राष्ट्रीय आमजन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साथियों सहित जनता दल (यू) की सदस्यता ग्रहण की |
TIMES OF CRIME @ www.tocnews..org
भोपाल : जनता दल (यू) मध्य प्रदेश के प्रदेश संयोजक श्री सूरज जायसवाल जी के समक्ष पूर्व समाजवादी चिन्तक श्री सुमित आर्य – राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय आमजन पार्टी ने अपने साथियों सहित सदस्यता ग्रहण की|
श्री सुमित आर्य ने यह निर्णय जनता दल (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार की नीतियों, शराब बंदी, दहेज़ बंदी, किसान नीति एवं सुशासन से प्रभावित होकर लिया| इस अवसर पर श्री जायसवाल ने कहा की “आने वाले समय में और कई राजनीतिक दलों के लोग जनता दल (यू) की सदस्यता ग्रहण करेंगे|
वर्तमान राजनीति में प्रदेश के बिगड़े हुए राजनीतिक माहौल से ऊबकर स्वच्छ राजनीति करने वाले लोग जनता दल (यू) की नीति- AC3 ( एंटी क्राइम, एंटी करप्शन, एंटी कम्युनलिज्म ) से प्रभावित हैं, विशेषकर युवा वर्ग|
” सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से सुश्री मानसी शिवहरे, रामभरोसे अहिरवार, राजकुमार अहिरवार, कविता शर्मा, शांति लुटिल, ओमप्रकाश कीर, धर्मेन्द्र जैन, दयाराम प्रजापति, एन. पी. विश्वकर्मा, सुनील खरे, रामकुमार दास, मनीष शर्मा थे|
इस सदस्यता ग्रहण के अवसर पर प्रदेश महासचिव विनोद मालवीय, महिला प्रदेश अध्यक्ष उमा भार्गव, छात्र जनता दल (यू) प्रदेश अध्यक्ष टीकेश राज, अयाज़ खान, प्रहलाद वस्त्राने सहित पदाधिकारी मौजूद थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें