मंगलवार, 8 सितंबर 2020

मोस्ट वान्टेड फरार आरोपी मुख्तार मलिक 01 पिस्टल 2 मैगजीन व 25 जिन्दा कारतूल के साथ गिरफतार

 मोस्ट वान्टेड फरार आरोपी मुख्तार मलिक 01 पिस्टल 2 मैगजीन व 25 जिन्दा कारतूल के साथ गिरफतार 

TOC NEWS @ www.tocnews.org

मोस्ट वान्टेड फरार आरोपी मुख्तार मलिक जिला रायसेन के गोहरगंज थाना क्षेत्र के जंगल पेराडाइज ढाबा से 01 पिस्टल 2 मैगजीन व 25 जिन्दा कारतूल के साथ क्राइम ब्रांच भोपाल ने गिरफतार किया
  • आरोपी पर थाना क्राइम ब्रांच भोपाल के अपराध क्रमांक 01/14 धारा 420, 467, 468, 471 भादिव में वान्टेड था, उक्त अपराध में फरार चल रहा था
  • थाना हनुमानगंज के अपराध क्रमांक 715/19 धारा 386, 34 भादवि में 20,000/- हजार रूपये का ईनामी है
  • आरोपी थाना कोहेफिजा के अपराध क्रमांक 708/19 धारा 420, 467, 468, 471, 384, 120बी, 506, 34 भादवि में 10,000/- रूपये ईनामी है
भोपाल : क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम को मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी मुख्तार मलिक पिता मुस्तकीर उर्फ अन्नू मलिक उम्र 54 साल जिला रायसेन के थाना गोहरगंज क्षेत्र में अपनी फरारी काट रहा है।

इस सूचना पर थाना क्राइम ब्रांच भोपाल को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए एवं उनसे प्राप्त निर्देशों के पालन में क्राइम ब्रांच की विशेष टीम गठित कर आरोपी को पकडने हेतु रवाना किया गया। टीम द्वारा रायसेन जिले के गोहरगंज थाना क्षेत्र में पहुंचकर आरोपी की तलाश की गई जहां आरोपी जंगल पेराडाइज नामक ढाबे पर होना पता चला.

आरोपी कुख्यात प्रवृत्ति एवं हमेशा हथियार साथ रखता है इसपर टीम के द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए ढाबे की घेराबंद्धी कर आरोपी मुख्तार मलिक को पकडा गया। ओरापी की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल 02 मैग्जीन एवं 25 जिन्दा कारतूस मिले।

आरोपी पर कुल 56 आपराधिक प्रकरण दर्ज है जो जिला भोपाल के थाना तलैया, बिलखिरिया, एमपीनगर, शाहजहानाबाद, मिसरोद, जहांगीराबाद, क्राइम ब्रांच, हबीबगंज, हनुमानगंज, कोहेफिजा एवं जिला रायसेन के थाना औबेदुल्लागंज, सुलतानपुर, उमरावगंज थाना शामिल है ।

गिरफतार आरोपियों की जानकारी

मुख्तार मलिक पिता मुस्तकीर उर्फ अन्नू मलिक उम्र 54 साल निवासी 493 अहाता रूस्तम खां श्यामला हिल्स, भोपाल।

सोमवार, 7 सितंबर 2020

कोरोना की बढ़ती रफ्तार पांढुर्ना में आज मिले 6 पॉजिटिव मरीज

 

Corona-Virus LOGO
कोरोना की बढ़ती रफ्तार पांढुर्ना में आज मिले 6 पॉजिटिव मरीज

 TOC NEWS @ www.tocnews.org

ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 

पांढुरना (छिंदवाड़ा )3 माह पूर्व तक कोरोनावायरस केवल महानगरों तक ही सीमित था लेकिन अब छोटे-छोटे गांव में भी कोरोनावायरस तेजी से पैर पसार रहा है और कोरोना संक्रमित पेशेंट अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिलने लगे हैं

जिससे ग्रामवासी भी दहशत में आ गए हैं आज दिनांक 7 सितंबर 2020 दिन सोमवार को 6 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिसमें तीन पांढुर्ना नगर के है जिसमें खारी वार्ड की 1 महिला एवम् एक 14 वर्षीय बालिका के अलावा शास्त्री वार्ड का 21 वर्षीय युवक शामिल है तथा तीन ग्रामीण क्षेत्रों से कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं उसमे ग्राम सिराटा की 26 वर्षीय महिला ग्राम गोर्लीखापा के 46 वर्षीय व्यक्ति के अलावा ग्राम उतमडेरा का 22 वर्षीय युवक शामिल हैं


सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पांढुर्ना में वर्तमान में आज के 6 कोरोना संक्रमित मरीज मिला कर कुल 70 मरीज कोरोना संक्रमित हो गए हैं
जिसमें से 43 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं
2 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है

20 मरीज आज की स्थिति में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस हैं
हम बात करें तो लॉकडाउन में जब कोरोना यहां दस्तखत भी नहीं दी थी उस समय लोग बहुत सावधानी बरत रहे थे परंतु जब से अनलॉक प्रारंभ हुआ है लोग बेपरवाह हो गए हैं

और अधिकांश लोग निडर होकर भ्रम में जी रहे है की हमे तो कोरोना होगा ही नही जिसका नतीजा यह है कि अब तीव्र गति से रोज कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलते जा रहे हैं, अभी यदि टेस्टिंग और बड़ाई जाए तो तस्वीर और भी भयावह हो सकती है

73 साल में पहली बार मिलेगी सर्वाधिक बीमा राशि - शेखावत

 

73 साल में पहली बार मिलेगी सर्वाधिक बीमा राशि - शेखावत


TOC NEWS @ www.tocnews.org

ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567

इसी सप्ताह खिलेंगे किसानो के चेहरे

पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि देश की आजादी के 73 साल में नागदा जं. खाचरौद तहसील में लगभग 26000 किसानों को वर्ष 2019 में सोयाबीन की अनावरी का बीमा की राशि 142 करोड़ रूपये मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार दिलायेगी।

आपने अभी भाजपा सरकार से 40000 रू प्रति हेक्टेयर के मान से मुआवजा मांगा। क्या 2019 में 90 इंच वर्षा हुई थी उस वक्त आपने कोई पत्र माननीय कमलनाथ जी को 40 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर के मुआवजे हेतु लिखा या मांग की थी केवल नौटंकी करना आता है।

शेखावत ने कहा कि वर्तमान विधायकजी को अब नौटंकी बंद कर देना चाहिये क्योंकि विगत वर्षो में नागदा-खाचरौद विधानसभा में वर्ष 2019 में करीब 90 इंच से ज्यादा वर्षा हुई थी लेकिन मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों को उनकी सोयाबीन की फसल का नुकसानी का उचित मुआवजा भी नहीं दिलवा पाई। 

वर्तमान में भी जो बीमा किसानो को मिल रहा है वह इसलिए मिल रहा है कि मध्यप्रदेश सरकार का अंशदान जो माननीय कमलनाथजी को 2200 करोड़ रूपये डालना था वह मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के मुखिया माननीय शिवराजसिंह जी चौहान द्वारा मार्च 2020 में म.प्र. में भाजपा सरकार बनने के बाद 2200 करोड का अंशदान का भुगतान करने के कारण आज किसानों को बीमा राशि प्राप्त हो रही है।

वर्तमान कांग्रेस विधायकजी याद करो जब आपकी सरकारे मध्यप्रदेश में होती थी उस वक्त अनावरी का मापदंड पूरी तहसील में अगर ओले गिरते थे या पूरी तहसील में नुकसानी होती थी तो बीमा का हकदार किसान होता था। भाजपा की सरकार ने पहले प्रत्येक हल्के को और अब प्रत्येक खेत को इकाई माना है।

भाजपा सरकार चाहती है जिसका नुकसान हुआ है उसे लाभ अवश्य मिले।

शेखावत ने बताया कि यही कारण है कि वर्ष 2014 में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी और जनता के आशीर्वाद से मैं विधायक था जब बड़गांव सेकड़ी चन्दवासला निवाडी इस पूरी पट्टी में ओले गिरे थे और हमने किसानों को आजादी के बाद पहली बार किसानो को बीमा दिलवाया था।

शेखावत ने बताया कि वर्ष 2016 में 5178 किसानो को 21/12/2016 को 6.71 करोड़ रूपये का बीमा फिर मिला था। शेखावत ने यह भी बताया कि 90 इंच वर्षा होने के बाद भी वर्तमान विधायक मुआवजा नहीं दिला पाए। लेकिन हमने 53 इंच वर्षा पर भी 45 हजार किसानो को 70 करोड़ से ज्यादा की राशि दिलवाई।

वर्तमान विधायक जी आप तो केवल किसानों को इतना बता देवे कि कांग्रेस की सरकारों में कितना बीमा पूर्व में मिला या आप पूर्व में कांग्रेस की सरकार में भी विधायक रहे है जब कभी बीमा व मुआवजा मिला क्या ? जनता को बरगलाना आता है। कर्ज माफ करा नहीं सके, झूठे प्रमाण पत्र बांट कर नौटंकी की गई। कभी सिंचाई का रकबा बढ़ाने की मांग की, क्षेत्र में डेम या तालाब बनवा नहीं पाए, उचित सिंचाई के लिए बिजली व्यवस्था कांग्रेस सरकार में करवा नहीं पाए। इसलिये माननीय विधायकजी झुठी वाहवाही लेने का प्रयास मत करो । यह किसान हितैषी भाजपा सरकार का किसान हित में अच्छी नीतियों का परिणाम है कि लगातार किसान के हित में निर्णय होते रहे है।

शेखावत ने यह भी बताया कि नागदा खाचरौद में पहली बार बाढ़ पीड़ीतो 3500 से जयादा लोगो को 1 करोड़ 44 लाख रूपये भाजपा सरकार के समय ही मिला जबकि नागदा खाचरौद विधानसभा में इसके पहले कांग्रेस सरकार में भी घरों में पानी घुसा था।

शेखावत ने वर्तमान विधायक दिलीपसिंह जी गुर्जर से यह भी पूछा कि आप याद करो जब मध्यप्रदेश में भा.ज.पा. की सरकार थी और 2018 में माननीय शिवराजसिंह चौहान ने सोयाबीन का 500 रूपये प्रति क्विंटल भावान्तर राशि देने की घोषणा कर बजट में प्रावधान भी कर दिया था किन्तु दिसम्बर 2018 में कांग्रेस की कमलनाथजी की सरकार बनते ही यह भावान्तर राशि किसानों को नहीं दी गई।

शेखावत ने कांग्रेसी विधायक से यह भी पूछा कि वर्ष 2019 में गेहूँ का प्रति क्विंटल 160 रू. बोनस की घोषणा माननीय कमलनाथ जी ने की थी तो क्या 160 रूपये बोनस आप किसानों को दिलवा पाये ? साथ ही लहसुन, प्याज, मूंग आदि की भावान्तर राशि बंद हो गई थी। इस संबंध में आपने मुख्यमंत्रीजी या शासन को कोई पत्र लिखा था। यह भी जनता को बताना चाहिये।


बालाघाट के जंगल में सुरक्षाबलो होगफोर्श और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक शख्स का मिला शव

 

बालाघाट के जंगल में सुरक्षाबलो होगफोर्श और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक शख्स का मिला शव



TOC NEWS @ www.tocnews.org

ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778

बालाघाट । गढ़ी थाना अंतर्गत उमरझोला में नक्सलियों के आने की सूचना पर सर्चिंग के लिए निकले सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच जंगली क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में दोनो ओर से कई राउंड फायरिंग होने की जानकारी मिली है।

.

आज 7 सितंबर को मुठभेड़ स्थल के पास सर्चिंग कर रहे सुरक्षाबलों के जवानों को एक शख्स का शव मिला है। चूंकि उसके शरीर पर नक्सली यूनिफार्म नहीं होने से यह साफ नहीं है कि मृत मिला शख्स नक्सली है या फिर नक्सलियों का सहयोगी।

बहरहाल सुरक्षाबलों ने मृतक शख्स का शव बरामद कर लिया है, जिसकी शिनाख्ती की जा रही है। मामले की पुष्टि एसपी अभिषेक तिवारी ने करते हुए बताया कि मुठभेड़ के बाद जंगल में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है।

शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

भारी भ्रष्टाचार : निस्तारी तालाब ने उगले लाखों रुपये, अधिकारी, इंजीनयर, सचिव और सरपंच काट रहे चांदी

 

भारी भ्रष्टाचार : निस्तारी तालाब ने उगले लाखों रुपये, अधिकारी, इंजीनयर, सचिव और सरपंच काट रहे चांदी

TOC NEWS @ www.tocnews.org

ब्यूरो चीफ जुन्नारदेव, जिला छिंदवाड़ा // हरीश गोदवानी 97133 55377

जुन्नारदेव के खमराकला पंचायत में तालाब और निर्माण कार्यों में आया भारी भ्रष्टाचार सामने।

बंड बनाकर बना दिया तालाब नहीं किया तालाब का गहरीकरण पहली बारिश में बह गया तालाब।

लगभग 15 लाख की लागत से बनाया गया था निस्तारित तालाब।

शिकायत के बाद आरईएस विभाग की टीम जांच में कर रही हीला हवाली।

जांच के बाद भी ती अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची टीम जांच को दबाने में लगे अधिकारी।

अधिकारियों और इंजीनियरों की मिलीभगत से किया गया घटिया तालाब का निर्माण।

सचिव और सरपंच ने तालाब निर्माण में फर्जी मस्टररोल भर किया लाखों का गबन।

आसपास की पंचायतों में शामिल बुधवारा और करमौनी बंधी के तालाब भी चढ़े भ्रष्टाचार और बारिश की भेंट।

नगर पालिका क्षेत्र में बिना अनुमति के निर्माण जोरो पर हो रहा भारी राजस्व का नुकसान

नगर पालिका क्षेत्र में बिना अनुमति के निर्माण जोरो पर हो रहा भारी राजस्व का नुकसान


 TOC NEWS @ www.tocnews.org

ब्यूरो चीफ जुन्नारदेव, छिंदवाड़ा // हरीश गोदवानी 97133 55377

अधिकारियों के मुख्यालय में ना निवास करने से निर्माण व राजस्व वसूली प्रभावित

नपा की बगैर अनुमति लिए ही पुरानी दुकान को तोड़ कर नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 315 का उल्लंघन कर नई दुकान का निर्माण किया गया है व शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुँचा रहे है लोग

भारी राजस्व के हो रहे नुकसान के जिम्मेदार कौन

भविष्य में नगर के लिए मुसीबत साबित होंगे अवैध निर्माण

पंचशील वासियो ने स्थायी समाधान न होने से परेशान होकर बंद किया रास्ता

मौके पर पहुँचा प्रशासन तहसीलदार,थाना प्रभारी ने संभाली स्थिति खुलवाया रास्ता

बरही थानेदार ने वर्दी में वन मंत्री विजय शाह के पडे पैर, वीडियो हुआ वायरल

बरही थानेदार ने वर्दी में वन मंत्री विजय शाह के पडे पैर, वीडियो हुआ वायरल

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

कटनी। सोशल मीडिया में जमकर हो रहा वीडियो वायरल, बरही थाना प्रभारी के द्वारा वन मंत्री विजय शाह के पैर छूते हुए वीडियो हो रहा वायरल, कटनी के बरही थाना क्षेत्र में कल वन मंत्री विजय शाह कटनी विजरावगढ़ विधानसभा के दौरे पर आए थे,

वीडियो ख़बर : शाह के पडे पैर, वीडियो हुआ वायरल

.

उनके साथ स्थानीय विधायक संजय पाठक मौजूद थे, इसी दौरान पुलिस की वर्दी पहने हुए थाना प्रभारी शंकर सिंह ने तुरंत मंत्री विजय शाह का पैर छूकर आशीर्वाद लिया और यह हरकत मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई और जमकर सोशल मीडिया में वायरल भी हो रही।

बीजेपी सरकार में बड़े चावल घोटाले की जाँच करेगा E. O. W, जिला प्रबंधक सस्पेंड, एफआईआर दर्ज

 

बीजेपी सरकार में बड़े चावल घोटाले की जाँच करेगा E. O. W, जिला प्रबंधक सस्पेंड, एफआईआर दर्ज



TOC NEWS @ www.tocnews.org

भोपाल  // विक्टर दास

केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को एक पत्र लिखकर बताया था कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सरकारी राशन दुकानों से वितरित चावल इंसानों के खाने योग्य नहीं था. वह पोल्ट्री ग्रेड का चावल था.

भोपाल. मध्य प्रदेश में चावल घोटाले का खुलासा होने के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार एक्शन में आ गई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद ईओडब्ल्यू ने प्राथमिक जांच दर्ज कर ली है. ईओडब्ल्यू की स्पेशल टीम अब मामले की जांच कर रही है.

ईओडब्ल्यू डीजी राजीव टंडन ने बताया कि ईओडब्ल्यू इस मामले की जांच कर रही है. प्राथमिक जांच दर्ज की गई है. जांच चल रही है.हीं था. वह पोल्ट्री ग्रेड का चावल था.

जो भी दोषी होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा. हमारे अधिकारी हर स्तर पर जांच कर रहे हैं. संबंधित विभागों से मामले की जानकारी को दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं. एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया भी चल रही है.

ऐसे हुआ था खुलासा

प्रदेश में कोरोना संक्रमण काल में राशन दुकानों से बांटा गया चावल घटिया क्वॉलिटी का था. केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को एक पत्र लिखकर बताया था कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सरकारी राशन दुकानों से वितरित चावल इंसानों के खाने योग्य नहीं था. वह पोल्ट्री ग्रेड का चावल था. जो इंसानों को पीडीएस के तहत बांटा गया.

लैब में कराई थी जांच

केंद्र सरकार ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया था कि 30 जुलाई से 2 अगस्त के बीच में चावल के 32 सैंपल लिए गए थे. इसमें कुछ सैंपल वेयरहाउस और कुछ राशन दुकानों से लिए गए थे. इन्‍हें दिल्ली की सीजीएएल लैब में जांच के लिए भेजा गया था. लैब की रिपोर्ट में बताया गया है कि सभी सैंपल इंसानों के उपभोग करने योग्य नहीं थे, जो चावल सप्लाई की गई, वह पोल्ट्री ग्रेड का था. केंद्र की रिपोर्ट के खुलासे के बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है.

जिम्मेदारों पर हुई कार्रवाई

कोरोना महामारी के बीच बालाघाट और मंडला जिले में सरकारी राशन की दुकानों से पोल्ट्री ग्रेड का चावल बांटे जाने का मामले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इसके बाद बुधवार को जिम्मेदार क्वॉलिटी कंट्रोलर की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं और जिला प्रबंधक को सस्पेंड कर दिया गया है. मिलर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

कांग्रेस ने साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पोल्ट्री ग्रेड का चावल लोगों को बांटे जाने पर कड़ी आपत्ति जताई थी. नाथ ने ट्वीट कर कहा था कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिस चावल का वितरण किया गया, वह मनुष्यों के खाने के लायक नहीं था. यह इंसानियत व मानवता को तार-तार करने वाला होकर एक आपराधिक कृत्य है. इस मामले में जो भी दोषी है उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

गुरुवार, 3 सितंबर 2020

इंडेन गैस एजेंसी का काला कारनामा : गैस सिलेण्डर से गैस निकालकर कम वजन का सिलेंडर बेचने वाले इण्डेन गोदाम का खुलासा

 

गैस सिलेण्डर से अवैध रुप से गैस निकालकर कम वजन का सिलेंडर अशिक्षित, गरीबों में बेचने वाले इण्डेन गोदाम का पर्दाफाश

TOC NEWS @ www.tocnews.org

भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 

भोपाल. थाना रातीबड पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर सूचना की तस्दीक हेतु ग्राम सरवर इंडेन आटो हाउस ग्राम सरवर स्थित गैस गोदाम में पहुंचकर देखा गया जहां वाहनों में गोदाम में 950 करीब इंडेन कंपनी के गैस सिलेण्डर गैस एजेंसी इंडेन आटो हाउस में रखे थे जिनमे गैस रिफलिंग का कार्य किया जा रहा था, जिसमें कुछ सिलेण्डर में 01 से 03 कि0ग्राम गैस कम थी, उक्त संबंध में सूचना नापतौल एवं खाद्य विभाग को दी गई ,

 जिसके उपरांत नापतौल व खाद्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा आकर सिलेण्डरों को चेक करने पर उक्त गैस गोदाम में 02 वाहन खडे पाए गए जिसमें इंडेन कंपनी के सिलेण्डर भरे जा रहे थे, सिलेण्डर में 1 से 03 किलो ग्राम कम वजन का लोड किया जा रहा था, उक्त संबंध मे गोदाम के मालिक अनिल खट्टर निवासी-श्यामला हिल्स भोपाल व मैनेजर विक्रम सिंह गौर पिता महेन्द्र सिंह गोर उम्र 40 साल पता-धीरेन्द्र खण्डेलवाल का मकान, पूजा कालोनी नीलबड से पूछताछ में बताया कि उक्त कार्य लॉकडाउन से ही कई दिनों से चल रहा था, 

उक्त गैस सिलेण्डर कम भरकर गांव के भोले भाले, गरीब व अशिक्षित लोगों को ही ये सिलेण्डर देते थे, जिससे किसी को कोई शक ना हो। इस प्रकार गैस सिलेण्डरों में कम भरकर उसका आर्थिक लाभ अर्जित किया गया। उक्त गैस गोदाम अनिल खट्टर निवासी-श्यामला हिल्स भोपाल का होना ज्ञात हुआ है। उक्त संबंध में मैनेजर व मालिक से नापतौल व खाद्य विभाग द्वारा पूछताछ की जाकर जानकारी एकत्र की गई एवं वेधानिक कार्यवाही की गई ।

बुधवार, 2 सितंबर 2020

PUBG सहित चीन के 118 Apps भारत में बैन, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

 PUBG सहित चीन के 118 Apps भारत में बैन, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

नई दिल्ली. सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने पबजी (PUBG) और 118 अन्य मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया है। आपको बता दें कि इससे पहले भारत ने चीनी ऐप टिकटॉक, शेयरइट और वीचैट समेत कुल 59 चीनी ऐप्स पर पाबंदी लगाई थी।

भारत सरकार ने कहा है कि 118 मोबाइल ऐप्स को बैन किया है जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए प्रतिकूल हैं।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रतिबंधित ऐप में बायदू, बायदू एक्सप्रेस एडिशन, टेनसेंट वॉचलिस्ट, फेसयू, वीचैट रीडिंग और टेनसेंट वेयुन के अलावा पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि ये सभी प्रतिबंधित ऐप चीन से जुड़ी कंपनियों के हैं। सरकार ने इससे पहले टिकटॉक और यूसी ब्राउजर समेत चीन के कई अन्य ऐप पर प्रतिबंध लगाया था।

बयान में कहा गया है कि सरकार ने 118 ऐसे ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है, जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और शांति-व्यवस्था के लिए खतरा हैं। इसमें कहा गया कि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय को विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें मिली हैं। इन शिकायतों में एंड्रॉयड व आईओएस जैसे प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुछ मोबाइल ऐप के उपयोक्ताओं (यूजरों) का डेटा चुराकर देश से बाहर के सर्वरों पर भंडारित किये जाने की रिपार्ट भी शामिल हैं।

बयान में कहा गया है कि इन सूचनाओं का संकलन, इनका विश्लेषण आदि ऐसे तत्व कर रहे हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और भारत की रक्षा के लिये खतरा हैं। यह अंतत: भारत की संप्रभुता और अखंडता पर जोखिम उत्पन्न करते हैं। यह बेहद गंभीर मसला है, जिसके लिये त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता थी।

भारत सरकार ने जिन चीनी ऐप्स पर लगाया बैन, देखें पूरी लिस्ट

  1. APUS Launcher Pro- Theme, Live Wallpapers, Smart
  2. APUS Launcher -Theme, Call Show, Wallpaper, HideApps
  3. APUS Security -Antivirus, Phone security, Cleaner
  4. APUS Turbo Cleaner 2020- Junk Cleaner, Anti-Virus
  5. APUS Flashlight-Free & Bright
  6. Cut Cut – Cut Out & Photo Background Editor
  7. Baidu
  8. Baidu Express Edition
  9. FaceU - Inspire your Beauty
  10. ShareSave by Xiaomi: Latest gadgets, amazing deals
  11. CamCard - Business Card Reader
  12. CamCard Business
  13. CamCard for Salesforce
  14. CamOCR
  15. InNote
  16. VooV Meeting - Tencent Video Conferencing
  17. Super Clean - Master of Cleaner, Phone Booster
  18. WeChat reading
  19. Government WeChat
  20. Small Q brush
  21. Tencent Weiyun
  22. Pitu
  23. WeChat Work
  24. Cyber Hunter
  25. Cyber Hunter Lite
  26. Knives Out-No rules, just fight!
  27. Super Mecha Champions
  28. LifeAfter
  29. Dawn of Isles
  30. Ludo World-Ludo Superstar
  31. Chess Rush
  32. PUBG MOBILE Nordic Map: Livik
  33. PUBG MOBILE LITE
  34. Rise of Kingdoms: Lost Crusade
  35. Art of Conquest: Dark Horizon
  36. Dank Tanks
  37. Warpath
  38. Game of Sultans
  39. Gallery Vault - Hide Pictures And Videos
  40. Smart AppLock (App Protect)
  41. Message Lock (SMS Lock)-Gallery Vault Developer Team
  42. Hide App-Hide Application Icon
  43. AppLock
  44. AppLock Lite
  45. Dual Space - Multiple Accounts & App Cloner
  46. ZAKZAK Pro - Live chat & video chat online
  47. ZAKZAK LIVE: live-streaming & video chat app
  48. Music - Mp3 Player
  49. Music Player - Audio Player & 10 Bands Equalizer
  50. HD Camera Selfie Beauty Camera
  51. Cleaner - Phone Booster
  52. Web Browser & Fast Explorer
  53. Video Player All Format for Android
  54. Photo Gallery HD & Editor
  55. Photo Gallery & Album
  56. Music Player - Bass Booster - Free Download
  57. HD Camera - Beauty Cam with Filters & Panorama
  58. HD Camera Pro & Selfie Camera
  59. Music Player - MP3 Player & 10 Bands Equalizer
  60. Gallery HD
  61. Web Browser - Fast, Privacy & Light Web Explorer
  62. Web Browser - Secure Explorer
  63. Music player - Audio Player
  64. Video Player - All Format HD Video Player
  65. Lamour Love All Over The World
  66. Amour- video chat & call all over the world.
  67. MV Master - Make Your Status Video & Community
  68. MV Master - Best Video Maker & Photo Video Editor
  69. APUS Message Center-Intelligent management
  70. LivU Meet new people & Video chat with strangers
  71. Carrom Friends : Carrom Board & Pool Game-
  72. Ludo All Star- Play Online Ludo Game & Board Games
  73. Bike Racing : Moto Traffic Rider Bike Racing Games
  74. Rangers Of Oblivion : Online Action MMO RPG Game
  75. Z Camera - Photo Editor, Beauty Selfie, Collage
  76. GO SMS Pro - Messenger, Free Themes, Emoji
  77. U-Dictionary: Oxford Dictionary Free Now Translate
  78. Ulike - Define your selfie in trendy style
  79. Tantan - Date For Real
  80. MICO Chat: New Friends Banaen aur Live Chat karen
  81. Kitty Live - Live Streaming & Video Live Chat
  82. Malay Social Dating App to Date & Meet Singles
  83. Alipay
  84. AlipayHK
  85. Mobile Taobao
  86. Youku
  87. Road of Kings- Endless Glory
  88. Sina News
  89. Netease News
  90. Penguin FM
  91. Murderous Pursuits
  92. Tencent Watchlist (Tencent Technology
  93. Learn Chinese AI-Super Chinese
  94. HUYA LIVE – Game Live Stream
  95. Little Q Album
  96. Fighting Landlords - Free and happy Fighting Landlords
  97. Hi Meitu
  98. Mobile Legends: Pocket
  99. VPN for TikTok
  100. VPN for TikTok
  101. Penguin E-sports Live assistant
  102. Buy Cars-offer everything you need, special offers and low prices
  103. iPick
  104. Beauty Camera Plus - Sweet Camera & Face Selfie
  105. Parallel Space Lite - Dual App
  106. "Chief Almighty: First Thunder BC
  107. MARVEL Super War NetEase Games
  108. AFK Arena
  109. Creative Destruction NetEase Games
  110. Crusaders of Light NetEase Games
  111. Mafia City Yotta Games
  112. Onmyoji NetEase Games
  113. Ride Out Heroes NetEase Games
  114. Yimeng Jianghu-Chu Liuxiang has been fully upgraded
  115. Legend: Rising Empire NetEase Games
  116. Arena of Valor: 5v5 Arena Games
  117. Soul Hunters
  118. Rules of Survival

मंगलवार, 1 सितंबर 2020

भोपाल में 3 सितंबर से दौड़ेगी दो मार्गों पर लो-फ्लोर बसें, अभी केवल 9 बसें चलेंगी

 

भोपाल में 3 सितंबर से दौड़ेगी दो मार्गों पर लो-फ्लोर बसें, अभी केवल 9 बसें चलेंगी

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

भोपाल में 3 सितंबर से फिर से चलेंगी दो मार्गों पर लो-फ्लोर बसें, अभी केवल 9 बसें चलेंगी

भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) भोपाल में लो-फ्लोर बसों के यात्रियों के लिए 3 सितंबर से शुरू कर रहा है। जो कि दो मार्गो में 9 बसों के साथ संचालित किया जावेगा एवं इन संचालित बसों में म.प्र. शासन द्वारा जारी आदेश अनुसार कोविड-19 अंतर्गत जारी निर्देशों का पालन किया जायेगा एवं यात्रियों के साथ-साथ चालक एवं परिचालक तथा अन्य स्टाफ को कोविड-19 संक्रमण से मुक्त रखे जाने हेतु समस्त उपायों का क्रियान्वयन किया जायेगा।

200 बसों का हो रहा था संचालन

जानकारी में बताया गया कि बीसीएलएल. द्वारा लॉकडाउन के पूर्व 200 बसों का नियमित संचालन किया जा रहा था, जिसमें लगभग 1.50 लाख यात्री प्रति दिवस यात्रा करते थे, परन्तु वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण 23 मार्च से लॉकडाउन होने के कारण बसों का संचालन पूर्णत: बंद है एवं लॉकडाउन खुलने के उपरांत शासन द्वारा आदेश जारी कर बसों का संचालन प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है।

कॉन्टेक्ट लैस टिकटिंग योजना लागू

यात्रियों को लोक परिवहन के प्रति और अधिक प्रोत्साहित करने हेतु भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड एवं चलो के संयुक्त प्रयास से बस संचालन एक नये रूप में प्रारंभ किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत कैषलेस स्कीम को बढावा दिये जाने हेतु कॉन्टेक्ट लैस टिकटिंग योजना लागू की जा रही है, तदानुसार विभिन्न कार्ड जैसे चलो बस कार्ड, मोबाइल टिकिट्स ऑन द चलो एप, सुपर सर्वर प्लान ऑन द चलो बस कार्ड तथा चलो एप एवं यूपीआई पेमेन्ट्स उपयोग क्यूआर कोड स्केन एण्ड पे ऑन द चलो एप, जारी किये जायेंगे, जिसके माध्यम से यात्रीगण मोबाईल के द्वारा टिकिट प्राप्त कर सकेंगे।

अधिक से अधिक लोग उठाएं लाभ

नगर पालिक निगम भोपाल अधीनस्थ एसपीवी. भोपाल सिटी ंिलंक लिमि. (बीसीएलएल.) द्वारा केन्द्र, राज्य शासन से स्वीकृत योजनान्र्तगत भोपाल शहर के नागरिकों को निरंतर सुरक्षित एवं सुविधाजक लोक परिवहन सेवा प्रदान करने हेतु विभिन्न अनुमोदित मार्गों पर नगरीय बसों के संचालन हेतु अधिकृत किया गया है। नगर पालिक निगम भोपाल एवं भोपाल सिटी लिंक लिमि. समस्त यात्रियों से अपील की है कि वे उक्त संचालित सिटी बसों एवं कैशलेश टिकटिंग का अधिक से अधिक लाभ उठाकर बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव कर स्वयं और अन्य यात्री, चालक परिचालक को भी सुरक्षित रखें।

शराब पीने के लिए पैसे देने से इंकार करने पर मां की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या, हत्यारा गिरफ्तार

 

शराब पीने के लिए पैसे देने से इंकार करने पर मां की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या

TOC NEWS @ www.tocnews.org

भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 

शराब पीने के लिए पैसे देने से इंकार करने पर मां की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या

पैसे देने से इंकार करने पर मां की गला रेतकर हत्या करने वाले आरोपी बेटे को हनुमानगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर किया गिरफ्तार

भोपाल।  इब्राहिमगंज में वृद्ध महिला की घर के अंदर गला रेत कर हत्या की सूचना पर घटना स्थल म.नं. 169 इबाहिमगंज मे मृतिका भागवती बाई पति स्व.श्री भल्लूराम शाक्या उम्र 75 साल के घर पहुॅचे।

थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर को मृतिका के पुत्र भगवानदास शाक्या पिता स्व.श्री भल्लूराम शाक्या उम्र 48 साल निवासी म.नं. 169 इब्राहिमगंज ने बताया कि मै आज शाम लगभग साढे सात बजे अपने घर के नीचे बनी किराना दुकान मे बैठा था तभी मेरी भाभी ने आकर बताया कि गोपाल (जीजी) मॉ के कमरे तरफ से भागा है, 

जीजी के चिल्लाने की आवाज आई थी गोपाल के हॉथ मे मैने खून लगा देखा है तो मै तुरंत ही मॉ के कमरे मे गया देखा तो कमरे की लाईट बंद थी लाईट चालू की तो मॉ के उपर कंबल ढका दिखा विस्तर के उपर खून पडा था कम्बल हटाया तो मॉ विस्तर पर पडी थी गला कटा हुआ था जिससे खून निकल रहा था मॉ को आवाज दी तो वह कुछ नही बोली मै चिल्लाया तो घर के अन्य लोग मॉ के कमरे मे आ गये, मेरा भाई गोपाल जो कोई काम नही करता शराब पीने का आदी है. जिसका मॉ से पैसो को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था.

इसे भी पढ़ें :- पत्रकार पर महिला के साथ मिलकर डॉक्टर से 50 लाख रुपये ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज, युवती ने भी डॉक्टर पर अश्लील हरकत का केस दर्ज करवाया

आज भी गोपाल मॉ से शराब पीने के लिए पैसे मॉग रहा था मॉ ने पैसे देने से मना कर दिया था जिस पर उसका मॉ से झगडा हुआ था इसी बात को लेकर गोपाल ने मॉ का धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी है, जिस पर आरोपी गोपाल शाक्या के विरूद्ध धारा 302 भादवि. की देहाती नालसी पर से थाना हनुमानगंज मे अप.क्र. 906/2020 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

इसे भी पढ़ें :- भोपाल में फर्जी पुलिस वाला बनकर धोखाधडी करने वाला ठग गिरफतार, ऐसे करता था ये जालसाजी

प्राप्त निर्देषो के पालन में थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज महेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा आरोपी की धरपकड करने मुखबिर तंत्र विकसित किया गया जिसके परिणामस्वरूप दिनांक 31.08.01.09.2020 की मध्य रात्रि आरोपी की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा हमराह स्टाप के साथ आरोपी की गिरप्तारी हेतु मुताबिक सूचना बताये स्थान पर दबिश देकर योजनाबद्ध तरीके से प्रकरण के नामजद

इसे भी पढ़ें :- रिश्वत देकर बेगुनाह को जेल डलवाओ या फिर गर्दन काटकर दूसरी लगवाओ हम तैयार हैं – थानेदार का वीडियो वायरल

*आरोपी गोपाल शाक्य पिता स्व.श्री भल्लूराम शाक्या निवासी म.नं. 169 इब्राहिमगंज* भोपाल को गिरप्तार कर घटना के संबंध मे पूछताछ किया जिस पर आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुए मॉ के द्वारा शराब पीने के लिए पैसे देने से मना करने तथा उक्त बात को लेकर चिल्लाचोट कर डाटने से मैने मॉ की चाकू से गला रेतकर हत्या की है आरोपी को आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

CCH ADD

CCH ADD

सुपरहिट न्यूज़

लोकप्रिय पोस्ट

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 15 मई 2018 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )