Crime / Crime लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Crime / Crime लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 22 नवंबर 2020

नशेड़ी भारती सिंह व पति हर्ष लिम्बाचिया को अदालत ने 4 दिसंबर तक भेजा जेल


भारती सिंह व पति हर्ष लिम्बाचिया को अदालत ने 4 दिसंबर तक भेजा जेल

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को अदालत में पेश किया। अदालत ने दंपती को चार दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। भारती और हर्ष के घर से एनसीबी ने छापेमारी में गांजा बरामद किया था। ताजा जानकारी के अनुसार अब दोनों एस्प्लेनेड कोर्ट से बाहर निकल चुके हैं।

एनसीबी की टीम ने 15 घंटों की कड़ी पूछताछ के बाद भारती के पति हर्ष लिम्बाचिया को रविवार सुबह गिरफ्तार किया। जांच एजेंसी ने छापेमारी के बाद भारती को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। दूसरी तरफ, दंपती ने कोर्ट में जमानत की अर्जी दायर की है। उनकी अर्जी पर कल सोमवार को सुनवाई होगी।

इससे पहले, रविवार को कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया। जांच एजेंसी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने बताया कि उनके खिलाफ ड्रग्स के उपभोग के आरोप लगाए गए हैं। 

भारती सिंह व पति हर्ष लिम्बाचिया को अदालत ने 4 दिसंबर तक भेजा जेल


इस मामले पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि ये लोग नशेड़ी हैं, जिन्हें जेल ना भेजकर रिहैब (पुनर्वसन) भेजना चाहिए। नवाब मलिक ने कहा, 'एनसीबी उन लोगों को गिरफ्तार कर रही है जो ड्रग्स का सेवन करते हैं। वे नशेड़ी हैं जिन्हें पुनर्वसन के लिए भेजा जाना चाहिए, जेल नहीं। एनसीबी का कर्तव्य ड्रग तस्करों को ट्रैक करना है, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। क्या एनसीबी फिल्म उद्योग से मादक पदार्थों की गिरफ्तारी करके उनकी रक्षा कर रही है?'

एनसीबी ने भारती सिंह के प्रोडक्शन ऑफिस और घर पर छापा मारा था। इस दौरान जांच एजेंसी को 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके बाद एनसीबी ने भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया था और उनके पति हर्ष को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। दंपती ने गांजा सेवन की बात स्वीकार कर ली है। 

एक विज्ञप्ति में जांच एजेंसी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एक टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर भारती सिंह के अंधेरी में लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स स्थित आवास की तलाशी ली। उनके घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। बयान में कहा कि भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया दोनों ने गांजे का सेवन करना स्वीकार किया। भारती सिंह को मादक पदार्थ संबंधी कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। 

शनिवार, 24 अक्तूबर 2020

मुंबई पुलिस की रिपब्लिक चैनल मिडिया के 1000 पत्रकारों के खिलाफ पर FIR दर्ज करने के खिलाफ पत्रकारों का आंदोलन पूरे देश में शुरू 

मुंबई पुलिस की रिपब्लिक चैनल मिडिया के 1000 पत्रकारों के खिलाफ पर FIR दर्ज करने के खिलाफ पत्रकारों का आंदोलन पूरे देश में शुरू 

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

भोपाल । "भारतीय इतिहास में पहली बार, किसी TV नेटवर्क के प्रत्येक संपादकीय कर्मचारियों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 1000 कर्मचारियों को मुंबई पुलिस द्वारा किया गया है। 

मुंबई पुलिस को कथित रूप से बदनाम करने के आरोप में शुक्रवार (अक्टूबर 23, 2020) को समाचार चैनल Republic TV के 4 पत्रकारों समेत चैनल के लगभग सभी मीडियाकर्मियों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। Republic TV मीडिया नेटवर्क ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इतिहास में पहली बार किसी न्यूज़ चैनल के खिलाफ ऐसी कार्रवाई हुई है।

वहीं, रिपब्लिक चैनल का कहना है कि चैनल की पूरी एडिटोरियल टीम के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जिसका मतलब है कि करीब 1000 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। रिपब्लिक टीवी ने इसे ‘मीडिया अधिकारों पर हमला’ करार दिया और कहा कि चैनल बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई के खिलाफ हर ‘मजबूत रणनीति’ से लड़ेगा, मुंबई पुलिस आयुक्त संविधान और कानून से ऊपर नहीं है।

FIR on 1000 journalists from Republic ANI NEWS 01
FIR on 1000 journalists from Republic

अचरज का विषय है कि हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि चौथे स्तंभ की स्वतंत्रता खतरे में है और किसी टीवी चैनल के पूरे के पूरे स्टाफ पत्रकारों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की जा रही है देश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन "ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन " आइसना" ने पत्रकारों खिलाफ हुए इसे मुकदमे जो षडयंत्र पूर्वक दर्ज किए जा रहे हैं उनके खिलाफ आवाज बुलंद की है मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनय जी. डेविड ने 1000 पत्रकारों खिलाफ की गई FIR. के खिलाफ और लगाई गई धाराएं जो अंग्रेजों की प्रताड़ना को प्रदर्शित करती है घोर निंदा करते हुए इस तरह की कार्रवाई को रोके जाने और मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला जो किया जा रहा है उसे तुरंत रोका जाए अगर इस तरह की कार्रवाई नहीं रोकी जाती है तो मध्यप्रदेश के 3000 पत्रकारों के साथ रिपब्लिक टीवी और उनके साथ मीडियाकर्मी पत्रकारों जिनके भी खिलाफ इस तरह की षडयंत्रपूर्वक कार्रवाई की जा रही है के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी।

"ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन " आइसना" मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनय जी. डेविड ने इस घटना की निंदा करते हुए कहां की खबरों से संबंधित प्रबंधन के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई होना चाहिए ना कि षड्यंत्र करते हुए पत्रकारों के साथ तानाशाही रवैया अपनाते हुए किसी सरकार को मीडिया संस्थानो के खिलाफ ऐसी किसी भी बदले की भावनाओं से किसी भी कार्रवाई का करना उचित नहीं है. महाराष्ट्र मुंबई पुलिस में होने वाली इस तरह की कार्रवाई और पत्रकारिता जगत पर दबाव डालने का षड्यंत्र नहीं रुका तो पूरे देश में पत्रकार संगठन "ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन " आइसना" ऐसी कार्रवाई करने वाली व्यवस्थाओं के खिलाफ आंदोलित होगा.

विनय जी. डेविड, मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष "ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन " आइसना" से  सम्पर्क ( 9893221036 ) कर सकते है। 

गुरुवार, 20 अगस्त 2020

डकैती की योजना बनाते हुए घातक आयुध से लेस कुख्यात 05 बदमाशों के गिरोह को क्राइम ब्रांच पुलिस ने किया गिरफतार

 

डकैती की योजना बनाते हुए घातक आयुध से लेस कुख्यात 05 बदमाशों के गिरोह को क्राइम ब्रांच पुलिस ने किया गिरफतार

TOC NEWS @ www.tocnews.org

भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 

भोपाल। गिरोह का मुख्य आरोपी शुभम सरदार पर थाना कमला नगर से 3000/- रूपये व थाना श्यामला हिल्स से शुभम व सागर 2000/-रूपये का था ईनाम घोषित शुभम थाना कमला नगर व थाना टीटी नगर से स्थाई वारंट में था फरार ऽगिरोह के बदमाशों के पास 2 कट्टे जिन्दा कारतूस, 02 बडे धारदार हथियार, 2 मिर्ची पाउडर के पैकेट व रस्सी, 2 टॉर्च एक मोटरसायकिल बरामद, बरखेडा पठानी क्षेत्र में स्थित शांति ज्वेलर्स के यहां डकैती डालने की थी बदमाशों की तैयारी।

गिरोह के सरगना शुभम सरदार बरखेडा पठानी क्षेत्र में काट रहा था फरारी, उस दौरान ज्वैलर्स की दुकान पर थी नजर ।ऽगिरोह का सरगना शुभम व गिरोह में अन्य साथी सागर सिरसाट थाना श्यामला हिल्स के एक ही अपराध में पृथक-पृथक की गिरफतारी पर 2-2 हजार रूपये थे ईनामी

भोपाल - मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना क्राइम ब्रांच की टीम गठित कर थाना से मय वाहन रवाना होकर। मुखविर द्वारा बताये गये स्थान थाना गोविन्दपुरा क्षेत्र बरखेडा पठानी सडक मार्ग से पिपलिया पैदें खां जाने वाले तिराहे पर पहुॅचे जहां से पैदल जाकर कुछ दूरी पर देखा सूचना सही थी रोड किनारे बनी टापरी में कुछ लोग बैठे होने की सुगबुगाहट हो रही थी एवं वह आदमी अपनी उपस्थिति छिपाये हुए बैठे दिख रहे थे एवं पास में एक मोटर सायकिल खडी थी, जिनको पकडने के लिये बरखेडा पठानी जाने वाले मार्गो को क्राइम ब्रांच की अलग-अलग 03 टीमे बनाई गई ।

इसे भी पढ़ें :- राज्य मुख्य सूचना आयुक्त को गुमराह नहीं कर पाए जनसंपर्क विभाग के लोक सूचना अधिकारी, आखिरकार कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश

एक टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय मिश्रा दूसरी टीम में उप निरीक्षक घनश्याम दांगी व तीसरी टीम में उप निरीक्षक रमेश राय द्वारा हमराह स्टाफ के साथ उक्त क्षेत्र की घेराबंद्धी कर दबिश दी गई । बदमाशों ने अपने आप को अचानक घिरा देख हडबडा गये व गिरोह के एक सदस्य ने अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की जिसे भागते समय गिरने से चोट आई है जिसे स्टाफ द्वारा पकडा गया व नाम पता पूछे तो अपना नाम 1. शुभम सरदार , 2. रोहित साबरे उर्फ बन्टी , 3. हिमांशु पवार उर्फ हेमा , 4. सागर सिरसाट, 5. विक्की जाधव उर्फ सोनू उर्फ सपाटा निवासी भोपाल का होना बताये । पूछताछ में शुभम सरदार द्वारा बरखेडा पठानी क्षेत्र में शांति ज्वेलर्स की दुकान पर डकैती डालेने हेतु एकत्रित होना बताया गया ।

इसे भी पढ़ें :- शाहपुरा पुलिस ने शातिर चोरों को देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस सहित वाहन चोरी व नकबजनी का करीब 10 लाख रू. का मशरूका किया बरामद

आरोपियो से जप्त सामग्री :- जप्त

आरोपियों की पृथक-पृथक तलाशी लेने पर (1.) शुभम सरदार के कब्जे से एक देशी लोहे का कट्टा मय जिन्दा राउन्ड के और एक मोटरसायकिल , (2.) रोहित सांबरे के कब्जे से एक देशी कट्टा मय जिन्दा राउन्ड के, (3.) हिमान्शु के कब्जे से एक धारदार छुरी लोहे की, (4.) सागर सिरसाट के कब्जे से लोहे की एक छुरी, (5.) विक्की के कब्जे से एक छोटी व बडी सरियानुमा रॉड व दो टार्च व मिर्ची पाउडर से भरे दो पैकेट मिले। 

मौके पर गवाहों व साक्षीयों के समक्ष विधीवत्त कार्यवाही कर थाना वापस आये । 

1. आपराधिक रिकार्ड शुभम सरदार :- आरोपी श्ुभम सरदार पर थाना कमला के अपराध क्रमांक 60/20 धारा 327,294,323 ताहि. में अडीबाजी के मामले दिनांक 22.01.2020 से फरार था जिसपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिण), भोपाल द्वारा फरार आरोपी की गिरफतारी पर 3000/-रू0 का ईनाम घोषित किया गया था। ऽआरोपी थाना श्यामला हिल्स के अपराध क्रमांक159/20 धारा 147,148,149,294,365,307 भादवि में दिनांक 14.06.2020 से फरार था, जिसपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर), भोपाल द्वारा फरार आरोपी की गिरफतारी पर 2000/-रू0 का ईनाम घोषित किया गया था। 

इसे भी पढ़ें :- दबंग सहायक सचिव के द्वारा ग्राम पंचायत गूढा मे फर्जी काम दिखा कर किया 10 लाख का गबन

आरोपी शुभम सरदार पर थाना कमला नगर के अपराध क्रमांक 60/14 धारा 25 आर्म्स एक्ट में माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 16.03.2020 से किया गया स्थाई वारंट जारी ।ऽआरोपी शुभम सरदार पर थाना टीटीनगर के अपराध क्रमांक 673/14 धारा 324,506,34 भादवि में माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी की गिरफतारी पर दिनांक 25/01/20 से किया गया स्थाई वारंट जारी । 25 आर्म्स एक्ट के 5 प्रकरण, मारपीट के 16 प्रकरण, अडीबाजी धारा 327 के 06 प्रकरण, हत्या के प्रयत्न के 02 प्रकरण, आबकारी धारा 34(2) का 01 प्रकरण, चोरी के अपराध धारा 379 के 02 प्रकरण व 01 एनएसए :- आरोपी के विरूद्ध आरोपी का आपराधिक रिकार्ड संलग्न है। 2. आपराधिक रिकार्ड सागर सिरसाट :- आरोपी सागर सिरसाट थाना श्यामला हिल्स के अपराध क्रमांक159/20 धारा 147,148,149,294,365,307 भादवि में दिनांक 14.06.2020 से फरार था, जिसपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर), भोपाल द्वारा फरार आरोपी की गिरफतारी पर 2000/-रू0 का ईनाम घोषित किया गया था। व आरोपी सागर सिरसाट पर भोपाल के विभिन्न थानों में 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

3. आपराधिक रिकार्ड रोहित उर्फ बन्दी :- आरोपी रोहित उर्फ बन्दी पर भोपाल जिले के विभिन्न थानों में 08 प्रकरण दर्ज ।
4. आपराधिक रिकार्ड हिमांशु उर्फ हेमा :- आरोपी हिमांशु उर्फ हेमा पर 02 प्रकरण दर्ज । 5.

आपराधिक रिकार्ड विक्की उर्फ सोनू उर्फ सपाटा :- आरोपी विक्की उर्फ सोनू उर्फ सपाटा पर 01 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

गिरफतार आरोपियो की जानकारी :- 

1. शुभम सरदार पिता उत्तम सरदार उम्र 23 साल निवासी - म.न. 62 नालंदा बौद्ध बिहार के पास अम्बेडकर नगर, थाना कमला नगर, भोपाल2. सागर सिरसाट पिता अशोक सिरसाट उम्र 20 साल निवासी- म.न. टी/4 ब्लॉक नं. 23 शबरी नगर, थाना कमला नगर, भोपाल 3. रोहित साबरे उर्फ बन्टी पिता नानेश्वर साबरे उम्र 24 साल निवासी- म.न. 141 रविन्द्र कॉलेज के पीछे पंचशील नगर, थाना टी.टी.नगर, भोपाल4. हिमांशु पवार उर्फ हेमा पिता दिलीप पवार उम्र उम्र 23 साल निवासी- झुग्गी नं. 447 बोद्ध बिहार के पीछे अन्ना नगर, थाना गोविन्दपुरा, भोपाल5. विक्की जाधव उर्फ सोनू उर्फ सपाटा पिता स्वं. भगवान जाधव उम्र 23 साल निवासी- आदिनाथ वाटिका के सामने जैन मंदिर सेकेण्ड स्टॉप पंचशील नगर, थाना टी.टी.नगर, भोपाल।


डकैती की योजना बनाते हुए घातक आयुध से लेस कुख्यात 05 बदमाशों के गिरोह को क्राइम ब्रांच पुलिस ने किया गिरफतार

डकैती की योजना बनाते हुए घातक आयुध से लेस कुख्यात 05 बदमाशों के गिरोह को क्राइम ब्रांच पुलिस ने किया गिरफतार

TOC NEWS @ www.tocnews.org

भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 

भोपाल। गिरोह का मुख्य आरोपी शुभम सरदार पर थाना कमला नगर से 3000/- रूपये व थाना श्यामला हिल्स से शुभम व सागर 2000/-रूपये का था ईनाम घोषित शुभम थाना कमला नगर व थाना टीटी नगर से स्थाई वारंट में था फरार ऽगिरोह के बदमाशों के पास 2 कट्टे जिन्दा कारतूस, 02 बडे धारदार हथियार, 2 मिर्ची पाउडर के पैकेट व रस्सी, 2 टॉर्च एक मोटरसायकिल बरामद, बरखेडा पठानी क्षेत्र में स्थित शांति ज्वेलर्स के यहां डकैती डालने की थी बदमाशों की तैयारी।

गिरोह के सरगना शुभम सरदार बरखेडा पठानी क्षेत्र में काट रहा था फरारी, उस दौरान ज्वैलर्स की दुकान पर थी नजर ।ऽगिरोह का सरगना शुभम व गिरोह में अन्य साथी सागर सिरसाट थाना श्यामला हिल्स के एक ही अपराध में पृथक-पृथक की गिरफतारी पर 2-2 हजार रूपये थे ईनामी

भोपाल - मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना क्राइम ब्रांच की टीम गठित कर थाना से मय वाहन रवाना होकर। मुखविर द्वारा बताये गये स्थान थाना गोविन्दपुरा क्षेत्र बरखेडा पठानी सडक मार्ग से पिपलिया पैदें खां जाने वाले तिराहे पर पहुॅचे जहां से पैदल जाकर कुछ दूरी पर देखा सूचना सही थी रोड किनारे बनी टापरी में कुछ लोग बैठे होने की सुगबुगाहट हो रही थी एवं वह आदमी अपनी उपस्थिति छिपाये हुए बैठे दिख रहे थे एवं पास में एक मोटर सायकिल खडी थी, जिनको पकडने के लिये बरखेडा पठानी जाने वाले मार्गो को क्राइम ब्रांच की अलग-अलग 03 टीमे बनाई गई ।

इसे भी पढ़ें :- राज्य मुख्य सूचना आयुक्त को गुमराह नहीं कर पाए जनसंपर्क विभाग के लोक सूचना अधिकारी, आखिरकार कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश

एक टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय मिश्रा दूसरी टीम में उप निरीक्षक घनश्याम दांगी व तीसरी टीम में उप निरीक्षक रमेश राय द्वारा हमराह स्टाफ के साथ उक्त क्षेत्र की घेराबंद्धी कर दबिश दी गई । बदमाशों ने अपने आप को अचानक घिरा देख हडबडा गये व गिरोह के एक सदस्य ने अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की जिसे भागते समय गिरने से चोट आई है जिसे स्टाफ द्वारा पकडा गया व नाम पता पूछे तो अपना नाम 1. शुभम सरदार , 2. रोहित साबरे उर्फ बन्टी , 3. हिमांशु पवार उर्फ हेमा , 4. सागर सिरसाट, 5. विक्की जाधव उर्फ सोनू उर्फ सपाटा निवासी भोपाल का होना बताये । पूछताछ में शुभम सरदार द्वारा बरखेडा पठानी क्षेत्र में शांति ज्वेलर्स की दुकान पर डकैती डालेने हेतु एकत्रित होना बताया गया ।

इसे भी पढ़ें :- शाहपुरा पुलिस ने शातिर चोरों को देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस सहित वाहन चोरी व नकबजनी का करीब 10 लाख रू. का मशरूका किया बरामद

आरोपियो से जप्त सामग्री :- जप्त

आरोपियों की पृथक-पृथक तलाशी लेने पर (1.) शुभम सरदार के कब्जे से एक देशी लोहे का कट्टा मय जिन्दा राउन्ड के और एक मोटरसायकिल , (2.) रोहित सांबरे के कब्जे से एक देशी कट्टा मय जिन्दा राउन्ड के, (3.) हिमान्शु के कब्जे से एक धारदार छुरी लोहे की, (4.) सागर सिरसाट के कब्जे से लोहे की एक छुरी, (5.) विक्की के कब्जे से एक छोटी व बडी सरियानुमा रॉड व दो टार्च व मिर्ची पाउडर से भरे दो पैकेट मिले। 

मौके पर गवाहों व साक्षीयों के समक्ष विधीवत्त कार्यवाही कर थाना वापस आये । 

1. आपराधिक रिकार्ड शुभम सरदार :- आरोपी श्ुभम सरदार पर थाना कमला के अपराध क्रमांक 60/20 धारा 327,294,323 ताहि. में अडीबाजी के मामले दिनांक 22.01.2020 से फरार था जिसपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिण), भोपाल द्वारा फरार आरोपी की गिरफतारी पर 3000/-रू0 का ईनाम घोषित किया गया था। ऽआरोपी थाना श्यामला हिल्स के अपराध क्रमांक159/20 धारा 147,148,149,294,365,307 भादवि में दिनांक 14.06.2020 से फरार था, जिसपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर), भोपाल द्वारा फरार आरोपी की गिरफतारी पर 2000/-रू0 का ईनाम घोषित किया गया था। 

इसे भी पढ़ें :- दबंग सहायक सचिव के द्वारा ग्राम पंचायत गूढा मे फर्जी काम दिखा कर किया 10 लाख का गबन

आरोपी शुभम सरदार पर थाना कमला नगर के अपराध क्रमांक 60/14 धारा 25 आर्म्स एक्ट में माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 16.03.2020 से किया गया स्थाई वारंट जारी ।ऽआरोपी शुभम सरदार पर थाना टीटीनगर के अपराध क्रमांक 673/14 धारा 324,506,34 भादवि में माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी की गिरफतारी पर दिनांक 25/01/20 से किया गया स्थाई वारंट जारी । 25 आर्म्स एक्ट के 5 प्रकरण, मारपीट के 16 प्रकरण, अडीबाजी धारा 327 के 06 प्रकरण, हत्या के प्रयत्न के 02 प्रकरण, आबकारी धारा 34(2) का 01 प्रकरण, चोरी के अपराध धारा 379 के 02 प्रकरण व 01 एनएसए :- आरोपी के विरूद्ध आरोपी का आपराधिक रिकार्ड संलग्न है। 2. आपराधिक रिकार्ड सागर सिरसाट :- आरोपी सागर सिरसाट थाना श्यामला हिल्स के अपराध क्रमांक159/20 धारा 147,148,149,294,365,307 भादवि में दिनांक 14.06.2020 से फरार था, जिसपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर), भोपाल द्वारा फरार आरोपी की गिरफतारी पर 2000/-रू0 का ईनाम घोषित किया गया था। व आरोपी सागर सिरसाट पर भोपाल के विभिन्न थानों में 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

3. आपराधिक रिकार्ड रोहित उर्फ बन्दी :- आरोपी रोहित उर्फ बन्दी पर भोपाल जिले के विभिन्न थानों में 08 प्रकरण दर्ज ।
4. आपराधिक रिकार्ड हिमांशु उर्फ हेमा :- आरोपी हिमांशु उर्फ हेमा पर 02 प्रकरण दर्ज । 5.

आपराधिक रिकार्ड विक्की उर्फ सोनू उर्फ सपाटा :- आरोपी विक्की उर्फ सोनू उर्फ सपाटा पर 01 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

गिरफतार आरोपियो की जानकारी :- 

1. शुभम सरदार पिता उत्तम सरदार उम्र 23 साल निवासी - म.न. 62 नालंदा बौद्ध बिहार के पास अम्बेडकर नगर, थाना कमला नगर, भोपाल2. सागर सिरसाट पिता अशोक सिरसाट उम्र 20 साल निवासी- म.न. टी/4 ब्लॉक नं. 23 शबरी नगर, थाना कमला नगर, भोपाल 3. रोहित साबरे उर्फ बन्टी पिता नानेश्वर साबरे उम्र 24 साल निवासी- म.न. 141 रविन्द्र कॉलेज के पीछे पंचशील नगर, थाना टी.टी.नगर, भोपाल4. हिमांशु पवार उर्फ हेमा पिता दिलीप पवार उम्र उम्र 23 साल निवासी- झुग्गी नं. 447 बोद्ध बिहार के पीछे अन्ना नगर, थाना गोविन्दपुरा, भोपाल5. विक्की जाधव उर्फ सोनू उर्फ सपाटा पिता स्वं. भगवान जाधव उम्र 23 साल निवासी- आदिनाथ वाटिका के सामने जैन मंदिर सेकेण्ड स्टॉप पंचशील नगर, थाना टी.टी.नगर, भोपाल।


मंगलवार, 11 अगस्त 2020

मध्यप्रदेश में जाँच एजेंसियों में पंजीबद्ध प्रकरणों के विचारार्थ समिति गठित, मुख्यमंत्री करेगें अध्यक्षता

 

मध्यप्रदेश में जाँच एजेंसियों में पंजीबद्ध प्रकरणों के विचारार्थ समिति गठित,  मुख्यमंत्री करेगें अध्यक्षता

 

TOC NEWS @ www.tocnews.org

भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 

भोपाल :राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में लोकायुक्त संगठन, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ एवं अन्य जाँच एजेंसियों में पंजीकृत प्रकरणों में अपचारी अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध अभियोजन स्वीकृति जारी करने संबंधी प्रकरणों में विधि एवं विधायी कार्य विभाग एवं प्रशासकीय विभाग के अभिमत में भिन्नता होने पर ऐसे प्रकरणों में विचार करने हेतु मंत्रि-परिषद् समिति का गठन किया गया है। 

इस समिति में गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग मंत्री श्री गोपाल भार्गव, जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री श्री बिसाहू‍लाल सिंह तथा स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन विभाग मंत्री श्री इंदर सिंह परमार सदस्य होंगे। 

मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन इस समिति के सचिव एवं अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग समन्वयक होंगे।

शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

मृतिका की छत के सात फीट उपर से गई है 11 केवी लाईन, पारेगांव रोड पर लगभग 40 मकान हाईटेंशन लाईन की चपेट में

 

मृतिका की छत के सात फीट उपर से गई है 11 केवी लाईन, पारेगांव रोड पर लगभग 40 मकान हाईटेंशन लाईन की चपेट में

TOC NEWS @ www.tocnews.org

ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 

मुलताई। गुरूवार शाम पारेगांव रोड पर हाईटेंशन लाईन की चपेट में आने से हुई मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए है। मृतिका के मकान के मात्र 7 फीट की उंचाई से 11 केवी लाईन गुजर रही है वहीं हाईटेंशन लाईन के घेरे में लगभग 40 मकान और आ रहे हैं जहां कभी भी हादसा हो सकता है।

गुरूवार शाम सुभाष वार्ड निवासी सुनंदा पति रमेश सावरकर उम्र लगभग 50 वर्ष भगतसिंह वार्ड निवासी अपनी पुत्री वर्षा के घर गई थी जहां बारिश होने से वह छत पर कपड़े लेने पहुंची तो उपर से मात्र सात फीट पर गुजर रही हाईटेंशन लाईन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। वर्षा सावरकर ने बताया कि अचानक ही तेज आवाज के साथ कुछ गिरने की आवाज आई जिससे वह उपर पहुंची तो देखा कि उसकी मां निढाल पड़ी हुई है।

वर्षा ने बताया कि हाईटेंशन लाईन की चपेट में आने से उसकी मां की मौत हुई है जबकि वह कई बार विद्युत वितरण कंपनी से लाईन हटाने की मांग कर चुकी है। वर्षा के अनुसार हाईटेंशन लाईन के घेरे में आ रहे लगभग 40 मकान के लोगों ने भी इसकी शिकायत कई बार की लेकिन विद्युत वितरण कंपनी द्वारा भारी भरकम खर्च बताकर लाईन नही हटाई गई जिसके कारण एक जान गई। 

पूर्व में हो चुके हैं करंट से हादसे 

नगर में हाईटेंशन लाईन के झूलने एवं मकानों के मात्र कुछ ही फीट उपर से गुजरने से पूर्व में भी करंट की कई घटनाएं हो चुकी है। कुछ दिन पूर्व ही कृषि उपज मंडी में एक बालक हाईटेंशन लाईन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। कृषि उपज मंडी में भवन से मात्र कुछ फीट उपर से ही लाईन गई है जहां मंडी सचिव द्वारा कई बार लिखित शिकायत के बावजूद लाईन नही हटाई गई है। इसी तरह ताप्ती वार्ड में पुरानी संतरा मंडी मार्ग पर तार झूल रहे हैं जिससे वहां कई बार करंट की घटनाएं हो चुकी है जिसमें पूर्व में कई लोगों की जान जा चुकी है। 

हाईटेंशन लाईन की उंचाई बढ़ाने के लिए होगा सर्वे

विद्युत वितरण कंपनी के उप महाप्रबंधक संजय यादव ने बताया कि पारेगांव मार्ग पर मकानों के उपर से जा रही हाईटेंशन लाईन की उंचाई बढ़ाने के लिए सर्वे किया जाएगा जिसके बाद लाईन की उंचाई बढ़ाई जा सकती है। उन्होने बताया कि पारेगांव रोड पर हाईटेंशन लाईन की चपेट में आने से महिला की मौत की जानकारी मिलने के बाद तत्काल अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। उन्होने लोगों से अपील की है कि हाईटेंशन लाईन की उंचाई बढ़ाने के लिए आमजन का भी सहयोग मिलना जरूरी है अन्यथा कई जगह लोगों के विरोध के कारण लाईन की उंचाई नही बढ़ पाती है। 

इनका कहना 

घटना की जानकारी मिली है, संबन्धित एई को घटना स्थल पर भेजकर जांच कराई जा रही है जिसके बाद आगे कार्यवाही की जाएगी। 

संजय यादव उप महाप्रबंधक, विद्युत वितरण कंपनी मुलताई।

अनमोल क्लिनिक के संचालक डा. प्रवीण शुक्ला पर गलत उपचार का आरोप, शिकायत थाना पहुंचा

 अनमोल क्लिनिक के संचालक डा. प्रवीण शुक्ला पर गलत उपचार का आरोप, शिकायत थाना पहुंचा

TOC NEWS @ www.tocnews.org

ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 

मुलताई। नगर में पारेगांव रोड पर स्थित अनमोल क्लिनिक के संचालक डा.प्रवीण शुक्ला पर एक महिला द्वारा गलत उपचार का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की शिकायत थाना मुलताई में की गई है।

शिकायतकर्ता गायत्री उर्फ नान्ही पति हरिसिंह पंवार ने शिकायत में बताया कि उसके पैरों में दर्द होने से विगत 6 जून को वह प्रवीण शुक्ला के निजी अस्पताल में उपचार कराने गई थी जहां उसके चेकअप के उपरांत क्लिनिक के ही मेडीकल स्टोर्स से 749 रूपए की दवाई खरीदी गई थी। जहां अस्पताल की नर्स लल्ली द्वारा उसकी कमर पर इंजेक्शन लगाया गया था।

बाकि एक दिन के अंतराल में दो-दो इंजेक्शन दो सप्ताह तक लगाए तथा तीसरे सप्ताह उसके कमर में इंजेक्शन का संक्रमण होने से मवाद बनने लगा। जब उसने उक्त समस्या डा. प्रवीण शुक्ला को बताई तो उन्होने कहा कि बैतूल में इंन्फेक्शन का उपचार कराओ सारा खर्च वह दे देगें।

इस पर पीडि़ता गायत्री द्वारा बैतूल के राठी हास्पीटल में उपचार कराया गया जहां घाव के आपरेशन सहित अन्य खर्च मिलाकर कुल 50 हजार रूपए का खर्चा आया। जब पीडि़ता द्वारा मुलताई आकर डा.शुक्ला से खर्च की मांग की गई तो उन्होने राशि देने से साफ इंकार कर दिया।

पीडि़ता गायत्री के अनुसार वह निर्धन महिला है तथा डा.शुक्ला के उपचार की राशि देने के आश्वासन पर ही उसने बैतूल में आपरेशन कराया लेकिन अब डाक्टर मुकर रहा है। पूरे मामले में कार्यवाही की मांग की गई है। 
इनका कहना 
महिला एक बार उपचार के लिए आई थी जिसके बाद जब वह दोबारा आई तो संक्रमित घाव देखकर उसे बैतूल में उपचार कराने की सलाह दी गई थी। डा. प्रवीण शुक्ला अनमोल हास्पीटल मुलताई।

लूट करने वाले 03 आरोपी गये जेल, जुटमिल पुलिस की कार्यवाही

लूट करने वाले 03 आरोपी गये जेल, जुटमिल पुलिस की कार्यवाही

TOC NEWS @ www.tocnews.org

जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 

रायगढ़. दिनांक 05.08.2020 की रात्रि ओव्हर ब्रिज के नीचे दिशा मैदान के लिये गये व्यक्ति से नगदी रकम लूट करने वाले जूटमिल क्षेत्र के तीन शातिर बदमाशों को जूटमिल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया , जहां से तीनों को जेल वारंट पर जेल दाखिल कराया गया है ।

जानकारी के अनुसार ग्राम गेरसा थाना धरमजयगढ निवासी मनोज लोहार पिता सूखसिंह उम्र 28 वर्ष की पत्नी को डिलीवरी के लिये के.जी.एच. अस्पताल में भर्ती है । दिनांक 05.08.2020 की रात्रि करीब 23.00 बजे मनोज लोहार ओव्हर ब्रिज के नीचे रेल पटरी तरफ दिशा मैदान के लिए जा रहा था जिसे 03 अज्ञात बदमाश 7,000 रूपये की लूटकर भाग गये । मनोज लोहार द्वारा पुलिस चौकी जूटमिल में लूट की रिपोर्ट दर्ज करायी ।

जूटमिल प्रभारी अमित शुक्ला द्वारा अपने स्टाफ को संदिग्धों की धर पकड़ कर चौकी लाने का निर्देश दिया गया । पेट्रोलिंग पार्टी जूटमिल क्षेत्र के 03 संदिग्ध व्यक्ति अशफाक खान, मनोज गोस्वामी एवं उत्तम कोसले को पूछताछ के लिये पकड़ कर चौकी लाये , जिनसे कड़ी पूछताछ करने पर तीनों मनोज लोहार से लूटपाट करना बताये । आरोपियों से लूट की रकम 7,000 रूपये जप्त किया गया है ।

आरोपीगण

1- अशफाक खान पिता कलीम खान उम्र 24 साल बाजीरावपारा चौकी जूटमिल 2- मनोज गोस्वामी पिता कन्हैया गोस्वामी उम्र 30 वर्ष कैदीमुडा 3-उत्तम कोसले पिता जेठूराम कोसले उम्र 28 वर्ष निवासी मौधापारा पुलिस चौकी जूटमिल थाना कोतवाली को अप.क्र. 544/2020 धारा 392 IPC में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया, जहां से उन्हें जेल दाखित कराया गया है ।

सावधान इस खूबसूरत लुटेरी दुल्हन से : फर्जी कागजातो से झांसा देकर शादी कर पैसे लेकर रफुचक्कर होने वाली लुटेरी दुल्हन, गिरोह सहित 08 आरोपियों गिरफतार

सावधान इस खूबसूरत लुटेरी दुल्हन से अपने जाल में फंसाकर कर देती खतरनाक काण्ड, रफुचक्कर दुल्हन गिरोह सहित 08 गिरफ्तार, इसकी पूरी करतूत जान पहचान लीजिये

TOC NEWS @ www.tocnews.org

भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 

क्राइम ब्रांच भोपाल ने किया लुटेरी दुल्हन गिरोह का भांडाफोड, गिरोह के सरगना दिनेश पाण्डे सहित 08 आरोपियों को किया गिरफतार

धोखाधडी करके फर्जी कागजातो एवं नाम का उपयोग कर शादी कर पैसे लेकर रफुचक्कर होने वाली लुटेरी दुल्हन गिरोह 
  • गिरोह के सरगना को रहती थी जरूरतमंद कुंवारें लडके की तलाश, बिचौलियों के माध्यम से लडका ढंढते थे। लडकी मिलने पर शादी कराने के नाम पर लेता था मोटी रकम ।
  • फर्जी आईडी आधार कार्ड नाम पते बदल-बदल कर करवाते थे शादी।
  • शादी होने के चंद दिन गिरोह के सदस्य रिस्तेदार बनकर लडकी को वापस ले जाते थे, और सारे मोबाईल बंद कर लेते थे।
  • लडकी के फर्जी पते होने से ढंढना मुश्किल होता था।
  • शादी के लिये लडकी तलाश कर रहे कई लोगों को बना चुके है शिकार ।
  • 04 पीडित दूल्हे की रिपोर्ट पर गिरोह के सदस्यों के विरूद्ध थाना क्राइम ब्रांच में 04 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध ।
  • दुल्हन बनने वाली लडकी के हिस्से में न्यूनतम 30 हजार रूपये प्रत्येक शादी के हिस्से में आते थे।

भोपाल : थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में शिकायतकर्ता कानता प्रसाद नाथ द्वारा एक लिखित शिकायती आवेदन पत्र दिया और बताया कि शादी के संबंध लडकी की तलाश थी शादी के लिये वह भोपाल आया जहां हिन्दू सिंह जो कि भोपाल का निवासी बताता है।

वीडियो ख़बर : लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर ...

वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरी वीडियो ख़बर ...

हिन्दू सिंह ने दिनेश पाण्डे नामक व्यक्ति से मिलवाया जिसने मेरे से मिलकर मेरी शादी करवाने का बोला और लडकी पूजा उर्फ रिया को बुलाकर आनन्द नगर चौराहे पर मेरे पिताजी का दिखाया था लडकी पसन्द आने पर दिनेश पाण्डे ने विवाह के लिये 85000/- रु की मांग की थी,

सावधान इस खूबसूरत लुटेरी दुल्हन से अपने जाल में फंसाकर कर देती खतरनाक काण्ड, रफुचक्कर दुल्हन गिरोह सहित 08 गिरफ्तार
सावधान इस खूबसूरत लुटेरी दुल्हन से अपने जाल में फंसाकर कर देती खतरनाक काण्ड, रफुचक्कर दुल्हन गिरोह सहित 08 गिरफ्तार

उसके साथ उस समय हिन्दू सिंह, तेज प्रताप तथा तथा पूजा रिया एंव रीना उर्फ सुल्ताना साथ मे थे आवेदक के द्वारा दिनेश पाण्डे को 85000/- रु0 विवाह हेतु दिये। उसके बाद हम सभी सीहोर मे विवाह से संवधी लिखापढी कर अपने घर लडकी पूजा उर्फ रिया जो मेरी पत्नी बन चुकी थी के अपने गाँव कालापीपल मंडी आ गये। करीब 8-10 दिन बाद दिनेश पाण्डे ने मेरी पत्नी जो कि पूजा उर्फ रिया की भाभी का आपरेशन के नाम पर पत्नि पूजा उर्फ रिया को भेज दो और पाण्डे ने किसी को लेने के लिये भेजा था

उसके एक -दो दिन बात करके संपर्क करना बंद कर दिया। तो मैने दिनेश पाण्डे से बात की तो उसने कहा अब वो नही आयेगी उसकी शादी हमने कंही और करा दी है। मेरे गांव के मुकेश मेवाडा ने मुझे आकर बताया कि तुम्हारी पत्नी पूजा उर्फ रिया ने कही और शादी करली है एंव दिनेश पाण्डे व उसके विचौलिये साथी हिन्दू सिंह, तेज प्रताप , रीना उर्फ सुल्ताना ने मेरे साथ षडयंत्र कर 85000/- रु ले लिये है।

सावधान इस खूबसूरत लुटेरी दुल्हन से अपने जाल में फंसाकर कर देती खतरनाक काण्ड, रफुचक्कर दुल्हन गिरोह सहित 08 गिरफ्तार
सावधान इस खूबसूरत लुटेरी दुल्हन से अपने जाल में फंसाकर कर देती खतरनाक काण्ड, रफुचक्कर दुल्हन गिरोह सहित 08 गिरफ्तार

इसी प्रकार जगदीश मीणा निवासी मारूपुरा सोहागपुर होशंगाबाद से भी राजू ठाकुर के माध्यम से पूजा उर्फ रिया द्वारा माया झरबडे पिता लक्षमण निवासी - एस क्यू 1665 वार्ड न0 32 शक्तिनगर शोभापुर कालोनी जिला बैतूल का रहना बताकर 22/05/2020 शादी कर 15 दिन रूकी एवं गिरोह के सदस्य रिस्तेदार बनकर इसको वापस भोपाल ले आये जहां पर 60 हजार रूपये धोखाधडी कर वसूल लिये व जगदीश मीणा अपनी दूल्हन का आने का इंतजार करता रह गया ।

प्रकरण में पूजा उर्फ रिया वास्तविक नाम टीना धाकड पत्नि कल्याण धाकड निवासी - म.न. 98 वार्ड न0 4 शनिवार मार्केट क्षेत्र मण्डीदीप की रहने वाली पाई गई है। जो कृमशः पूजा उर्फ रिया उर्फ पिंकी उर्फ माया झरबडे उर्फ टीना धाकड के नाम बदल-बदल कर अपने गिरोह के सहयोग से शादी करती थी, और कुछ दिन पैसे व जैवर लेकर वापस आ जाती थी।

DULHAN LUTERI SEEBA KHAN 01 copy
सावधान इस खूबसूरत लुटेरी दुल्हन से अपने जाल में फंसाकर कर देती खतरनाक काण्ड, रफुचक्कर दुल्हन गिरोह सहित 08 गिरफ्तार

थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में इसी प्रकार आवेदक प्रेमसिंह राजपूत निवासी - जिला राजगढ के द्वारा लिखित शिकायती आवेदन में दिया जिसमें आवेदक के साथ अनावेदिका द्वारा सीमा पाटीदार बनकर दिनांक 24/06/2020 को शादी की गई इसके एवंज में गिरोह के सदस्यों ने 90 हजार रूपये प्राप्त किये । कुछ दिन रहकर सीमा पाटीदार के रिस्तेदार बनकर गिरोह के सदस्य उसे वापस भोपाल ले आये और अपने सभी फोन बंद कर लिये ।

सीमा उर्फ शीबा खान द्वारा सीमा तिवारी के नाम से ग्राम कालीसिंद्ध में भी भूरा नामक युवक के साथ धोखाधडी से विवाह करना जानकारी में आया है। प्रकरण में सीमा पाटीदार उर्फ सीमा तिवारी का वास्तविक नाम शीबा खान पत्नि आफताब उम्र 28 साल निवासी- फारूख बसीर मस्जिद के पास बुधवारा भोपाल की निवासी है। इसकी पूर्व से ही 04 संतान है।

फरियादी मेहरबान सिंह पिता राम प्रसाद भिलाला ठाकुर उम्र 30 साल निवासी बालाजी धाम कालोनी के पास कडेला थाना काला पीपल मंडी जिला शाजापुर म0प्र0 से भी भोपाल में ज्योति जायसवाल नामक युवती से गिरोह के सदस्य राज ठाकुर, हिन्दू सिंह, कृष्णा, दिनेश पाण्डे एवं मुकेश उर्फ चूंचू के द्वारा षडयंत्र पूर्वक शादी करवाकर 80 हजार रूपये की धोखाधडी कर ली गई। कुछ दिन ज्योति कालापीपल जिला शाजापुर से भोपाल आने की जिद करने पर मेहरबान सिंह द्वारा उसे दिनेश पाण्डे के घर छोडा गया। उसके बाद ज्योति व गिरोह के अन्य सदस्यों ने मेहरबान सिंह का मोबाईल नंबर ब्लैक लिस्ट कर दिया ।

DULHAN LUTERI SEEBA KHAN 07 copy
सावधान इस खूबसूरत लुटेरी दुल्हन से अपने जाल में फंसाकर कर देती खतरनाक काण्ड, रफुचक्कर दुल्हन गिरोह सहित 08 गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर एक युवक रिंकु कुशवाह को विवाह के नाम पर भोपाल बुलाया गया है, जिससे गिरोह के सदस्य धोखधडी करने वाले है सूचना पर थाना क्राइम ब्रांच स्टाफ द्वारा दिनेश पाण्डे, तेजुलाल, विक्रम, सीमा खान, सुल्ताना को लालघाटी भोपाल से घेराबंद्धी कर गिरफ्त में लिया गया। मौके पर 01 लाख 10 हजार रूपये जप्त किये गये।

उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में अपराध क्रमांक 122/2020, 123/2020, 124/2020, 125/2020 धारा 419, 420, 465, 468, 471, 120बी, भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर 05 पुरूष व 03 युवती कुल 08 आरोपियों को अभिरक्षा मे लिया गया है।

ANI NEWS INDIA 01
ANI NEWS INDIA JOB

गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी

01. दिनेश कुमार पाण्डे स्वं. विष्णु पाण्डे उम्र 45 साल निवासी मंडी थाने के सामने सीहोर।

02. तेजुलाल पिता मांगीलाल उम्र 65 साल निवासी बिजौरी पटलौना जिला सीहोर।

03. वीरेन्द्र धाकड पिता सरदार सिंह धाकड उम्र 35 साल निवासी - ग्राम हिंगली थाना समसाबाद जिला विदिषा ।

04. सलमान खां पिता बाबू खां उम्र 35 साल नि0 मन 03, जनता नगर चौराहा, शरीफ भाई का किराये का मकान हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना निशातपुरा भोपाल।

05. विक्रम पिता नारायण जी उम्र 35 साल निवासी आंवलिया जिला उज्जैन।

06. पूजा उर्फ रिया पति कल्याण सिंह उम्र 26 निवासी विमल सिटी ड्रम के पास मण्डीदीप।

07. सीमा पाटीदार उर्फ सीमा तिवारी उर्फ शीबा खान।

08. रीना उर्फ सुल्ताना उम्र 40 साल निवासी बुधवारा थाना तलैया भोपाल।

रविवार, 28 जून 2020

गेहूं घोटाला पन्ना : सिमरिया खरीदी केंद्र से 849 कुंटल गेहूं गायब, समिति प्रभारी की देखरेख में रखा था गेहूं

गेहूं घोटाला पन्ना : सिमरिया खरीदी केंद्र से 849 कुंटल गेहूं गायब, समिति प्रभारी की देखरेख में रखा था गेहूं

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पन्ना // पुण्य प्रताप सिंह परमार 9425167855 
पन्ना : सिमरिया खरीदी केंद्र में गेहूं खरीदी का कार्य चल रहा था और अंतिम समय के दौरान जब पूरे गेहूं का स्टॉक देखा गया तो 46000/- कुंटल गेहूं की कुल खरीदी हुई लेकिन जब उसका टोटल लगा तो उसमें से 849 कुंटल गेहूं गायब हो गया है.
जिसे  सही तरीके से कोई बताने को तैयार नहीं है न ही खरीदी केंद्र का कम्प्यूटर ऑपरेटर,  समिति प्रभारी  से गेहूं के बारे में पूछा गया तो उसमें बताया की हमारा 400/- कुंटल गेहूं पानी में बह गया और  449/- कुंटल गेहूं की भरपाई हम करेंगे तो इसका मतलब तो यही हुआ की 849/- कुंटल गेहूं समिति प्रभारी  के द्वारा गोलमाल किया है.
वीडियो ख़बर :- ANI News India  से हुई सीधी चर्चा : रामदास साहू , सिमरिया खरीदी केंद्र प्रभारी 

.
जब तो बो उसकी भरपाई करने को तैयार है और जब खरीदी केंद्र जाकर देखा तो वहां पर 200 किलो भी नहीं बहा है पानी में इसमे खरीदी केंद्र प्रभारी से लेकर विभाग के आला अधिकारी भी मिले हुये है तभी तो 20 दिन से 849 कुंटल गेहूं गायब है और इस विषय पर कोई गंभीर नहीं है इसलिए जाँच पन्ना कलेक्टर एवं कमिश्नर को करनी चाहिए क्योंकि शासन को करोड़ों की चपत लगा रहा है.

मंगलवार, 24 दिसंबर 2019

उज्जैन जिले नागदा के समीप गांव गुराड़िया पितरामल में बाबा अम्बेडकर की मूर्ति खंडित की

Related image
उज्जैन जिले नागदा के समीप गांव गुराड़िया पितरामल में बाबा अम्बेडकर की मूर्ति खंडित की
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा. भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौके पर, नागदा से लगभग 12 किलोमीटर दूर गांव गुराडिया पितरामल में बीती रात अज्ञात व्यक्ति ने बाबा अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया.
सुबह ग्रामीणों को सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और भीम आर्मी के अन्य मौके पर एकत्रित हो गए घटना,
मामले की जानकारी लगते ही सबसे पहले डायल 100 मौके पर पहुंची की, डायल हंड्रेड की सूचना पर मंडी टीआई श्याम चंद्र शर्मा पुलिस बल मौके पर पहुंच गये.
घटना को लेकर ग्रामीणों भीम आर्मी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थे घटना को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल पर पटवारी सहित राज्य के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

CCH ADD

CCH ADD

सुपरहिट न्यूज़

लोकप्रिय पोस्ट

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 15 मई 2018 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )