मीडिया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मीडिया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 23 मई 2023

41वें स्थापना दिवस पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन ( आइसना ) के उत्तर प्रदेश प्रांतीय सम्मेलन का हुआ आयोजन, उपमुख्यमंत्री ने किया पत्रकारों को सम्मानित


ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना के लखनऊ सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी का सम्मान करते आइसना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव शंकर त्रिपाठी जी एवं उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद जुगल किशोर जी के साथ मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनय जी डेविड

विनय जी डेविड // 9893221036

लखनऊ, ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन ( आइसना )  का 41वां प्रांतीय सम्मेलन 22 मई 2023 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्वेश्वरैया सभागार में वार्षिक महान सम्मेलन पूर्व सांसद एवं आइसना के प्रांतीय अध्यक्ष जुगल किशोर एवं सुश्री आरती त्रिपाठी महामंत्री आइसना एवं सदस्य पी सी आई के सहयोग से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रदेशों से आए पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली के साथ-साथ दक्षिण भारत के पदाधिकारी भी भारी संख्या बल के साथ सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार स्वतंत्र मिश्रा द्वारा किया गया। आइसना के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद जुगल किशोर ने एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव शंकर त्रिपाठी का स्वागत किया। प्रांतीय सम्मेलन में आए विशिष्ट अतिथि मंत्री जितिन प्रसाद, आइसना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव शंकर त्रिपाठी व राष्ट्रीय महामंत्री आरती त्रिपाठी (सदस्य, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया) और यूपी के प्रदेश अध्यक्ष आइसना व पूर्व सांसद जुगल किशोर ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभिन्न राज्यों से आए पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन आइसना के प्रांतीय सम्मेलन में विनय जी. डेविड (प्रांतीय अध्यक्ष, मध्य प्रदेश आइसना), प्रशांत वैश्य (प्रांतीय संगठन महामंत्री, मध्य प्रदेश आइसना), श्रीराम (साउथ इंडिया अध्यक्ष) गिरीश चंद्र शर्मा (अध्यक्ष, हरियाणा प्रदेश), पंडित संजीब नारायण दास (अध्यक्ष असम प्रदेश), संदीप कुमार दफ्तुआर (बिहार प्रदेश अध्यक्ष), सुनील कुमार पांडेय (मंत्री नई दिल्ली), मैरियन (तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष), लखनऊ से संजीव पाहवा, आर.के.सिंह, अरविंद त्रिपाठी, अरविंद द्विवेदी, अमन सिंह, सुनीता सिंह, अमित सिंह, रीति सिंह आदि देश के कोने-कोने से आए पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। 

कार्यक्रम के समापन पर सभी सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकारिणी के सदस्य एवं पदाधिकारी भारी संख्या में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

आइसना के योगदान को सराहा और दिया हर संभव मदद का भरोसा

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने विभिन्न प्रदेशों से आए पदाधिकारियों व उत्तर प्रदेश के समस्त पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि योगेंद्र मिश्रा व शिव शंकर त्रिपाठी ने कड़ी मेहनत करके छोटे अखबारों को एक मंच पर संगठित करने का कार्य किया और पहला सम्मेलन दिल्ली के मावलंकर हाल में हुआ। 

इसके बाद से अनवरत कार्यक्रम चलता रहा और देश के सारे छोटे एवं मध्यम अखबार एक धागे में बंधते चले गए। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन द्वारा दिए गए 6 सूत्रीय मांग पत्र को जिम्मेदार लोगों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि स्याही से लेकर कागज तक की महंगाई इतना आसमान छू रही है, ऐसी परिस्थिति में छोटे अखबारों का संचालन बहुत ही चुनौती भरा कार्य है। छोटे व मध्यम अखबारों से वह बातें सामने आती हैं जो बड़े अखबारों की पहुंच से बाहर होती हैं। गांव की गलियों से निकली आवाज लखनऊ और दिल्ली की सत्ता के गलियारों तक पहुंच कर आंदोलन बन जाती है, यह छोटे और मध्यम अखबारों की ही देन है। आइसना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अखबारों को हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आइसना की राष्ट्रीय महामंत्री व प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की सदस्य आरती त्रिपाठी व राष्ट्रीय अध्यक्ष आइसना शिव शंकर त्रिपाठी के साथ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद जुगल किशोर का विशेष आभार व्यक्त किया।

पत्रकारों को एकजुट होकर अपने अधिकार की लड़ाई लड़ना होगा : विनय जी. डेविड

ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन आइसना के उत्तर प्रदेश के प्रांतीय सम्मेलन में विनय जी. डेविड ( प्रांतीय अध्यक्ष, मध्य प्रदेश आइसना ) ने कहा कि देश के सभी लघु मध्यम समाचार पत्र पत्रिकाओं एवं पत्रकारों को एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़ना चाहिए, पत्रकारों के अधिकार का देश की सभी सरकारों को ध्यान रखना चाहिए, देश में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए, प्रदेश सरकारों को पत्रकारों की सुरक्षा के लिए इस कानून को जल्द से जल्द लागू होना चाहिए, विनय डेविड ने मध्य प्रदेश सरकार से मध्य प्रदेश के लघु समाचार पत्र-पत्रिकाओं को प्रतिमाह एक निर्धारित राशि का विज्ञापन प्रदान किए जाने एवं मध्यप्रदेश के पत्रकारों एवं उनके परिवार के जीवन यापन के लिए एक सुनिश्चित राशि प्रतिमाह प्रदान करने की मांग उठाई, आइसना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव शंकर त्रिपाठी एवं महासचिव एवं प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की सदस्य सुश्री आरती त्रिपाठी ने मांगों का समर्थन करते हुए शीघ्र भारत सरकार और प्रदेश की सरकारों से इन मांगों को पूरा करने के लिए प्रयास किए जाने मंजूरी दी।

विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री जितिन प्रसाद ने आइसना के कर्तव्य परायणता को सराहा

अखबारों को हर संभव मदद करने का दिया भरोसा

विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री जितिन प्रसाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी कड़ी मेहनत के साथ अखबारों की महत्वपूर्ण भूमिका भी होती है, गांव से निकली आवाज ही दिल्ली की सत्ता के गलियारों तक पहुंचती है। अधिकारियों और नेताओं की जवाबदेही तय करना चौथे स्तंभ का प्रमुख कर्तव्य है, जिसे आज के समय में लघु एवं मध्यम अखबार ही पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं। ऐसे अखबारों को सरकार द्वारा हर संभव मदद मिलनी चाहिए। इन अखबारों को हमारी तरफ से हर संभव मदद मिलती रहेगी। अखबार के पन्नों और स्याही की महंगाई का जिक्र करते हुए छोटे एवं मध्यम अखबारों के संघर्षों को सराहा और अखबार के पन्नों से सोशल मीडिया तक पहुंचे अखबारों की खबरों का आभार व्यक्त किया।

आइसना राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव शंकर त्रिपाठी व अन्य पदाधिकारियों के साथ संगठन के प्रांतीय सम्मेलन में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को 6 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों की सुरक्षा हेतु उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के साथ-साथ पत्रकारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा व पांच लाख रुपए तक के इलाज की मुफ्त सुविधा जैसी मूलभूत सुविधाओं को राज्य सरकार के द्वारा मुहैया कराए जाने की बात भी रखी गई। जिसे उपमुख्यमंत्री ने राज्य सरकार तक संगठन की मांगों को पहुंचाने की बात कहते हुए इन्हें पूरा करने का भरोसा भी दिलाया।

आइसना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव शंकर त्रिपाठी समाचार पत्रों की बिकट समस्याओं जैसे विज्ञापन नहीं मिलना जीएसटी लगना आरएनआई में समस्याओं का शीघ्र समाधान न होना सरकार का विज्ञापन बजट प्रति वर्ष कम करना पत्रकारों को आर्थिक मदद ना देना, सुरक्षा न देना आदि समस्याओ से अवगत कराया और इन समस्याओं के समाधान करने के लिये सरकार को ज्ञापन दिया। इसके बाद सरकार की तरफ़ से पूर्ण आश्वासन जितिन प्रसाद और उपमुख्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने देने की घोषणा कर दी। 

पूर्व सांसद जुगल किशोर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर रत्न से सम्मानित

स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन के प्रांतीय सम्मेलन में आइसना के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद जुगल किशोर को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रत्न से सम्मानित किया गया। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलने वाले पूर्व सांसद जुगल किशोर ने अपने जीवन में बाबा साहब के मूल सिद्धांतों को संजोने का पूरा प्रयास किया है।

बुधवार, 1 मार्च 2023

नरसिंहपुर में बरमान घाट पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न, समाचार पत्रों की झलकियाँ

  

नरसिंहपुर में बरमान घाट पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न, समाचार पत्रों की झलकियाँ 
नरसिंहपुर में बरमान घाट पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न, समाचार पत्रों की झलकियाँ 

नरसिंहपुर में बरमान घाट पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न, समाचार पत्रों की झलकियाँ 



नरसिंहपुर में बरमान घाट पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न, समाचार पत्रों की झलकियाँ 

नरसिंहपुर में बरमान घाट पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न, समाचार पत्रों की झलकियाँ 

नरसिंहपुर में बरमान घाट पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना
का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न, समाचार पत्रों की झलकियाँ 

नरसिंहपुर में बरमान घाट पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न, समाचार पत्रों की झलकियाँ 




नरसिंहपुर में बरमान घाट पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न, समाचार पत्रों की झलकियाँ 




नरसिंहपुर में बरमान घाट पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न


नरसिंहपुर में बरमान घाट पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न

  • आज नर्मदा तट बरमान घाट पर हुआ आईसना संगठन का मिलन सम्मान समारोह
  • अपने सामाजिक क्षेत्र में लगातर कार्यरत व्यक्तियों का हुआ सम्मान,,
  • प्रदेश अध्यक्ष विनय डेविड जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ

नशामुक्ति अभियान चलाने वाले आदरणीय बुद्धिप्रकाश जी विश्वकर्मा, फुटपाथी व्यापारियों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले आदरणीय अनिल गुप्ता जी, नर्मदा परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को हमेशा यथासम्मान देने वाले आदरणीय असित तिवारी जी, कई वर्षो से लगातर समस्त जिले में पत्रकारिता रूपी फोटोग्राफी करने वाले संजय राय जी, आदिवासी हितों पर काम करने वाले आदरणीय सुरेश ठाकुर जी,और दिव्यांग पत्रकार भाई धर्मेन्द्र लोधी को उनके सामाजिक क्षेत्र में लगातर किए जा रहे जनहितेशी कार्यों के लिए सम्मानित किया गया ।

नरसिंहपुर में बरमान घाट पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न हुआ कार्यक्रम के कवरेज के लिए सभी पत्रकार साथियों ने स्थान दिया, उसके लिए सभी का धन्यवाद आप सभी का स्नेह प्यार और आशीर्वाद बना रहे


नरसिंहपुर में बरमान घाट पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न



नरसिंहपुर में बरमान घाट पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न


नरसिंहपुर में बरमान घाट पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न

नरसिंहपुर में बरमान घाट पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न


नरसिंहपुर में बरमान घाट पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न


नरसिंहपुर में बरमान घाट पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना
का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न


नरसिंहपुर में बरमान घाट पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न

नरसिंहपुर में बरमान घाट पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न

नरसिंहपुर में बरमान घाट पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न

नरसिंहपुर में बरमान घाट पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न

नरसिंहपुर में बरमान घाट पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न

नरसिंहपुर में बरमान घाट पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न



नरसिंहपुर में बरमान घाट पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न



नरसिंहपुर में बरमान घाट पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न


नरसिंहपुर में बरमान घाट पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न


नरसिंहपुर में बरमान घाट पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न


नरसिंहपुर में बरमान घाट पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न


नरसिंहपुर में बरमान घाट पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन आइसना का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न



सोमवार, 27 फ़रवरी 2023

आयुक्त जनसंपर्क की नाक के नीचे माध्यम का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी निकला आईटी हेड आत्माराम शर्मा

 



आयुक्त जनसंपर्क की नाक के नीचे माध्यम का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी निकला आईटी हेड आत्माराम शर्मा


पोल खोल खबरों के लिए हम से जुड़े 9893221036

  • *आत्‍माराम ने अपनी पत्नि के नाम मासिक पत्रिका तूर्यनाद को दिलवाया 35 लाख का विज्ञापन*
  • *मोटी तनख्वाह लेने के बाद भी जरूरतमंद पत्रकारों का हिस्सा चट करने से नहीं चूके माध्‍यम के अधिकारी*

*विजया पाठक, भोपाल*

अंधेर नगरी चौपट राजा.... यह कहावत आपने जरूर सुनी होगी। इस कहावत को सही कर दिखाया है मध्यप्रदेश जनसंपर्क संचालनालय की अधीनस्थ संस्था मध्यप्रदेश माध्यम में काम करने वाले आईटी हेड आत्माराम शर्मा ने। भ्रष्टाचार, घूसखोरी और कमीशनखोरी में लिप्त आत्माराम की करतूतों की परतें खुलना शुरू हो गई हैं। वर्षों से माध्यम की एक ही शाखा में पदस्थ आत्माराम शर्मा किस तरह से फर्श से अर्श तक पहुंचे हैं इसके बारे में हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बतायेंगे। 

लेकिन उससे पहले आत्माराम शर्मा की करतूतों को जान लेना जरूरी है। दरअसल बीते दिनों सूचना के अधिकार के तहत जनसंपर्क विभाग से जानकारी चाही गई कि मासिक पत्रिका और बेवसाइटों को शासन द्वारा कितना विज्ञापन मिला है। जब जानकारी हाथ लगी तो उसमें विज्ञापन के एवज में संस्थाओं को दी जाने वाली राशि देख आंखें खुली की खुली रह गई। डेढ़ से दो लाख रूपये महीने तन्ख्वाह पाने वाले आत्माराम शर्मा को जनसंपर्क विभाग से मासिक पत्रिका तूर्यनाद के लिए ढाई लाख रूपये और बेवसाइट को 30 लाख रूपये से अधिक का विज्ञापन जारी हुआ है। 

आत्माराम शर्मा यह पत्रिका अपनी पत्नी के नाम से चलाते हैं और इसी नाम से उन्होंने बेवसाइट का संचालन भी किया। सूचना के अधिकार में विज्ञापन के एवज में जो राशि दिये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है उससे साफतौर पर यह मालूम चलता है कि आत्माराम शर्मा की यह हरकत माफी योग्य नहीं है। उन्होंने जरूरतमंद और गरीब पत्रकारों के हक का पैसा खाया है। उनके द्वारा किया गया यह ऐसा घिनौना कृत्य है जिसके लिए उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए। सूत्रों के अनुसार आत्माराम के इस खेल में जनसंपर्क और माध्यम के कई आला अधिकारी और बाबू भी शामिल हैं, जो मिलवाट कर जनसंपर्क विभाग का बट्टा बैठाने में लगे हुए हैं।

*करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार में लिप्त हैं आत्‍माराम*

एक डेलीवेज वर्कर के रूप में पहली बार माध्यम में काम करने आये आत्माराम शर्मा ने अपनी नियुक्ति के कुछ सालों में ही जो तरक्की की है उससे साफ यह जान पड़ता है कि आत्माराम शर्मा किस हद तक भ्रष्टाचारी हैं। उनकी कार्यशैली शुरू से ही संदेहात्मक रही है। शर्मा ने पैसों के प्रभाव में पहले तो गलत ढंग से प्रमोशन लिये और जब उन्हें प्रमोशन मिल गये तो वे इसका गलत फायदा उठाते हुए माध्यम में होने वाली खरीदी में भ्रष्टाचार को अंजाम देने लगे। बीते दिनों माध्यम में प्रशासन के निर्देशानुसार इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की बड़ी खरीदी हुई है। यह खरीदी संदेह के घेरे में है। बताया जाता है कि आत्माराम ने माध्यम के प्रमुख पद पर बैठे अफसर को अपना झांसे में लेते हुए बाजार से कई गुना महंगी कीमतों पर खरीदी की है और इससे मिलने वाला भ्रष्टाचार का पैसा उन तक पहुंचाया है। अगर इस खरीदी की सही ढंग से जांच हो जाये तो माध्यम के अंदर ही एक बड़े भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो जायेगा।

*क्‍या शर्मा के भ्रष्टाचार की जानकारी के अभाव में हैं आयुक्त?*

जनसंपर्क आयुक्त राघवेन्द्र कुमार सिंह खुद एक सुलझे हुए व्यक्ति हैं। उनका उद्देश्य समय-सीमा पर बेहतर कार्य करना है। लेकिन माध्यम के आला अफसरों ने उनकी नाक के नीचे जिस तरह का भ्रष्टाचार फैला रखा है, क्‍या उससे आयुक्त पूरी तरह से अनभिज्ञ है? आत्माराम शर्मा द्वारा किया गया भ्रष्टाचार उसी का एक उदाहरण है। इसका बड़ा कारण है कि जनसंपर्क आयुक्त राघवेन्द्र कुमार सिंह अधिकत्तर समय जनसंपर्क संचालनालय में बैठते हैं। वे माध्यम कम ही आते जाते हैं। माध्यम के तथाकथित वरिष्ठ अफसर जो जानकारी उन्हें देते हैं उसे वे सच मानकर स्वीकार कर लेते हैं। जबकि आयुक्त को इसकी तह में जाना चाहिए जिससे उन्हें वहां के अन्य भ्रष्टाचारों की जानकारी भी मिलेगी। किसी एक अफसर के कह देने मात्र से सभी चीजों को सही मान लेना एक वरिष्ठ अफसर के लिए समझदारी भरा कदम नहीं है।

*निरतंर पढ़ते रहिए आत्माराम शर्मा और माध्‍यम में हो रहे भ्रष्टाचार की परतें...*

सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

"आइसना" जिला इकाई मंदसौर में श्री प्रकाश चंद्र शर्मा जिला अध्यक्ष नियुक्त

"आइसना" जिला इकाई मंदसौर में श्री प्रकाश चंद्र शर्मा जिला अध्यक्ष नियुक्त



भोपाल । देश में पत्रकारों का सबसे बड़ा एवं लोकप्रिय संगठन "आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन" (आइसना) की मंदसौर जिला और तहसील स्तर में इकाइयों का गठन किया गया है। जिसमे आइसना की जिला इकाई सत्र 2021-22 हेतु श्री प्रकाश चंद्र शर्मा को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है।

आइसना के मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनय जी. डेविड ने प्रकाश चंद्र शर्मा को मंदसौर जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त करते हुये शुभकामनाएं दी.

जिले के पत्रकार साथी आइसना की सदस्यता प्राप्त करने हेतू आमन्त्रित हैं। सदस्यता हेतू प्रेस द्वारा जारी परिचय पत्र, दो रंगीन फोटो, सहित संपर्क कर सदस्यता ले सकते है।

श्री प्रकाश चंद्र शर्मा
जिला अध्यक्ष मंदसौर
8889179492
***********
22 /02 /2021
जिला -मंदसौर
विनय जी. डेविड
प्रदेश अध्यक्ष ( मध्यप्रदेश )
+91 9893221036

शनिवार, 2 जनवरी 2021

जनसंपर्क विभाग में फैले भ्रष्टाचार और पत्रकारों के खिलाफ अहितकरि नीतियों के विरोध में 25 और 26 जनवरी 2021 को धरना

 

जनसंपर्क विभाग में फैले भ्रष्टाचार और पत्रकारों के खिलाफ अहितकरि नीतियों के विरोध में 25 और 26 जनवरी 2021 को धरना
जनसंपर्क विभाग में फैले भ्रष्टाचार और पत्रकारों के खिलाफ अहितकरि नीतियों के विरोध में 25 और 26 जनवरी 2021 को धरना

जनसंपर्क विभाग में फैले भ्रष्टाचार और पत्रकारों के खिलाफ अहितकरि नीतियों के विरोध में 25 और 26 जनवरी 2021 को धरना

 

जनसंपर्क विभाग में फैले भ्रष्टाचार और पत्रकारों के खिलाफ अहितकरि नीतियों के विरोध में 25 और 26 जनवरी 2021 को धरना

जनसंपर्क विभाग में फैले भ्रष्टाचार और पत्रकारों के खिलाफ अहितकरि नीतियों के विरोध में 25 और 26 जनवरी 2021 को धरना

25 और 26 जनवरी 2021 को होने वाले धरने कार्यक्रम की बैठक 3 जनवरी को 3 बजे अप्सरा रेस्टोरेंट रविंद्र भवन भोपाल में

 TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036

भोपाल: जनसंपर्क विभाग में फैले भ्रष्टाचार और पत्रकारों की अहित नीतियों के विरोध और अहम मुद्दों पर चर्चा हेतु 25 और 26 जनवरी 2021 को होने वाले धरने कार्यक्रम की बैठक दिनांक 3 जनवरी रविवार को दोपहर 3:00 बजे से 4:00 तक अप्सरा रेस्टोरेंट्स रविंद्र भवन भोपाल में किया है।

जो भी विशेष पत्रकार संगठन इस धरने और अपने मुद्दों के साथ शामिल होना चाहते हैं वह इस बैठक में आकर अपने सुझाव विचार मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।

पत्रकारों के हितों में सभी अहम मुद्दों का समावेश किया जाएगा बदलती परिस्थितियों में पत्रकारों को एक होना अत्यंत आवश्यक है अतः आप सभी इस धरने में शामिल होने के इच्छुक साथी इस बैठक में पहुंचकर इस कार्यक्रम में योगदान प्रदान करें ।

जो संगठन इस आयोजन में शामिल होना चाहते हैं उनके मुखिया की भूमिका अहम होगी उन्हें संयोजक के रूप में प्रतिनिधित्व करना अनिवार्य है।

कार्यक्रम संयोजक

संयोजक : सलमान खान 7000983954
संयोजक : ओम प्रकाश चौकसे 9893456101
संयोजक : विनय जी डेविड 9893221036
संयोजक : एस असरार अली 7999617366


रविवार, 22 नवंबर 2020

शिवराज सरकार 2020 के कार्यकाल के 8 महीने में 64 अतिथि शिक्षक आत्महत्या कर चुके, 25000 पत्रकार बेरोज़गार

शिवराज सरकार 2020 के कार्यकाल के 8 महीने में 64 अतिथि शिक्षक आत्महत्या कर चुके, 25000 पत्रकार बेरोज़गार 

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036

शिवराज सरकार 2020 के कार्यकाल के 8 महीने में 64 अतिथि शिक्षक आत्महत्या कर चुके, 25000 पत्रकार बेरोज़गार

शिवराज के 8 महीने में 64 अतिथि शिक्षक आत्महत्या कर चुके हैं, आज एक और अतिथि शिक्षक के आत्महत्या कर लेने की जानकारी आई है।

प्रदेश के 70 हजार अतिथि शिक्षक भुखमरी की स्थिति मैं है, लेकिन शिवराज सरकार न इन्हें नौकरी पर बुला रही और न ही इन्हें वेतन दे रही।
पत्थर दिल भाजपाईयों पर इन नौजवानों की आत्महत्याओं से कोई फर्क नहीं पडता

शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

पत्रकारों की हत्या और उत्पीड़न के खिलाफ एनयूजे का प्रधानमंत्री कार्यालय तक विरोध मार्च

पत्रकारों की हत्या और उत्पीड़न के खिलाफ एनयूजे का प्रधानमंत्री कार्यालय तक विरोध मार्च

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 

  • पत्रकार सुरक्षा कानून, मीडिया काउंसिल, मीडिया कमीशन के गठन की मांग
  • नेशनल जर्नलिस्ट्स रजिस्टर बनाने की भी मांग

नई दिल्ली। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स से संबंद्ध नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया और दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी और मध्यप्रदेश में निवाड़ी में पत्रकार सुनील तिवारी की हत्या के खिलाफ प्रेस क्लब से प्रधानमंत्री कार्यालय तक मार्च निकाला तथा प्रधानमंत्री कार्यालय को ज्ञापन सौंपा।

संगठनों की तरफ से पत्रकार सुरक्षा कानून, मीडिया काउंसिल और मीडिया कमीशन के गठन के साथ ही पत्रकारों का उत्पीड़न, जबरन छंटनी, वेतन में कटौती और छोटे और मध्यम अखबारों की समस्याओं को दूर करने की मांग की गई। एनयूजे-आई के अध्यक्ष रास बिहारी की अगुवाई में प्रेस निकाले से शुरू हुए मार्च को पुलिस ने प्रधानमंत्री कार्यालय से पहले की रोक लिया।

विरोध मार्च को एनयूजे अध्यक्ष रास बिहारी, दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश थपलियाल महासचिव के पी मलिक, कोषाध्यक्ष नरेश गुप्ता, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य आनंद राणा, एनयूजे की पूर्व कोषाध्यक्ष सीमा किरण ने संबोधित किया। इस अवसर पर अशोक किंकर, रणवीर सिंह, कुमार पंकज, सुजान सिंह, सुभाष चंद्र, सुभाष बारोलिया, बंसी लाल, ज्ञानेंद्र, उषा पाहवा, दीप्ति अंगरिष, अंजली भाटिया, अशोक भर्तवाल, राजेश भसीन, गोपीनाथ शमा, संजय गुप्ता, मनोज दीक्षित, नफेराम, प्रवीर दत्ता, अमित कुमार, सुभाष चंद्रा, मनमोहन, ओमप्रकाश सहित दर्जनों पत्रकार शामिल थे।

प्रदर्शन के दौरान संगठन के नेताओं ने कहा कि विक्रम जोशी और तिवारी की हत्या पुलिस में सुरक्षा मांगने के बावजूद की गई। मध्यप्रदेश के पत्रकार तिवारी ने दो महीने पहले अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई गई थी। इससे पहले कानपुर में बालू माफिया का पर्दाफाश करने पर पत्रकार शुभम त्रिपाठी की हत्या कर दी गई थी।

एनयूजे अध्यक्ष रासबिहारी ने कहा कि पत्रकारों पर बढ़ते हमले, फर्जी मुकदमे और फर्जी पत्रकारों की बढ़ती भीड़ को रोकने के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून और राष्ट्रीय पत्रकार रजिस्टर बनाने की आवश्यकता है। प्रेस काउंसिल की ताकत बढ़ाने और इलैक्ट्रानिक मीडिया को दायरे में लाने के लिए मीडिया काउंसिल बनाने की आवश्यकता है।

डीजेए अध्यक्ष राकेश थपलियाल ने कहा कि पत्रकारों पर हमले रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार तुरंत प्रभावी कदम उठाएं। डीजेए महासचिव के पी मलिक ने कहा कि पत्रकारों की हत्या से कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति सामने आई है। एनयूजे की वरिष्ठ नेता सीमा किरण ने कहा कि कई स्थानों पर कवरेज के दौरान भी महिला पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायतें बढ़ रही है। सरकार को इस ओर देने की जरूरत है।

शनिवार, 11 जुलाई 2020

पत्रकार गिरी पर लगाए झूठे आरोप, प्रेस क्लब ने जांच एवं दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस महानिरीक्षक को सौंपा ज्ञापन

पत्रकार गिरी पर लगाए झूठे आरोप, प्रेस क्लब ने जांच एवं दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस महानिरीक्षक को सौंपा ज्ञापन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
कायथा थाना ऊनि राजपूत ने 5 जुलाई के मामले को 4 जुलाई में एक और आवेदन लेकर गिरी पर किया प्रकरण दर्ज
यूनाइटेड प्रेस क्लब ने जांच एवं दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस महानिरीक्षक को सौंपा ज्ञापन
तराना । पत्रकार नूतन गिरी पर लगाये झूठे आरोप में प्रभारी कायथा थाना उनि प्रदीपसिंह राजपूत ने  5 जुलाई के मामले को 4 जुलाई में दुसरा झूठा आवेदन लेकर प्रकरण दर्ज करने की उच्च स्तरी जाँच एवं दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर उज्जैन झोन पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता के नाम कार्यालय पर एस टीनों राठौर को ज्ञापन सौंपा । 
ज्ञापन में बताया की रविवार 5 जुलाई 2020 को ग्राम कायथा बाजार में कुछ व्यापारियो की दुकानें खोली हुई थी। जबकि प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के चलते सोमवार से शनिवार प्रातः 9:00 से शाम 6:00 बजे तक बाजार खोलने एवं रविवार को पूर्ण रूप बंद रखने के दिशा निर्देश दिए थे। रविवार 5 जुलाई को बाजार की दुकानें खुली होने पर पत्रकार नूतन गिरी द्वारा फोटो एवं वीडियो लिए गए थे मामले में व्यापारियों ने समाचार ना छापने को लेकर पत्रकार गिरी को धमकी देते हुवे उल्टे कायथा थाने  पर एसडीएम के नाम हफ्ता वसूली करने का झूठा आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था।
मामले में  कायथा थाना प्रभारी प्रदीपसिंह राजपूत ने द्वेषता पूर्वक राजनीतिक दबाव एवं लालच में आकर 5 जुलाई के मामले को 4 जुलाई की दिनांक में बेक समोसा व भोजनालय व्यापारी राहुल पिता श्याम राठौर से  एक और झूठा आवेदन लेकर कर मामले की दिशा बदल दी जिसमें राहुल पिता श्याम राठौर  निवासी कायथा ने आरोप लगाया है  की नूतन गिरी ने मेरी दुकान के वीडियो बनाकर रुपए की मांग की। जो की दोनों ही मामले 5 जुलाई के है.
जबकि पत्रकार गिरी ने रविवार के  दिन दुकान खुली होने एवं प्रतिबंधित गुटखा पाउच विक्रय होने की जानकारी लगने पर प्रमाण के लिए एक व्यक्ति  को राहुल राठोर की दुकान से पाउच लाने के लिए भेजा राहुल ने उसे 20 रू. में 4 पाउच दिए थे। राहुल ने पत्रकार गिरी व एक और व्यक्ति को कुछ दूरी पर खड़े देख संदेह किया राहुल पत्रकार गिरी के पास जाकर बोला मेरे वीडियो क्यों  बनाएं  मेरा समाचार लगाया  तो थाने में प्रकरण दर्ज करवउगा एवं गाली देकर जान से मारने की धोंस दी।
लेकिन राहुल ने आवेदन में आरोप लगाया कि पत्रकार गिरी ने मुझसे रुपयों की मांग की जबकि पत्रकार गिरी ने राहुल की दुकान के ना तो फोटो लिए ना ही वीडियो बनाएं और ना ही उससे मिला, जिसके दो व्यक्ति और  साक्षी है  पत्रकार गिरी ने जो फोटो और वीडियो लिए वह राहुल की दुकान के नहीं बल्कि बाजार के हैं   शनिवार को तो वैसे ही बाजार खुला रहता है । लेकिन मामले में थाना प्रभारी राजपूत ने षडयंत्र पूर्वक द्वेस्ता एवं राजनीतिक दबाव के चलते लालच में आकर व्यापारी  राहुल से आवेदन लेकर  मामले में नूतन गिरी के विरुद्ध  प्रकरण दर्ज कर दिया ।
यूनाइटेड प्रेस क्लब ने ज्ञापन देते हुए मामले में उच्च स्तरीय जाँच एवं दोषियो पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की ज्ञापन देते समय यूनाइटेड प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पुरोहित जिला अध्यक्ष अरविंद देवधरे उपाध्यक्ष नूतन गिरी गोस्वामी तराना तहसील अध्यक्ष अर्पित बोडाना पत्रकार पल्लवी शर्मा पत्रकार मयंक गुर्जर आदि उपस्थित थे.

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

ANI NEWS INDIA www.aninewsindia.com से जुड़ने के लिए सब्सक्राइब करें

ANI NEWS INDIA   ANI NEWS INDIA , #ANI_NEWS_INDIA , @ANI_NEWS_INDIA , ANI, NEWS, INDIA

ANI NEWS INDIA
www.aninewsindia.com
ANI News INDIA – Latest News, Hindi News, Breaking News, crime, politics, World, Sports, Health & Fitness, Entertainment, bollywood, business, cricket and more

हमारी न्यूज़ बेबसाइड : http://aninewsindia.com/
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/groups/aninewsindia1
हमें ट्विटर पर फॉलो करें : https://twitter.com/ANINEWSINDIA1
यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/c/ANINEWSINDIA01

ANI NEWS NEWS यूट्यूब चैनल ( YouTube channel ) से जुड़ने के लिए सब्सक्राइब करें
अगर आप अभी तक ANI NEWS NEWS यूट्यूब चैनल से नहीं जुड़े है तो अभी आप इस दिए गए लिंक क्लिक कर वीडियो गैलरी HOME में पहुंच कर चैनल को सब्सक्राइब करें, सदस्यता लें , और सबसे पहले वीडियो खबरों को प्राप्त करें,
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/channel/UCcLm-7FyfMQ5pR-yF4k6u2w?view_as=subscriber

लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर ... http://aninewsindia.com/

हमसे जुड़ने के लिये इन फॉलो लिंक और लाइक करें, नेटवर्क से जोड़ने के लिए नीचे दिए गए चरण का अनुसरण करता है।

ANI NEWS INDIA , #ANI_NEWS_INDIA , @ANI_NEWS_INDIA

TOC NEWS अन्य न्यूज़ वेबसाइड : http://tocnews.org/
.................................................


ANI NEWS INDIA   ANI NEWS INDIA , #ANI_NEWS_INDIA , @ANI_NEWS_INDIA , ANI, NEWS, INDIA


ANI NEWS INDIA

Plot No. 23, Press Complex, Zone 1, M. P. Nagar, BHOPAL ( M. P. ) Bhopal- 462011 (INDIA)

Email:

aninewsindia@gmail.com

aninewsindia@yahoo.com

Contact No TIME : ( 11 AM TO 6 PM )
MOB : +91- 9893221036
MOB : +91- 8989655519

बुधवार, 8 जुलाई 2020

ANI NEWS INDIA, जुड़ने के लिए सब्सक्राइब करें


ANI NEWS INDIA
ANI NEWS INDIA

ANI NEWS INDIA
www.aninewsindia.com
ANI News INDIA – Latest News, Hindi News, Breaking News, crime, politics, World, Sports, Health & Fitness, Entertainment, bollywood, business, cricket and more

हमारी न्यूज़ बेबसाइड : http://aninewsindia.com/
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/groups/aninewsindia1
हमें ट्विटर पर फॉलो करें : https://twitter.com/ANINEWSINDIA1
यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/c/ANINEWSINDIA01

ANI NEWS NEWS यूट्यूब चैनल ( YouTube channel ) से जुड़ने के लिए सब्सक्राइब करें
अगर आप अभी तक ANI NEWS NEWS यूट्यूब चैनल से नहीं जुड़े है तो अभी आप इस दिए गए लिंक क्लिक कर वीडियो गैलरी HOME में पहुंच कर चैनल को सब्सक्राइब करें, सदस्यता लें , और सबसे पहले वीडियो खबरों को प्राप्त करें,
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/channel/UCcLm-7FyfMQ5pR-yF4k6u2w?view_as=subscriber





लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर ... http://aninewsindia.com/

हमसे जुड़ने के लिये इन फॉलो लिंक और लाइक करें, नेटवर्क से जोड़ने के लिए नीचे दिए गए चरण का अनुसरण करता है।

ANI NEWS INDIA , #ANI_NEWS_INDIA , @ANI_NEWS_INDIA


ANI NEWS INDIA I D
ANI NEWS INDIA ID 


TOC NEWS अन्य न्यूज़ वेबसाइड : http://tocnews.org/
.................................................

ANI NEWS INDIA

Plot No. 23, Press Complex, Zone 1, M. P. Nagar, BHOPAL ( M. P. ) Bhopal- 462011 (INDIA)

Email:

aninewsindia@gmail.com

aninewsindia@yahoo.com

Contact No TIME : ( 11 AM TO 6 PM )
MOB : +91- 9893221036
MOB : +91- 8989655519

CCH ADD

CCH ADD

सुपरहिट न्यूज़

लोकप्रिय पोस्ट

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 15 मई 2018 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )