बुधवार, 6 जून 2018

एएसआइ को सात हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने गिरफ्तार किया

एएसआइ को सात हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने गिरफ्तार किया के लिए इमेज परिणाम
TIMES OF CRIME @ www.tocnews.org
रीवा। जिले के हनुमना थाने में पदस्थ एएसआइ को सात हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। वह एक महिला से मारमीट के मामले में विवेचना में हीलाहवाली करने के बदले रिश्वत ले रहा था। ट्रेप की यह कार्रवाई देर शाम तक हनुमना थाने में चली। थाने के भीतर रिश्वतखोरी होने की खबर से हड़कंप मच गया। आसपास के लोग भी कार्रवाई का तमाशा देखने पहुंचे थे।
बताया गया कि हनुमना थाना क्षेत्र के सगरा कला गांव की शकीला बानो हनुमना में ट्रेवल्स में टिकट बुकिंग का काम करती है। उसका सहयोगी कर्मचारी सुशील पटेल 23 मई को अस्पताल मरीज को लेकर गया था, जहां चिकित्सकों से उसकी मारपीट हो गई। इसमें पांच लोगों पर एफआइआर दर्ज कराई गई थी। सुशील को थाने में पेश करने के लिए हनुमना थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक श्यामलाल दीवान शकीला पर दबाव बना रहा था और यह कह रहा था कि कुछ रुपए देगी तो वह विवेचना में मदद करेगा। साथ ही आगे भी ऐसी रिपोर्ट तैयार करके अदालत में पेश करेगा जिससे उसे लाभ हो सके।
एएसआइ द्वारा लगातार रुपए मांगे जाने के चलते महिला ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई। बुधवार दोपहर बाद लोकायुक्त टीम प्लान बनाकर हनुमना पहुंची और शिकायतकर्ता शकीला बानो से सात हजार रुपए लेते एएसआइ श्यामलाल दीवान को रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 , 13(1)डी एवं 13(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। कार्रवाई निरीक्षक हितेन्द्रनाथ शर्मा के नेतृत्व में की गई। साथ में डीएसपी देवेश पाठक, निरीक्षक अरविंद तिवारी, विद्यावारिधि तिवारी, विपिन त्रिवेदी, अखिलेश पटेल सहित अन्य मौजूद रहे।
एक हजार पहले ले चुका था
रुपए के लिए एएसआइ लगातार परेशान कर रहा था और धमकी भी दे रहा था कि यदि अपने मन की करने का प्रयास किया जाएगा तो कड़ी धाराओं का प्रकरण बनाउंगा। वह १० हजार रुपए की मांग शुरुआत में कर रहा था, जिसमें तय हुआ कि आठ हजार रुपए दिए जाएंगे। आरोपी पुलिसकर्मी ने एक हजार रुपए पहले ही ले लिए थे। शेष रुपए के लिए लगातार फोन कर रहा था।
थाना प्रभारी के भूमिका भी होगी जांच
कार्रवाई करने पहुंची लोकायुक्त की टीम के सदस्यों को बताया गया कि हनुमना थाने में पुलिसकर्मी अकेले नहीं बल्कि प्रभारी के साथ मिलकर रिश्वत की जबरिया मांग करते थे अन्यथा फंसाने की भी धमकी देते हैं। इस कारण लोकायुक्त अधिकारियों ने कहा है कि थाना प्रभारी की भूमिका परीक्षण किया जाएगा। यदि उनकी संलिप्तता पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं थाने कुछ अन्य पुलिसकर्मियों पर भी महिला ने दबाव बनाने की शिकायत दर्ज कराई थी। थानों में रिश्वत मांगने और लेने की घटनाएं आम हो चली हैं लेकिन इन पर कार्रवाई बहुत कम होती है। लंबे अंतराल के बाद पुलिसकर्मी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।
पांच दिन में तीन ट्रेप
लोकायुक्त की रीवा इकाई ने पांच दिन के भीतर तीन ट्रेप की कार्रवाई की है। इसके पहले २ जून को शहर के उद्योग विभाग कार्यालय में बाबू को एक हजार रुपए लेते हुए पकड़ा, फिर पांच जून को सेमरिया के बीड़ा गांव में तीन हजार लेते हुए पटवारी को गिरफ्तार किया गया। अब तीसरी कार्रवाई हनुमना के पुलिस थाने में की गई है।

विवेचना अभी चल रही है
लोकायुक्त रीवा के एसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि हनुमना थाने में पदस्थ एएसआई द्वारा विवेचना में हीलाहवाली करने के नाम पर रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिली थी। टीम भेजी गई जिसमें सात हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विवेचना की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

CCH ADD

CCH ADD

सुपरहिट न्यूज़

लोकप्रिय पोस्ट

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 15 मई 2018 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )