कार्ड पर अपना इलाज करवाकर बीमा कंपनी को लाखों का चूना लगा दिया। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजमेंट शाखा MD इंडिया हेल्थ इंश्योरेंस TPA प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को भी अवधेश भार्गव की शातिर चाल का आभास नहीं हो पाया।
सत्य घटना मार्च 2016 में अवधेश भार्गव जब स्टेट न्यूज़ भोपाल की लिफ्ट से फिसलकर गिर गये थे, हाथों की हड्डी के क्रेक हो गई थी टूट गई थी। इलाज के लिए भोपाल के सिटी हास्पीटल जोन 2 एमपी नगर में भर्ती हुए और अपना इलाज शुरू करवा दिया। मैं स्वयं विनय डेविड उस वक्त इसी हास्पीटल मै अपना इलाज करवा रहा था। हम एक ही पत्रकार संगठन में पदाधिकारी होने की वजह से वहां उपस्थित थे। अवधेश भार्गव ने पत्रकार एन पी अग्रवाल को कहा कि है वह झूठी बीमारी का बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती हो जाएं और अपना बीमा कार्ड ओर अन्य दस्तावेज दे दें।पत्रकार एन पी अग्रवाल खास दोस्त होने की वजह से अवधेश भार्गव को मना भी नहीं कर पा रहे थे क्योंकि सामने अवधेश भार्गव हाथों की टूटी हड्डी बिस्तर पर पड़ा था और अवधेश भार्गव के पास अपना इलाज करवाने के लिए भी रुपया नहीं था।
मरता क्या नहीं करता पत्रकार एन पी अग्रवाल खास दोस्त अवधेश भार्गव के खातिर अग्रवाल अपना बीमा कार्ड और दस्तावेज लाकर हॉस्पिटल में भर्ती हो गए और अपने इलाज का इस्टीमेट बीमा कंपनी की शाखा को भिजवा दिया चूंकि अवधेश भार्गव पहले से बीमा कंपनी के मैनेजर जॉन को जानते थे इसलिए उनको फोन पर ही गुमराह कर अपने इलाज में लगने वाली रकम की अनुमति करवा ली।
अवधेश भार्गव की षड्यंत्रकारी शातिर चालों से बीमा कंपनी ने भरोसे में इलाज करने की अनुमति दे दी। अनुमति मिलने के बाद एन पी अग्रवाल ने विनय डेविड से कहा भार्गव के चक्कर में कही लफड़ा नही हो जाये इस पर विनय डेविड ने कहा आपको ऐसा फर्जीबाड़ा नही करना चाहिये हम लोग संगठन की ओर से फंड इकठ्ठा कर लेते। परन्तु भार्गव से सांठगांठ पहले तय हो गई थी।
बीमा राशि की अनुमति मिलने के बाद ही अस्पताल से NP अग्रवाल नदारद हो गये ओर दो दिन तक अस्पताल में नजर नही आये। यहाँ अस्पताल में अवधेश भार्गव ने अपने हाथ की टूटी हड्डी का ऑपरेशन करवा लिया और अवधेश भार्गव को हॉस्पिटल के प्रबंधन ने बिल की रकम जमा करने हो कहा तो भार्गव ने बिल का भुगतान NP अग्रवाल बीमा राशि की रकम से करने को कहा बोला आपको रुपया चाहिये ये बीमा कम्पनी से रुपया इसलिये ही जारी करवाया है पत्रकारिता की धौस दिखने लगा, हॉस्पिटल का बिल अधिक हो रहा था वहाँ भी अवधेश भार्गव अपनी पत्रकारिता दिखाते हुए बाकी के ₹50000 भी जमा नहीं किए।

*बीमा कंपनी से लाखों की धोखाधड़ी की शिक़ायत*

अवधेश भार्गव और अधिमान्य पत्रकार एन पी अग्रवाल कर द्वारा बीमा कंपनी से लाखों की धोखाधड़ी की शिकायत पत्रकार विनय डेविड ने MP नगर थाना, पुलिस अधीक्षक महोदय, पुलिस महानिरीक्षक महोदय, पुलिस महानिदेशक महोदय एवं यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, कमिश्नर जनसंपर्क विभाग, प्रमुख सचिव जनसंपर्क विभाग को कर दी है देखना है है कि इस धोखाधड़ी में शामिल लोग कब जेल की सलाखों के पीछे पहुंचते हैं। पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नही करती तो पत्रकारिता को कलंकित करनेवाले और इसकी आड़ में फर्जीबाड़ा करने वालों के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा लगाया जाएगा।
एक और मामले में एक भोपाल के हॉस्पिटल से फर्जी दस्तावेज जानकारी देकर सीएम सहायता से लिये लाखों रुपये जबकि बीमार कोई और बताया कुछ। वो भी करेंगे खुलासा।
*दोस्तों यह खबर औऱ खुलासा आपको कैसा लगा आप कमेंट बॉक्स पर अपने कमैंट्स भेज सकते हैं और  सब्सक्राइब करने के लिए लाइक करें। इस ख़बर को शेयर करें पुनः प्रकाशित के करें हमें कोई आपत्ति नही ।*
आपके पास और भी इन पात्रो से संबंधित कोई भी जानकारी हो तो  सूचित करें

शुक्रवार, 8 जून 2018

गाडरवारा : बिजली कटौती ने आम लोगों का जीना किया मुश्किल, बिजली विभाग व्यवस्था बनाने में रहा असफल

गाडरवारा : बिजली कटौती के लिए इमेज परिणाम
गाडरवारा : बिजली कटौती ने आम लोगों का जीना किया मुश्किल, बिजली विभाग व्यवस्था बनाने में रहा असफल
TIMES OF CRIME @ www.tocnews.org
गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा । जिस प्रकार से सरकार द्वारा लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की बात कहते हुए अटल ज्योति योजना को शुरू किया गया था। वही बिजली विभाग के अधिकारियों की उदासीन कार्यप्रणाली के चलते फैल होते हुए देखी जा रही है, वही दूसरी ओर स्थिति इस प्रकार से बनी हुई है कि नगर में आये दिन हो रही अघोषित बिजली कटौती के चलते इस समय पड़ रही भीषण गर्मी के दौरान लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है
यदि बिजली विभाग के अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर गौर किया जावे तो उनके द्वारा लोगों को मनमाने बिल भेजते हुए बसूली करने में तो कोई कसर नही छोड़ी जा रही है और यदि कोई गरीब समय पर बिल अदा करने से चूक जाता है तो उसकी लाईन काटने में भी देरी नही की जाती है, मगर बिजली व्यवस्था सुचारू बनाने के साथ साथ उपभोक्ताओं को बिजली प्रदान करने में फेल होते हुए दिखाई दे रहे है,
जबकि देखा जाता है कि गर्मी आने के पहले बिजली विभाग द्वारा नगर की बिजली लाईनों में सुधार व अन्य कार्यो के लिए घोषित करते हुए बिजली कटौती की जाती है, जिसके लिए दिन दिन भर बिजली लाईन बंद रहने के बाद भी उनके द्वारा किये जाने वाले बिजली लाईनों के रख रखाब की पोल खुलने में उस समय देर नही लगती है,
जब अचानक बिजली लाईनों में या तो फाल्ट बन जाता है या फिर जहां तहां रखी हुई डीपी आग के हबाले होने से नही चूकती है, कुछ इसी प्रकार की सच्चाई इस समय नगर की बिजली लाईनों में देखने मिल रही है जो आये दिन जहां तहां फाल्ट होने या डीपी में आग लगने से कई घंटो तक बिजली लाईन बंद हो रही है।

गाडरवारा : सालीचैका क्षेत्र के नजदीकी गांव में अवैध शराब का कारोबार जोरों पर

अवैध शराब का कारोबार जोरों पर के लिए इमेज परिणाम
गाडरवारा : सालीचैका क्षेत्र के नजदीकी गांव में अवैध शराब का कारोबार जोरों पर
TIMES OF CRIME @ www.tocnews.org
गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 91316 56179
सालीचैका । एक और जहां माताओं बहनों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले चुनाव के मद्देनजर शायद माननीय मुख्यमंत्री मामाजी द्वारा मध्यप्रदेश में शराब प्रतिबंध कर दी जाए क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा एक बार संकेत दिए जा चुके हैं, मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर वहीं दूसरी ओर नगरीय क्षेत्र सालीचैका एवं आसपास के ग्रामों में अवैध शराब के ठेके गली-गली में संचालित हो रहे हैं।
जिसकी वजह से युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ कर अपना भविष्य बर्बाद कर रही है, एवं मजदूर वर्ग का व्यक्ति दिन भर मजदूरी कर जितने पैसे कमाता है वह अपने सारे पैसे शराब में उड़ा देता है, पहल सिर्फ शहरी क्षेत्रों में  शराब ठेके संचालित होते थे। जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सुलभता से शराब मुहैया नहीं हो पाती थी।
जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में शराब पीने वाले व्यक्ति कम मात्रा में मिलते थे किंतु अब गांव गांव सहावन, पचामा, बैरागढ़, बसुरिया, अमाड़ा, बारछी, रहमा, बारहाबड़ा, आड़ेगाव, नर्मदा शुगर मिल के सामने एन एच 26 रोड पर खुले आम शराब दुकान संचालित होने की वजह से गांव का गरीब व्यक्ति भी शराब के नशे की चपेट में आता जा रहा है, जो की माताओं बहनों के लिए मुख्य चिंता का विषय बना हुआ है। 
जिन ग्रामों में अवैध शराब दुकानें संचालित हो रही है, बह प्रशासन से छिपी नहीं है किंतु इन अवैध शराब के ठेकों पर प्रशासन भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है, जिसकी वजह से यह अवैध ठेके फल फूल रहे हैं पत्रकारिता के माध्यम से समय-समय पर इन मुद्दों को उठाया जाता रहा है किंतु कोई हल ना निकलना यह संकेत करता है कि प्रशासन की मिलीभगत से ही यह सब चल रहा है

राजीव गांधी की तरह पीएम मोदी की हत्या की साजिश रच रहे थे माओवादी

राजीव गांधी की तरह पीएम मोदी की हत्या के लिए इमेज परिणाम
 राजीव गांधी की तरह पीएम मोदी की हत्या की साजिश रच रहे थे माओवादी
TIMES OF CRIME @ www.tocnews.org
पुलिस ने माओवादियों के इंटरनल कम्युनिकेशन को इंटरसेप्ट करने का दावा करते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राजीव गांधी की तरह ही हत्या की साजिश रची गई थी। गौरतलब है कि 21 मई, 1991 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या चुनावी कैम्पेन के दौरान पड़ोसी देश श्रीलंका से आए आत्मघाती हमलावर ने तमिलनाडु के श्रीपेरूम्बदुर में की थी।
पुणे पुलिस ने गुरूवार को कोर्ट को यह बताया कि उन्होंने भीमा-कोरेगांव हिंसा को लेकर जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें से एक के घर से यह ख़त मिला है।
इस पत्र में यह कहा गया- 'मोदी के नेतृत्व में हिन्दू फासिस्टवाद के चलते आदिवासियों का जीना दूभर हो गया है। बिहार और पश्चिम बंगाल में बड़ी हार के बावजूद मोदी 15 से ज्यादा राज्यों में अपनी सरकार बनाने में कामयाब रहे। अगर यह सिलसिला जारी रहा तो इसका ये मतलब होगा कि पार्टी को सभी मोर्चे पर भारी संकट से जूझना। विरोधियों के लिए यह बड़ी रूकावट है।'
पत्र में आगे कहा गया- 'कॉमरेड किशन और कुछ अन्य सीनियर कॉमरेड्स ने कुछ ठोस प्रस्ताव दिये हैं ताकि मोदी राज को ख़त्म किया जा सके। हम एक और राजीव गांधी की तरह घटना के बारे में सोच रहे हैं।... रोड शो का टारगेट करना प्रभावकारी रणनीति होगी। हम सभी यह मानते है कि हम सभी के बलिदान से बढ़कर है पार्टी का जीवित रहना।'
कोर्ट को पब्लिक प्रोसिक्यूटर उज्ज्वल पवार ने बताया कि पत्र से यह साफ जाहिर होता है कि माओवादी राजीव गांधी हत्याकांड की तर्ज पर किसी की हत्या करने की साजिश रहे थे। पत्र भेजने वाले ने यह साफ लिखा कि हमला आत्मघाती होगा लेकिन पार्टी को इस पर गंभीरता से विचार करना होगा।
गौरतलब है कि पुणे पुलिस ने जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया है वे हैं- सुरेन्द्र गाडलिंग, सुधीर धावले, रोना विल्सन, शोमा सन और महेश राउत। पत्र में आगे लिखा गया है कि माओवादियों के लिए हिन्दू फासीवाद को हराना हमारा मुख्ये एजेंडा है और पार्टी की मुख्य चिंता है।
गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुणे के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (सीपी) रवीन्द्र कमद ने बताया कि छानबीन के दौरान पुलिस को पेन ड्राईव, हार्ड डिस्क और कुछ अन्य कागजात मिले हैं जिन्हें फॉरेंसिक्स के लिए भेज दिया गया है।

75 प्रतिशत से ज्यादा नम्बर लाने वाले विद्यार्थियों को भी मिलेंगे लेपटॉप : मुख्यमंत्री श्री चौहान

75 प्रतिशत से ज्यादा नम्बर लाने वाले विद्यार्थियों को भी मिलेंगे लेपटॉप : मुख्यमंत्री श्री चौहान
TIMES OF CRIME @ www.tocnews.org
  • विद्यार्थी लक्ष्य तय कर रोडमेप बनायें, सफलता अवश्य मिलेगी हर जिले में खुलेगा कैरियर मार्गदर्शन केन्द्र 
  • मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के हर प्रश्न का दिया समाधानकारक जवाब
भोपाल : शुक्रवार, जून 8, 2018, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिये लेपटॉप दिये जायेंगे। मुख्यमंत्री आज यहां 'मुख्यमंत्री कैरियर काउंसलिंग पहल - हम छू लेंगे आसमाँ' के दूसरे चरण के काउंसिलिंग सत्र को संबोधित कर रहे थे।
स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, आदिम जाति कल्याण, तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभागों के संयुक्त तत्वावधान में 70 प्रतिशत से कम नंबर लाने वाले विदयार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन देने के लिए यह विशेष आयोजन किया गया। सभी जिलों में विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री के संदेश को दूरदर्शन और आकाशवाणी के लाइव प्रसारण के माध्यम से सुना और आकाशवाणी के फोन इन कार्यक्रम के माध्यम से कैरियर संबंधी सवाल भी पूछे। मुख्यमंत्री ने संवेदनशील अभिभावक के रूप में विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले में उत्कृष्ट विद्यालय में कैरियर काउंसलिंग केन्द्र प्रारंभ किया जायेगा। काउंसलिंग सत्र समाप्त होने के बाद भी किसी बच्चे को जरूरत हो, तो वह उन केन्द्रों में जाकर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कम अंकों से घबराने और निराश होने की जरूरत नहीं है। कैरियर के कई रास्ते खुले है। कौशल और संपन्न मानव संसाधन की हर क्षेत्र में जरूरत है। उन्होंने विद्यार्थियों का आव्हान किया कि वे अपने माता-पिता, शिक्षकों और मार्गदर्शकों का सम्मान करें। जो विषय पढ़ने में मन लगे, आनंद मिले, उसमें आगे बढें। जो कैरियर मन के करीब हो, उसे चुनें। उन्होंने कहा कि सबसे पहले लक्ष्य तय करें। फिर एक साफ-सुथरा रोडमेप बनायें और पूरी मेहनत से रोडमेप पर चलते रहें। सफलता अवश्य मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने गुरूदेव रविंद्रनाथ टैगोर, महात्मा गांधी, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, महाकवि कालिदास, तुलसीदास, स्वामी विवेकानंद, जॉर्ज वाशिंगटन जैसे महान व्यक्तियों का उदाहरण देते हुए बताया कि परीक्षा में कम नंबर आने के बावजूद उन्होने अपने जीवन में महान कार्य किए हैं। उनके कार्यों को दुनिया याद करती है। ये हस्तियाँ कई पीढि़यों के लिये के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
श्री चौहान ने कहा कि सफलता के लिए कुछ कर गुजरने की तड़प होना जरूरी है। उन्होने कहा कि 10वीं और 12वीं पास होने वाले बच्चों के लिए विषय चुनना और आगे बढ़ने के लिए कैरियर चुनना कठिन काम होता है। उन्हें अच्छे मार्गदर्शन की जरूरत होती है। इसलिये कैरियर मार्गदर्शन की व्यवस्था की गई है। हर जिले और ब्लाक स्तर पर कैरियर मार्गदर्शन उपलब्ध है। उन्होने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि कैरियर मार्गदर्शकों के पास जाएँ, उनसे चर्चा करें, उन्हें अपनी रूचि बताएं। साथ ही भविष्य के लिये मार्गदर्शन प्राप्त करें और फिर अपना रास्ता तय करें।
प्रतिभाशाली गरीब विद्यार्थियों की फीस भरेगी सरकार
श्री चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के अंतर्गत ऐसे सभी बच्चों की उच्च शिक्षा की फीस भरने का पूरी व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की गई है, जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसों की कमी और असुविधाओं को बाधा नहीं बनने देंगे। हर बच्चे के लिए आसमान खुला है। भगवान ने सब बच्चों को एक समान बुद्धि दी है। बच्चों को अपनी बुद्धि का सही समय पर बेहतर से बेहतर उपयोग करना सीखना है। हर विद्यार्थी को आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में आने वाले नंबर जरूरी हैं लेकिन सिर्फ नंबर ही सब कुछ नहीं है। अच्छा क्रिकेट खिलाड़ी भी कई बार शून्य पर आउट होता है। कोई किसी से कम नहीं। हर विदयार्थी अनोखा है। विद्यार्थी को जीतने के लिए आगे बढ़ना। हर विद्यार्थी मध्यप्रदेश का भविष्य है। उन्हें संभालने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। सरकार की मंशा है कि वे रोजगार मांगने वाले नहीं, रोजगार देने वाले बनें।
सेना में जाने के लिये मार्गदर्शन देने की होगी व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर के बच्चों के कैरियर संबंधी सवालों के फोन-इन कार्यक्रम के माध्यम से जवाब दिए। सेना में भर्ती होने और सेना में नौकरी करने के लिए उचित मार्गदर्शन मांगने से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि सेना में जाने के इच्छुक बच्चों की आवश्यक तैयारी और मार्गदर्शन के लिए जल्दी ही संस्थान की व्यवस्था की जाएगी। एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि आवश्यकतानुसार कृषि महाविद्यालय खोले जाएंगे। पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स में कैरियर बनाने से संबंधित सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पढ़ाई और खेल में समन्वय रखना जरूरी है। खेलों में उत्कृष्टता का प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विशेष सुविधाएं दी गई हैं। उन्हें सरकारी नौकरियों में भी अवसर दिए जा रहे हैं।
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष श्री सुधि रंजन मोहंती ने कैरियर काउंसलिंग पहल के संबंध में कहा कि मुख्यमंत्री की विशेष पहल पर इसकी शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि 70 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वालों की काउंसलिंग पहले चरण में 21 मई से 31 मई तक हो चुकी है। इसमें एक लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया और मार्गदर्शन प्राप्त किया। आठ जून से 15 जून तक काउंसलिंग का द्वितीय चरण आयोजित किया गया है। इसके लिए 1850 कैरियर मार्गदर्शक विशेष रूप से आमंत्रित किए गए हैं। इस मौके पर संबंधित विभागों के प्रमुख सचिव भी मौजूद थे।

रजनीकांत की नयी फिल्म काला ने पहले दिन की कमाई से ही तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

रजनीकांत की नयी फिल्म काला के लिए इमेज परिणाम
TIMES OF CRIME @ www.tocnews.org

रजनीकांत भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार कहे जाते हैं और उनकी फिल्मों का उनके करोड़ों फैंस बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. रजनीकांत की नयी फिल्म काला आज विश्वभर में रिलीज हो चुकी हैं और इसको काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिल रहा हैं. दर्शकों को फिल्म की कहानी और रजनीकांत की स्टाइल खूब पसंद आ रही हैं.

रजनीकांत की हर फिल्म की तरह काला ने भी धमाकेदार ओपनिंग ली हैं और अपने पहले दिन के बाॅक्स आॅफिस कलेक्शन से कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म का ज्यादातर कलेक्शन तमिलनाडु और विदेशों से हुआ हैं जो कि बोलीवुड की फिल्मों से भी ज्यादा हैं.
काला फिल्म ने पहले दिन में पूरे विश्वभर से 65 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई की हैं जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं. आज गुरुवार होने के कारण फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट है नहीं तो इसकी कमाई 80 करोड़ के पार जा सकती थी.

काला फिल्म के बाॅक्स आॅफिस में अगले तीन दिनों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली हैं और ऐसा माना जा रहा हैं कि फिल्म अपने पहले रविवार तक 250 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेंगी.

संघ कार्यक्रम से जुड़ी प्रणब की फ़र्ज़ी तस्वीरें वायरल, शर्मिष्ठा ने कहा- जिसका डर था, वही हुआ

संघ कार्यक्रम से जुड़ी प्रणब की फ़र्ज़ी तस्वीरें वायरल, शर्मिष्ठा ने कहा- जिसका डर था, वही हुआ के लिए इमेज परिणाम
संघ कार्यक्रम से जुड़ी प्रणब की फ़र्ज़ी तस्वीरें वायरल, शर्मिष्ठा ने कहा- जिसका डर था, वही हुआ
TIMES OF CRIME @ www.tocnews.org
संघ के कार्यक्रम में शामिल पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तस्वीरें जिसमें वह सीधे खड़े थे (बाएं), लेकिन तस्वीर से छेड़छाड़ कर ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल की गईं जिसमें वह संघ कार्यकर्ताओं की शैली में सीने से हाथ लगाए हुए हैं. 

नागपुर स्थित संघ मुख्यालय के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के शामिल होने के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुईं फ़र्ज़ी तस्वीरें. संघ ने फ़र्ज़ी तस्वीरों से किनारा किया.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुत्री एवं कांग्रेस नेता शमिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि जिस बात का उन्हें डर था और अपने पिता को जिस बारे में उन्होंने आगाह किया था, वही हुआ.
गुरुवार रात उन्होंने आरोप लगाया कि जिसका डर था, भाजपा/आरएसएस के ‘डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट’ ने वही किया.
शर्मिष्ठा ने सात जून को आरएसएस के कार्यक्रम से जुड़ी मुखर्जी के तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करके सोशल मीडिया में शेयर किए जाने पर कहा, ‘देखिए, मुझे इसी का डर था और इसके बारे में मैंने अपने पिता को आगाह किया था. कुछ घंटे भी नहीं बीते कि भाजपा एवं आरएसएस का डर्टी ट्रिक्स विभाग अपने काम में जुट गया.’

नागपुर में संघ मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी. (फोटो: रॉयटर्स)
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर छेड़छाड़ की गई तस्वीरों में ऐसा नज़र आ रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति संघ नेताओं और कार्यकर्ताओं की तरह अभिवादन कर रहे हैं.
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने उनके आरएसएस के कार्यक्रम में जाने का विरोध किया था और छह जून को ट्विटर पर अपने पोस्ट के ज़रिये उन्होंने अपनी नाखुशी भी ज़ाहिर की थी.

बहरहाल संघ ने फ़र्ज़ी तस्वीरों से किनारा करते हुए कहा है, ‘कुछ विभाजनकारी राजनीतिक ताक़ते पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की छेड़छाड़ की गईं तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं. ये कुंठित ताक़तें आरएसएस को बदनाम करने के लिए इस तरह के गंदी चालें चल रही हैं.’
मालूम हो कि प्रणब मुखर्जी के नागपुर स्थित संघ मुख्यालय में भाषण देने के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर कार्यक्रम की छेड़छाड़ की तस्वीरें वायरल हो गईं. छेड़छाड़ की गई एक तस्वीर में प्रणब संघ कार्यकर्ताओं की शैली में सीने पर एक हाथ रखे हुए नज़र आ रहे हैं, जबकि वह सीधे खड़े हुए थे, उन्होंने हाथ ऊपर उठाया ही नहीं था.

फर्जी नियुक्ति पत्र देकर नौकरी का झांसा देने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को जेल भेजा

फर्जी नियुक्ति पत्र के मामले में पांच आरोपित भेजे गए जेल
फर्जी नियुक्ति पत्र देकर नौकरी का झांसा देने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को जेल भेजा 
TIMES OF CRIME @ www.tocnews.org
हमीरपुर : फर्जी नियुक्ति पत्र देकर नौकरी का झांसा देने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को जेल भेजा है। चार जून को फर्जी नियुक्ति पत्र देने का मामले का भंडाफोड़ हुआ था। जिसमें सदर एसडीएम राहुल यादव ने फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लोगों से ठगी करने वाले सरगना प्रदीप सोनकर निवासी गौरादेवी को पकड़वा कोतवाली पुलिस के हवाले किया था।
जिसके बाद कोतवाली पुलिस सरगना से पूछताछ कर अन्य आरोपियों तक भी पहुंच गई। मंगलवार को पुलिस ने ठगी के शिकार लोगों की शिकायत पर सरगना व उसके भाई दिलीप के साथ किशोर न्याय बोर्ड के कर्मचारियों व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। वहीं बाद में पुलिस ने एक एक कर आरोपितों को दबोच कर पूछताछ की। पकड़े गए पांच आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के बाद शुक्रवार को उन्हें जेल भेजा है।
जेल भेजे गए आरोपितों में सरगना प्रदीप सोनकर, किशोर न्याय बोर्ड का कंप्यूटर आपरेटर शानू उर्फ वसीम निवासी सूफीगंज, लिपिक रमेश प्रसाद निवासी गौरा देवी, चतुर्थ श्रेणी कर्मी अनिल कुमार निवासी रमेड़ी मांझखोर व सुभाष बाजार निवासी एक निजी दुकान का कंप्यूटर आपरेटर रोहन निषाद पुत्र रमेश शामिल हैं। कोतवाल शैल कुमार ¨सह ने बताया कि मामले में और भी कुछ नाम आए हैं। जिनके खिलाफ जांच कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी कर साक्ष्य जुटाने के बाद अन्य आरोपितों को भी जेल भेजा जाएगा।

पाकिस्तान : चुनाव से पहले इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की किताब लीक, मचा बवाल

अध्यक्ष इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की किताब के लिए इमेज परिणाम
पाकिस्तान : चुनाव से पहले इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की किताब लीक, मचा बवाल
TIMES OF CRIME @ www.tocnews.org
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की किताब के कुछ अंश किताब लीक हो गए हैं जिन्हें लेकर बवाल खड़ा हो गया है।
रेहम की किताब के जो अंश लीक हुए हैं उसमें इमरान खान के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जिसके बाद पाकिस्तान में बवाल मच गया है। पार्टी के कुछ नेताओं ने ट्विटर के जरिए रेहम पर इमरान को बदनाम करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि रेहम आगामी चुनाव से पहले इमरान की चरित्र खराब करना चाहती हैं। ये सब उनको बदनाम करने के एजेंडे के तहत किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि ये किताब इमरान खान की शादी के आस-पास लिखी गई है। पाकिस्तान के मशहूर संगीतकार और पीटीआई के सदस्य सलमान अहमद ने आरोप लगाया कि रेहम ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) पार्टी की तरफ से अपने पूर्व पति को बदनाम करने के लिए करीब 90 लाख रुपए लिए हैं।
उन्होंने बताया कि एक करीबी सूत्र ने मुझे सूचित किया है कि किताब को लिखने के लिए PML-N की तरफ से रहम को 89 लाख रुपए दिए गए हैं। उनका कहना है कि मेरे पास इस बात के सबूत हैं, उनके पास वो ई-मेल हैं जिसमें ये सब बता हुई है। 
हालांकि रेहम ने अपने ऊपर लगे भी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में रेहम ने कहा कि उन्होंने कभी भी मरियम से मुलाकात नहीं की। शाहबाज से पैसे लेने केजो आरोप उनके ऊपर लगाए जा रहे हैं वो गलत हैं।

एनपीए को पारदर्शी तरीके से निपटाने के लिए तंत्र होगा विकसित: पीयूष गोयल

पीयूष गोयल के लिए इमेज परिणाम
एनपीए को पारदर्शी तरीके से निपटाने के लिए तंत्र होगा विकसित: पीयूष गोयल
TIMES OF CRIME @ www.tocnews.org

नई दिल्ली: वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने बैंको की बढ़ रही एनपीए (बैंक का घाटा) और सिस्टम की दिक्कत को सुलझाने के लिए शुक्रवार को 11 सरकारी बैंक प्रमुखों से मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात के दौरान गोयल ने सभी बैंक प्रमुखों से ताज़ा हालात को लेकर चर्चा भी की।

पीयूष गोयल ने इस बारे में ज़्यादा जानकारी देते हुए कहा कि एसबीआई द्वारा सालों के अनुभव के आधार पर एक प्रजेंटेशन दिया गया और मुझे यह महसूस हुआ कि बैंकर अब चाहते हैं कि दबाव वाले खातों या एनपीए के तेजी से पारदर्शी तरीके से निपटारे के लिए कोई तंत्र विकसित किया जाए।
पीयूष गोयल ने कहा, 'एसबीआई ने एक प्रेज़ेंटेशन दिया जिसमें बताया गया कि सभी बैंक दबाव वाले कर्ज खातों के त्वरित समाधान के लिए एक पारदर्शी प्रणाली स्थापित करना चाहते हैं।'
वित्त मंत्री ने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास सालों से कर्ज संबंधी फैसलों के तेजी से निपटारे के लिए एक ठोस और पारदर्शी प्रक्रिया मौजूद है।
वित्त मंत्री ने आगे कहा, 'एक समिति बनाई जाएगी जो फंसे कर्ज़ खातों के तेजी से समाधान के लिए एक संपत्ति पुनर्गठन कंपनी बनाने का सुझाव पर विचार करेगी। इस समिति में रिटायर जज, विजिलेंस अफसर, रेगुलेटर्स और कुछ बाहरी विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा।'

गुरुवार, 7 जून 2018

प्रणव मुखर्जी ने सिखाई देशभक्ति, कहा- राष्ट्रवाद किसी धर्म या भाषा में नहीं बंटा

आरएसएस मुख्यालय में प्रणब मुखर्जी
प्रणव मुखर्जी ने सिखाई देशभक्ति, कहा- राष्ट्रवाद किसी धर्म या भाषा में नहीं बंटा
TIMES OF CRIME @ www.tocnews.org
नागपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने अपने बहुप्रतिक्षित भाषण में राष्ट्रवाद पर एक लंबा आख्यान दिया। प्रणव मुखर्जी ने अपने संबोधन की शुरुआत में ही स्पष्ट कर दिया कि वह नेशन (देश), नैशनलिज्म (राष्ट्रवाद) और पैट्रियॉटिज्म (देशभक्ति) पर बात करने आए हैं। प्रणव मुखर्जी ने कहा कि राष्ट्रवाद किसी धर्म या भाषा में नहीं बंटा है। पूर्व राष्ट्रपति अपने भाषण में भारतीय राज्य को प्राचीन महाजनपदों, मौर्य, गुप्त, मुगल और ब्रिटिश शासन से होते हुए आजाद भारत तक लेकर आए। मुखर्जी ने अपने भाषण में तिलक, टैगोर, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू समेत अन्य विद्वानों को कोट करते हुए राष्ट्रवाद और देश पर अपनी राय रखी। 
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने सहिष्णुता, एकता तथा विविधता को भारत की सबसे बड़ी पहचान बताते हुए आज कहा कि हमें ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है जहां लोगों के भीतर डर नहीं हों और सब एकजुट होकर देश की तरक्की के लिए काम करें. मुखर्जी ने महाराष्ट्र के नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) मुख्यालय में संघ शिक्षा वर्ग के वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे संविधान ने सभी को समान अधिकार दिए हैं और हमारी प्राचीन तथा गौरवशाली संस्कृति ने भी हमें एक सूत्र में बंधे रहने की शिक्षा दी है.
महात्मा गांधी ने अहिंसा को सबसे बड़ा हथियार बनाया और कहा कि था कि राष्ट्रवाद आक्रामक नहीं होना चाहिए. आधुनिक भारत के निर्माता पंडित नेहरू ने भी सबको मिलकर साथ रहने और आगे बढ़ने की शिक्षा दी है. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के राष्ट्रवाद में वैश्विकता की भावना है. हमने दुनिया को वसुधैव कुटुम्बकम का मंत्र दिया है. हमारे राष्ट्रवाद में पूरी दुनिया के सुख की कामना की गयी है. भारत हमेशा एक खुली सोच का समाज रहा है और इसका प्रमाण हमारे धर्मग्रंथ और हमारी संस्कृति में है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि 5000 साल से कोई हमारी एकता को नहीं तोड़ पाया.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि देश में लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है लेकिन बातचीत से हर समस्या का समाधान किया जा सकता है. मुखर्जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ शिक्षा वर्ग के वार्षिक दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत दुनिया में तेजी से उभरता अर्थ व्यवस्था है और देश को सम्पन्न बनाने में सभी लोगों का योगदान है. इसके बावजूद आज लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है और हर दिन हिंसा की खबरें आ रही है.
विचारों की समानता के लिए संवाद को जरुरी बताते हुए उन्होंने कहा कि विविधताओं के बावजूद संविधान एक है. राष्ट्रवाद जाति, धर्म और भाषा से उफउुपर है और भारत एक धर्म या भाषा का देश नहीं है. देश में 122 से अधिक भाषाएं बोली जाती है. राष्ट्रवाद किसी बंधन में नहीं बंधा है और हर धर्म को मिलाकर राष्ट्र बना है. हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी से मिलकर देश बनता है.
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि भारत पूरी दुनिया को एक परिवार मानता है और वह पूरे विश्व में सुख-शांति चाहता है. सहिष्णुता देश की शक्ति है और हम विविधता का सम्मान करते हैं. राष्ट्रवाद किसी भी देश की पहचान होती है और राष्ट्र के लिए समर्पण ही देशभक्ति है. मुखर्जी ने कहा कि भारत 1800 साल तक शिक्षा का केन्द्र रहा और यहां की विश्वविद्यालय परम्परा काफी प्राचीन है. विदेशी शासन के बावजूद संस्कृत सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि भारत में राष्ट्र की परिभाषा यूरोप से अलग है.
इससे पूर्व संघ प्रमुख चालक मोहन भागवत ने कहा कि मुखर्जी के इस कार्यक्रम में भाग लेने को लेकर चर्चा नहीं की जानी चाहिये . उन्होंने कहा कि संघ बड़े कार्यक्रमों के लिए विशिष्ट लोगों को आमंत्रित करता है और जो लाेग सहमति देते हैं विह आते है. उन्होंने कहा कि देश में मतभिन्नता के बावजूद सभी लोग एक हैं . इस देश में जन्मा हर व्यक्ति भारतीय है और संगठित समाज ही देश बदल सकता है.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को ‘भारत मां का सच्चा सपूत’ बताया है. आरएसएस के संघ शिक्षा वर्ग (तृतीय वर्ष ) के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में हिस्सा लेने से पहले मुखर्जी ने गुरुवार को आरएसएस मुख्यालय पर रखी आगन्तुक पुस्तिका में लिखा “आज मैं यहां भारत माता के एक महान सपूत के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करने और श्रद्धांजलि देने आया हूं.”
मुखर्जी के आरएसएस मुख्यालय के दौरे को लेकर घमासन मचा हुआ है. पूर्व राष्ट्रपति ने कई मौकों पर आएसएस की आलोचना भी की है. उनके आरएसएस के कार्यक्रम में शिरकत करने को बहुत अप्रत्याशित माना जा रहा है. कांग्रेस के कई नेताओं ने मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने पर नाराजगी जतायी है. पूर्व राष्ट्रपति की पुत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी अपने पिता के आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने के फैसले को अनुचित ठहराया है . उन्होंने कहा है कि संघ मुख्यालय में उनका संबोधन भुला दिया जायेगा किंतु इससे जुड़ीं तस्वीरें हमेशा बनी रहेंगी.

वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर पर आतंकी हमले की आशंका, सुरक्षा जांच की गई

संबंधित इमेज
TIMES OF CRIME @ www.tocnews.org
वाराणसी- उत्तर प्रदेश में आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर वाराणसी के विश्व प्रसिद्घ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सहित तमाम प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के अलावा रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा निगरानी बढ़ाते हुए आज विशेष जांच पड़ताल की गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रमुख स्थानों पर तैनात पुलिस कर्मियों ने विशेष सतर्कता बरतते हुए जांच पड़ताल की, लेकिन कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली।उन्होंने बताया कि शहर के गोदौलिया, चौक, दालमंडी जैसे भीड़भाड़ वाले प्रमुख क्षेत्रों में तैनात पुलिस के जवानों को विशेष तौर पर सतर्क रहने के आदेश दिये गए हैं।
उन्होंने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किये गए हैं। ऐहतियात के तौर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सहित तमाम संवेदनशील स्थानों के आसपास पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर सहित तमाम प्रमुख धार्मिक स्थलों एवं स्टेशनों के आसपास सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले ज्यादातर रेहड़ी पटरी वालों को हटा दिया गया है, जबकि दुकानदारों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
उन लोगों से किसी संदिग्ध वस्तु एवं व्यक्ति के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की गुजारिश की गई है। उन्होंने बताया कि मंदिरों एवं स्टेशनों के अलावा महात्मा बुद्घ की तपोभूमि सारनाथ, ऐतिहासिक दशाश्वमेध घाट, असि घाट, मानमंदिर घाट सहित तमाम स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा निगरानी की जा रही है।
गौरतलब है कि वाराणसी एवं मथुरा सहित उत्तर प्रदेश के कई धार्मिक स्थलों एवं रेलवे स्टेशनों पर आतंकी हमले संबंधी खुफिया जानकारी मिलने के बाद प्रदेश सरकार ने 'अलर्ट' जारी किया

सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भारत की अंडर-19 टीम में शामिल

सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के लिए इमेज परिणाम
Sachin Tendulkars Son Arjun Tendulkars
TIMES OF CRIME @ www.tocnews.org
नयी दिल्ली : भारतीय टीम के खिलाड़ियों की सूची में अब फिर ‘ तेंदुलकर ' उपनाम शामिल हो जायेगा क्योंकि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को श्रीलंका के खिलाफ चार दिवसीय दो मुकाबलों के लिये अंडर -19 टीम में शामिल किया गया है.
अठारह वर्षीय अर्जुन बायें हाथ का तेज गेंदबाज है और निचले मध्यक्रम में उपयोगी बल्लेबाज भी है. उसकी लंबाई छह फीट एक इंच है. बेंगलुरु में गुरुवार को भारत अंडर -19 की दो टीमें घोषित की गयी जिनकी अगुवाई अनुज रावत और आर्यन जुयाल करेंगे.
यह चयन बैठक दिलचस्प बन गयी क्योंकि आशीष कपूर , ज्ञानेंद्र पांडे और राकेश पारिख की तीन सदस्यीय चयन समिति ने जूनियर तेंदुलकर को लंबे प्रारूप के लिये चुना. अर्जुन के कूच बेहार ट्राफी (राष्ट्रीय अंडर -19) के पांच मैचों में 18 विकेट हैं और वह सत्र में विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में 43 वें स्थान पर हैं. उसने मध्य प्रदेश के खिलाफ पांच विकेट (95 रन देकर पांच विकेट) चटकाये थे.
दिलचस्प बात है कि हिमाचल प्रदेश के आयुष जामवाल (50 विकेट) को किसी भी टीम में जगह नहीं दी गयी है क्योंकि अब उनकी उम्र अधिक हो गयी है. बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा , बीसीसीआई और कोच राहुल द्रविड़ के स्पष्ट दिशानिर्देश हैं कि जो खिलाड़ी इस साल 19 साल की उम्र को पार कर जायेंगे उन्हें टीम में नहीं चुना जाना चाहिए , भले ही उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया हो.
राहुल के अनुसार इन खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी मैच खेलने दीजिये. इसलिये काफी लड़के जो अर्जुन से आगे थे , वे डिस्क्वालीफाई हो गये. हालांकि दिल्ली का बायें हाथ का स्पिनर हर्ष त्यागी (49 विकेट) दोनों टीमों में शामिल है. जब चयन समिति के करीबी सूत्र से पूछा गया कि अर्जुन विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 43 वें नंबर पर होने के बावजूद कैसे चुने जा सके तो उन्होंने कहा , अगर आप सूची को देखो तो अर्जुन असली तेज गेंदबाज है जिन्होंने 15 से ज्यादा विकेट चटकाये हैं.
वहीं उनसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले ज्यादातर गेंदबाज स्पिनर हैं जिनमें से अजय देव गौड़ (33 विकेट) ही ऐसे गेंदबाज हैं जो असल में ऑलराउंडर हैं. वह भी मध्यम गति का गेंदबाज है जबकि अर्जुन तेज गेंदबाज हैं. डब्ल्यू वी रमन का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है और वह इस टीम के कोच रहेंगे क्योंकि द्रविड़ भारत ए टीम के साथ इंग्लैंड में होंगे.

आरक्षक की नियुक्त समाप्त, जांच के बाद पुलिस अधीक्षक ने एफआईआर के निर्देश दिए

anuppur farji st ani news india
फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने नियुक्त आदेश निरस्त करते हुए कोतवाली अनूपपुर में एफआईआर के निर्देश दिए
TIMES OF CRIME @ www.tocnews.org
अनूपपुर : राम मनोहर सिंह : 9584933114 
  • नव नियुक्त आरक्षक की नियुक्त समाप्त मामले में अब जांच के बाद एफआईआर के निर्देश 
  • विद्यालयीन समय से अब तक के दस्तावेजो में जाति भील, शपथ पत्र में कबूला एससी

अनूपपुर:- अनूपपुर में हुए नव नियुक्त आरक्षक के फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में जहां पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने ५ जून को नियुक्त आदेश निरस्त करते हुए कोतवाली अनूपपुर में एफआईआर के निर्देश दिए गए। जहां इस पूरे मामले में सेवा से पृथक हुए आरक्षक राहुल जाट राहुल जाट पिता भागचंद्र जाट संजय नगर कॉलोनी निवासी सनावद जिला खरगौन से संपर्क उसके जाति के संबंध में पूछा गया।

जिस पर उसने अपनी प्राथमिक शिक्षा से ही विद्यालय के हर दस्तावेजो में अपनी जाति भील होने तथा विद्यालय के माध्यम से छात्रवृत्ति के समय बनाए जाने वाले अस्थाई जाति प्रमाण पत्र पर भी अनुसूचित जनजाति दर्ज होना बताया। इतना ही नही उसके अस्थाई जाति प्रमाण-पत्र के आधार पर उसका स्थाई जाति प्रमाण पत्र वर्ष २०११ में बना था, जहां तब वह नाबालिग था तथा जाति तथा उससे मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी का ज्ञान नही था।

एससी के नही थे कोई प्रमाण

जब राहुल जाट से अपने परिवार के किसी भी व्यक्ति से इस संबंध में राय लेने की बात पूछी गई तो उसने बताया कि मेरे पूरे परिवार में मै पहला सदस्य हॅू जो अपने परिवार में सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा हॅू। ऐसी स्थिति में मुझे इस संबंध में किसी ने राय नही दी। वहीं जब वर्ष २०१७ में आरक्षक (चालक) पद पर नियुक्त निकली जिसमें एसटी व एससी दोनो ही पदो की भर्ती थी, लेकिन मेरे पास जाति के आधार पर सभी दस्तावेज़ों में जाति भील (अनुसूचिज जनजाति) के थे तथा मेरे पास एससी होने का कोई भी प्रमाण व दस्तावेज ही नही थे। जहां अपने आवेदन के समय एसटी से आवेदन किया गया।

एसपी के पास स्वयं पहुंच बताई थी जाति

राहुल जाट ने बताया कि चूंकि मेरे पास मेरी प्राथमिक पढाई से  जहां सभी दस्तावेजो में मेरी जाति भील लिखी हुई है। जिसके बाद से सभी दस्तावेज अनुसूचित जनजाति के बनते चलाए आए। वहीं मेरे नाबालिग होने तथा मेरे माता पिता व परिवार के लोगो की अज्ञानता के कारण मेरे किसी भी दस्तावेज में एससी दर्ज नही हुआ। वहीं जब मुझे एसटी व एससी दोनो कोटे से भर्ती निकली तो मेरे पास अपने दस्तावेजो के हिसाब से मुझे मजबूरन एसटी में आवेदन करना पड़ा। और मेरी नियुक्त के बाद मैने पुलिस अधीक्षक को स्वयं आकर अपनी जाति बताई तथा शपथ पत्र दिया।

एसपी ने जांच के बाद ही कार्यवाही के दिए निर्देश

जहां ५ जून को पुलिस अधीक्षक ने एसटी कोटे से हुई भर्ती तथा  नियुक्त हुए आरक्षक ने अपनी नियुक्ति के दूसरे दिन शपथ पत्र देकर जहां अपनी जाति एससी बताई जिस आधार पर पुलिस अधीक्षक ने नव नियुक्त आरक्षक की नियुक्त समाप्त कर कोतवाली में एफआईआर के निर्देश दिए गए। वहीं पूरे मामले में जब प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के लोगो ने पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के पास पहुंच आरक्षक के सभी दस्तावेज में उसकी जाति भील होना तथा स्वयं को सिर्फ एससी होने के शपथ पत्र पर बिना जांच किए जाने पर चर्चा की गई, जिस पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने तत्काल ही राहुल जाटव के खिलाफ होने वाले एफआईआर को रोक पहले पूरे मामले में जांच किए जाने की बात कही गई।

दो स्थानों पर चोरो ने चटकाए ताले, परिवार जन बाड़े में सोते रहे इधर चोर ले उड़े नगदी जेवर और साड़िया

दो स्थानों पर चोरो ने चटकाए ताले, परिवार जन बाड़े में सोते रहे इधर चोर ले उड़े नगदी जेवर और साड़िया
TIMES OF CRIME @ www.tocnews.org
बिल्लोद (विकास जैन की रिपोर्ट)
नाहरगढ़ थाना अंतर्गत गांव बिल्लोद में बुधवार- गुरुवार की मध्य रात्री में चोरो ने दो जगह अपने हाथ साफ किए जिसमे चोरो ने बड़ी होशियारी दिखाई इन चोरो को इतना भी पता था की मकान में नगदी जेवर किन किन स्थानों पर पड़े हे क्योकि चोरो ने सीधे उन्ही कमरो के ताले तोड़े जहा नगदी जेवर रखे थे ।
गांव बिल्लोद में संतोष पिता मोहनलाल पाटीदार के यहाँ रात्रि 1 बजे से 5 बजे के मध्य चोर घर की खिड़की को तोड़कर रसोई में होते हुए घर में घुसे ये चोर इतने शातिर थे की इनको यह तक पता था की इस परिवार का सामान कहा रखा था चोरो ने यहाँ पर पेटी का ताला तोड़ने की कोशिस की पर ताला नही टुटा तो चोरो ने सीधे पेटी के नकुचे तोड़े व पेटी में रखे 15 हजार नगद,सोने के जेवर चाँदी के जेवर व  कपड़े,कम्बल,12 साड़िया,पेंट शर्ट,कीमत लगभग 50 हजार ले उड़े पूरा परिवार गर्मी अधिक होने के कारण सभी घर के बाहर बाड़े में ही सो रहे थे ।
BILLLLOD CHOR TOC NEWS 01
ठीक इसी प्रकार बिल्लोद-नापाखेडा मार्ग पर स्थित मुकेश पिता नानुराम मालवीय के घर पर भी इन चोरो ने हाथ साफ किए मुकेश का कहना था की में दिन भर काम कर रहा था जिससे मेरे हाथ पांव दर्द कर रहे थे तो में 12 बजे तक तो जग रहा था और मोबाइल चला रहा था पर अचानक मुझे नींद लग गई में और मेरे पत्नी बच्चे कमरो में गर्मी अधिक लगने के कारण घर में ही पीछे बाड़े में सो रहे थे चोर रोड़ की तरफ से ही मेरे घर के कमरे का नकुचा तोड़कर अंदर घुसे और रूम के अंदर की तरफ से सांखल लगा दी और मेरे घर से 2 हजार नगदी सोने के मोती की मोहनमाला, बच्चो के चाँदी के कड़े पायजब, मेरी पत्नी के पायजब,कन्दोरा और बच्चों का गुल्लक सभी कमरे के अंदर अलमारी में रखे थे लेकिन रात्रि को चोर ले उड़े । 
दोनों परिवारो की महिलाए बिलख-बिलख कर रो रही थी पर चोरो के क्या उनको तो सीधा माल जो हाथ लगता हे चोर इतने शातिर थे की दोनों के घरो में अंदर से शांखल लगाकर चोरी की ताकि कोई उठ भी जाए तो अंदर नही आ सके ।
चोरो के हौसले बुलन्द थे उनको किसी का भी भय नही था क्योकि मुकेश नानुराम का मकान नपखेड़ा बिल्लोद मार्ग बस स्टेण्ड पर ही हे और इस मार्ग पर दिन रात वाहन चलते हे फिर भी सड़क किनारे घर का ताला तोड़कर घुस गए । 
दोनों परिवारो ने नाहरगढ़ थाणे पर रिपोर्ट दर्ज करवाई पुलिस प्रशासन ने मौका मुआयना कर धारा 457,380 में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया ।

शरद यादव को सुप्रीम कोर्ट से झटका, सभी भत्तों पर लगा दी गई रोक

शरद यादव को सुप्रीम कोर्ट के लिए इमेज परिणाम
शरद यादव को सुप्रीम कोर्ट से झटका, सभी भत्तों पर लगा दी गई रोक
TIMES OF CRIME @ www.tocnews.org
नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश में संशोधन करते हुए जदयू के बागी नेता और राज्यसभा सदस्य शरद यादव के वेतन-भत्तों पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने हालांकि शरद यादव को उन्हें मिले सरकारी बंगले को अपने पास रखने की अनुमति दी है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट को निर्देश दिए कि वह 12 जुलाई तक शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता अयोग्य मामले में जल्द से जल्द सुनवाई कर मामले का निपटारा करे।

जेडीयू के राज्यसभा सांसद रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने शरद यादव के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिक दायर की थी। जेडीयू सांसद सिंह ने हाईकोर्ट में दोनों को अयोग्य करार देने का अनुरोध करते हुए कहा था कि उन्होंने पार्टी के निर्देश का उल्लंघन करते हुए पटना में विपक्षी दलों की सभा में शिरकत की थी।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल जुलाई में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी और कांग्रेस के साथ गठबंधन तोड़ दिया था और भाजपा से हाथ मिला लिया था। वहीं शरद यादव विपक्ष के साथ मिल गए थे।

निर्णय अधूरा: 50 यूनिट तक बिजली माफ् किये जायें; घरेलू, व्यावसायिक आदि सभी कनेक्शनों को आधे दाम में दी जानी चाहिए बिजली : आलोक अग्रवाल

निर्णय अधूरा: 50 यूनिट तक बिजली माफ् किये जायें; घरेलू, व्यावसायिक आदि सभी कनेक्शनों को आधे दाम में दी जानी चाहिए बिजली : आलोक अग्रवाल
TIMES OF CRIME @ www.tocnews.org

आप के प्रदेश संयोजक ने मप्र सरकार के कैबिनेट निर्णय को बताया आम आदमी पार्टी की जीत*
भोपाल. आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक और राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक अग्रवाल ने मंगलवार को मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट के बिजली बिल माफ करने व 200 रुपए महीने पर बिजली देने के निर्णय को आम आदमी पार्टी की जीत करार दिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पिछले 3 सालों से बिजली मुद्दे पर संघर्षरत रही है। बीते साल मार्च में इस मामले पर बड़ा आंदोलन किया गया और 27 मार्च को भोपाल कार्यकर्ताओं पर डंडे चलाये गये। नवम्बर में उन्हें 17 दिन जेल में रखा गया। 
इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने बढ़े हुए बिजली बिलों के खिलाफ लगातार खुलासे किए और 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के बिजली घोटाले सामने लाई है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने हाल ही में 6 दिवसीय अनशन किया था, उसकी प्रमुख मांग भी बिजली बिलों को आधा करना और बकाया बिल माफ् करना थी।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार ने जुलाई माह से गरीबों को 200 रुपए महीने पर बिजली देने और मजदूरों ,गरीबों के बकाया बिल माफ करने का निर्णय लिया है। इसके तहत मुख्यमंत्री जनकल्याण समृद्धि  योजना में पंजीयन करने वाले मजदूरों-गरीबों के बिल माफ होंगे।
हालिया कैबिनेट फैसलों पर टिप्पणी करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि हालांकि कैबिनेट के यह निर्णय अधूरे हैं। सरकार को चाहिए कि 50 यूनिट तक बिजली के बिलों को शून्य किया जाए, यानी सभी के लिए 50 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाए। इसके अलावा सिर्फ समृद्धि योजना से जुड़े गरीबों के लिए नहीं बल्कि सभी तरह के घरेलू, औद्योगिक, व्यावसायिक व कृषि आदि सभी बिजली कनेक्शनों को तत्काल प्रभाव से आधे दामों में बिजली उपलब्ध कराई जाए और गरीबों के साथ किसानों के बकाया बिजली बिलों को भी माफ किया जाए। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार मध्य प्रदेश से एक तिहाई दाम में बिजली दे रही है।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बिजली का उत्पादन 18000 मेगावॉट से ज्यादा है, जबकि हमारी औसत मांग 8000 मेगावॉट है और पीक मांग 11,500 मेगावाट है। अतः हम आसानी से बिजली के दामों को कम कर सकते हैं। इन दामों को आधा कर हम राज्य के विकास को गति दे सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मांग करती है सरकार को चाहिए कि 50 यूनिट तक बिजली के बिलों को शून्य किया जाए, यानी सभी के लिए 50 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाए। इसके अलावा सिर्फ समृद्धि योजना से जुड़े गरीबों के लिए नहीं बल्कि सभी तरह के घरेलू, औद्योगिक, व्यावसायिक व कृषि आदि सभी बिजली कनेक्शनों को तत्काल प्रभाव से आधे दामों में बिजली उपलब्ध कराई जाए और गरीबों के साथ किसानों के बकाया बिजली बिलों को भी माफ किया जाए। आम आदमी पार्टी इस विषय में विस्तृत ब्लू प्रिंट तैयार तैयार कर चुकी है और सरकार बनने की स्तिथि में इसे लागू करेगी।

गुलाब जल से पाएं चेहरे पर निखार, गुलाब जल है आपकी आंखों के लिए वरदान

गुलाब जल है आपकी आंखों के लिए वरदान के लिए इमेज परिणाम
गुलाब जल से पाएं चेहरे पर निखार, गुलाब जल है आपकी आंखों के लिए वरदान
TIMES OF CRIME @ www.tocnews.org
गुलाब जल तो एेसी चीज है जिसे आप हर किसी के ब्यूटी प्राॅडक्टस में पाएगें। सौन्दर्य निखारने के लिए सदियों से गुलाब का इस्तेमाल हो रहा है। गुलाब जल लगातार लगाने से त्वचा संबंधी कई तरह की समस्याएं खत्म हो जाती हैं और आपका चेहरा गुलाब-सा खिल उठता है। पुरुष इसे आफ्टर शेव के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं। गुलाब के फूलों का रस चेहरे पर मलने से चेहरे पर ठंडी-ठंडी ताजगी बनी रहती है।
1. झुर्रियां दूर करें
झुर्रियां मिटाने  के लिए गुलाबजल से बेहतर कुछ भी नहीं है। इसलिए यह टोनर के रुप में प्रयोग किया जाता है। रोजाना रात को सोते समय गुलाबजल को अपने चेहरे पर लगाएं। कुछ दिनों तक इसका प्रयोग करने से त्वचा टाइट होने लग जाती है।
2. धूप के कालेपन से बचाव
यदि आप कहीं तेज धूप में निकल रही हों तो त्वचा पर गुलाब जल छिड़कने से धूप का असर नहीं पड़ता। लंबे समय तक तेज धूप में रहने की वजह से त्वचा में कालापन आने लगता है। रोज सुबह चेहरा धोने के बाद एक चम्मच गुलाब जल में नींबू की कुछ बूंदें मिला कर हल्के हाथों से लगाएं और फिर चेहरा धो लें। इससे त्वचा का कालापन कम हो जाएगा।
3. त्वचा मुलायम
कुछ भीगे हुए बादाम पीस कर इसमें थोड़ा शहद तथा थोड़ी मात्रा में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को कुछ देर के लिए अपने चेहरे पर लगाएं। इस पैक से रूखी त्वचा भी मुलायम बन जाती है।
4. गुलाब जल, ग्लिसरीन और नींबू का रस
एक शीशी में ग्लिसरीन, नींबू का रस और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिला लें। रात को सोने से पहले दो बूंद चेहरे पर मलें। कुछ ही दिनों में चेहरे पर गुलाबों सा निखार आ जाएगा।
5.पोर्स बंद करें
गुलाब के फूलों का रस चेहरे पर मलने से चेहरे पर ठंडी-ठंडी ताजगी बनी रहती है। इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे के खुले पोर्स भी धीरे-धीरे बंद हो जाते है। क्योंकि इसका त्वचा पर कोई नुक्सान नहीं है।
6.आंखों के लिए वरदान
कंप्यूटर पर काम करने से हमारी आंखे थक सी जाती हैं। अनेक बार आंखों में दर्द या जलन की समस्या होने लगती है। एेसे में आंखों में एक या दो बून्द गुलाबजल की डालें। इससे आंखों को नमी मिलेगी और जलन भी खत्म हो जाएगी।
7. होंठ
होंठों के सौंदर्य और कोमलता बरकरार रखने के लिए गुलाब की हरी पत्तियों में थोड़ा दूध मिलाकर अच्छी तरह से होंठों पर लगाएं। इससे होंठों पर निखार आ जाएगा

लुटेरों के हौसले बुलंद ,पुलिस के हाथ अब खाली, लगी नाकेबंदी में

संबंधित इमेज
लुटेरों के हौसले बुलंद ,पुलिस के हाथ अब खाली, लगी नाकेबंदी में 
TIMES OF CRIME @ www.tocnews..org
जबलपुर. संस्कारधानी में जिस तरह से लूट और डकैती की घटनाओं में इजाफा हुआ है और पुलिस के हाथ न तो अभी नेपियर टाउन के डकैत आये न ही आम रास्ते महिलाओं को लूटने वाले लुटेरे ऐसे में यह कहना गलत नहीँ होगा की जबलपुर में लुटेरों का राज है और पुलिस सिर्फ नाकाबन्दी कर छुट बैया बदमाशों पर अपना जोर दिखा पा रही है आपको बता दें की शहर में अपराधियों के बुलंद हौसलों का पता तो सिर्फ इस बात से ही लगाया जा सकता है कि वे दिन हो या रात किसी भी वक्त वारदात को अंजाम देने से पीछे नहीं है.
बीती रात ही शहर के गोराबाजार व मदनमहल क्षेत्र में हुई लूट की वारदातों ने सनसनी मचा दी. लूट की वारदात होने के बाद शहर भर में पुलिस ने खानापूर्ति के लिए नाकाबंदी कर दी, लेकिन हमेशा की तरह लुटेरे भागने में सफल रहे. इन दोनों घटनाओं के एक दिन पहले भी लूट की तीन वारदातें हुई है, लूट करके भागने में सफल हो रहे लुटेरों ने अब पुलिस को भी खुली चुनौती दे दी है.
पुलिस के अनुसार चंदा देवी मेहरा उम्र 52 वर्ष निवासी अभिनंदन कालोनी नवल होम्स तिलहरीे जीआईएफ फैक्ट्री में नौकरी करती है. रात में स्टेशन से अपने बेटे के साथ मोटर सायकिल मे बैठकर घर वापस आ रही थी, रात 10-15 बजे जैसे ही बिलहरी नाका के पहले मील पत्थर के पास पहुचे तभी ओवर टेक करते हुये एक बिना नम्बर की पल्सर मोटर सायकिल पर सवार 3 लडके आये, जिसमें पीछे बैठे बदमाश ने चंदादेवी के गले से सोने की चैन छीनी और भाग निकला. 
पुलिस अभी इस घटना के बाद नाकाबंदी कर आरोपियों को पकडऩे के लिए तलाशी अभियान चलाया, लेकिन पुलिस को चकमा देकर भाग रहे लुटेरों ने रात 11 बजे के लगभग मदनमहल चौक पहुंचकर एक्सिस गाड़ी में अपनी पति के साथ पीछे बैठकर जा रही प्रीति जैन का पर्स छीना और दशमेश द्वार की ओर भाग निकले. पर्स में मोबाइल फोन व 15 सौ रुपए नगद रखे थे. बिना नम्बर की पल्सर मोटर साइकल में घूम-घूमकर लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे लुटेरों को पकडऩे में पुलिस अधिकारी हमेशा की तरह नाकाम ही रहे.

राष्ट्रीय आमजन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साथियों सहित जनता दल (यू) की सदस्यता ग्रहण की

राष्ट्रीय आमजन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साथियों सहित जनता दल (यू) की सदस्यता ग्रहण की

TIMES OF CRIME @ www.tocnews..org
भोपाल : जनता दल (यू) मध्य प्रदेश के प्रदेश संयोजक श्री सूरज जायसवाल जी के समक्ष पूर्व समाजवादी चिन्तक श्री सुमित आर्य – राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय आमजन पार्टी ने अपने साथियों सहित सदस्यता ग्रहण की|
श्री सुमित आर्य ने यह निर्णय जनता दल (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार की नीतियों, शराब बंदी, दहेज़ बंदी, किसान नीति एवं सुशासन से प्रभावित होकर लिया| इस अवसर पर श्री जायसवाल ने कहा की “आने वाले समय में और कई राजनीतिक दलों के लोग जनता दल (यू) की सदस्यता ग्रहण करेंगे|
वर्तमान राजनीति में प्रदेश के बिगड़े हुए राजनीतिक माहौल से ऊबकर स्वच्छ राजनीति करने वाले लोग जनता दल (यू) की नीति- AC3 ( एंटी क्राइम, एंटी करप्शन, एंटी कम्युनलिज्म ) से प्रभावित हैं, विशेषकर युवा वर्ग|
” सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से सुश्री मानसी शिवहरे, रामभरोसे अहिरवार, राजकुमार अहिरवार, कविता शर्मा, शांति लुटिल, ओमप्रकाश कीर, धर्मेन्द्र जैन, दयाराम प्रजापति, एन. पी. विश्वकर्मा, सुनील खरे, रामकुमार दास, मनीष शर्मा थे|
इस सदस्यता ग्रहण के अवसर पर प्रदेश महासचिव विनोद मालवीय, महिला प्रदेश अध्यक्ष उमा भार्गव, छात्र जनता दल (यू) प्रदेश अध्यक्ष टीकेश राज, अयाज़ खान, प्रहलाद वस्त्राने सहित पदाधिकारी मौजूद थे.

CCH ADD

CCH ADD

सुपरहिट न्यूज़

लोकप्रिय पोस्ट

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 15 मई 2018 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )