लाइफ स्टाइल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
लाइफ स्टाइल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023

सीनाजोरी करने वालों को संरक्षण देने की मची होड

 


सीनाजोरी करने वालों को संरक्षण देने की मची होड़

खबरों के लिए वाट्सएप्प पर संपर्क करें

विनय जी. डेविड  9893221036

भविष्य की आहट / डा. रवीन्द्र अरजरिया

देश में मनमानी करने वालों की संख्या में निरंतर इजाफा होता जा रही है। राजनैतिक दलों से लेकर कथित समाजसेवियों-बुध्दिजीवियों की जामात तक ने वैधानिक कार्यों में भी अवरोध बनकर खडे होने के लिए कमर कस ली है। इजाफा-ए-वोट के नीतिगत सिध्दान्तों का अनुपालन करने वालों की भीड अब निहित स्वार्थों के लिए व्यवस्था के मापदण्डों तोडने के लिए मानवीयता का जामा पहनने लगी है। कानपुर में मां-बेटी के जलकर मरने की घटना को लेकर सर्वत्र हायतोबा मची हुई है। शासन स्तर पर घटना के लिए प्रथम दृष्टया वर्तमान अधिकारियों को दोषी मानकर उनके विरुध्द कार्यवाही भी की गई। कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले मडौली गांव में अतिक्रमण हटाने के दौरान दु:खद घटना सामने आई। दीक्षित परिवारों के आपसी विवाद और लाभ लेने की गरज से की गई शिकायतों का सिलसिला शुरू हुआ। 

लम्बे समय से ग्राम सभा की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के विरुध्द की गई शिकायत पर पहली कार्यवाही 14 जनवरी को हुई जिसमें आंशिक अतिक्रमण हटाया गया था और शेष को स्वत: ही हटा लेने की समझाइश दी गई। आंशिक अतिक्रमण हटने के बाद अतिक्रमणकारियों ने उस जमीन को साम्प्रदायिक रंग देने की गरज से 18 जनवरी को शिव लिंग स्थापना हेतु चबूतरे का निर्माण कर दिया। कुल मिलाकर अतिक्रमणकारी वह शासकीय जमीन किसी भी सूरत में छोडने के लिए तैयार नहीं थे। इस स्थिति की शिकायत 27 जनवरी को की गई। यह पूरा मामला मडौली ग्राम पंचायत के गाटा संख्या 1642 का है। इस गाटा संख्या में 0.657 हेक्टेयर भूमि दर्ज है जिसमेें से लगभग 0.600 हेक्टेयर रकवे पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा था। विगत 27 जनवरी को की गई शिकायत पर प्रशासनिक अमला पुन: अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा। 

कार्यवाही के दौरान अचानक अतिक्रमण करके बनाई गई झोपडी में से आग की लपटें निकलने लगीं। उपस्थित जन समूह ने आग बुझाने तथा आग में घिर चुकी प्रमिला दीक्षित तथा उनकी पुत्री नेेहा को बचाने का प्रयास किया परन्तु दुर्भाग्य से उन दौनों की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के कानपुर की इस आग में राजनैतिक दलों ने रोटियां सेंकना शुरू कर दीं। अनेक कथित समाजसेवियों-बुध्दिजीवियों ने अपने वक्तव्य जारी किये। बढते दवाव में वहां के वर्तमान उपजिलाधिकारी, कानूनगो सहित 9 लोगों के विरुध्द प्राथमिकी दर्ज की गई। गिरफ्तारियां की जाने लगीं। पीडित परिवार को सरकारी नौकरी, मुआवजा और सुविधायें देने की मांगें उठने वालों की लाइन लग गई। इस पूरे परिदृश्य में तीन बिन्दु उभरकर सामने आये। 

पहला यह कि जब अतिक्रमण करने की आधारशिला रखी जाती है तब उत्तरदायी अधिकारी कहां होते हैं। पटवारी की नियुक्ति जिस हल्के में होती है वहां पर उसको निवास करना आवश्यक होता है ताकि रोजमर्रा की व्यवस्थाओं, समस्याओं और शिकायतों को स्थल पर ही तत्काल दूर किया जा सके। यदि कानपुर की घटना वाले स्थान पर अतिक्रमण के पहले चरण को ही नस्तनाबूत कर दिया जाता तो वर्तमान कब्जे पर काबिज रहने की स्थिति ही नहीं बनती। मगर तत्कालीन पटवारी सहित अन्य अधिकारियों के इस ओर कभी ध्यान ही नहीं दिया। हमेशा ही ऐसा ही होता है कि जब पानी सिर से ऊपर होता है या दूसरों के हित प्रभावित होने लगते हैं तभी शिकायतों का दौर शुरू होता है। ऐसे में अतिक्रमण के पहल चरण के दौरान नियुक्त तत्कालीन अधिकारियों-कर्मचारियों पर भी सेवा में उपेक्षा का मुकदमा दर्ज होना चाहिए था। 

परन्तु किन्हीं खास कारणों से आज तक अतीत के कृत्यों की विस्फोटक स्थिति होते ही वर्तमान को निशाना बनाया जाता है। मडौली जैसे अनगिनत उदाहरण देश के कोने-कोने में मौजूद है। कभी रेलवे ट्रैक पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के दौरान बेजा कब्जाधारी लामबंद होकर खडे हो जाते हैं तो कभी वन विभाग की जमीन पर अनाधिकृत ढंग से काबिज लोग हटने को तैयार नहीं होते। कहीं सडकों के फुटपाथ पर गैरकानूनी ढंग से पैर पसारने वाले उसे अपना अधिकार मान लेते हैं तो कहीं सरकारी सम्पत्ति को राजस्व विभाग में हेराफेरी करवाकर मालिकाना हक दिखा दिया जाता है। इतिहास गवाह है कि आज तक सरकारी दस्तावेजों मेें हेराफेरी करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों की कारगुजारियों का लम्बे समय बाद पर्दाफास होने पर भी उनके विरुध्द कोई कार्यवाही नहीं हुई है। कुछ मामले अपवाद के रूप में सुुुर्खियां बने परन्तु बाद के परिणामों का खुलासा आमजन के समक्ष नहीं किया गया। 

दूसरा यह कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर अतिक्रमणकारियों से जमीन खाली कराने पहुंचे अमले पर दोधारी तलवार से वार करने की अंग्रेजी नीयत आज भी जस की तस लागू है। यदि अमला बिना अतिक्रमण हटाये वापिस पहुंचता तो निश्चय ही आदेश की अवहेलना का पात्र बनकर दण्ड का भागीदार बनता और जब अतिक्रमण हटाया गया तो अचानक लगी आग के लिए दोषी ठहरा दिया गया। चोरी करने वालों की सीना जोरी करने का दुस्साहस सामने आया। आंशिक अतिक्रमण हटा तो शिव लिंग की स्थापना हेतु चबूतरे का निर्माण कर लिया गया। ताकि साम्प्रदायिकता की आड में कब्जा बना रहे। देश के प्रत्येक छोर पर साम्प्रदायिकता की आड में अतिक्रमण करने वालों की लम्बी सूची मिल जायेगी परन्तु इस ओर से शासन-प्रशासन जानबूझकर अपनी आंखें बंद किये रहता है। कबाडी की दुकानों के नाम पर कचरा एकत्रित करके महानगरों तक के मुख्य मार्गों पर कब्जाधारियों को खुलेआम देखा जा सकता है। 

तीसरा यह कि सीना जोरी करने वालों को राजनैतिक दलों के अलावा कथित समाजसेवियों-बुध्दिजीवियों को खुला समर्थन मिलने से अतिक्रमणकारियों के हौसले निरंतर बुलंद होते जा रहे हैं। मानवीयता की आड में असंवैधानिक कृत्यों को अधिकार बताने वाले जहां स्वयं के नेतृत्व को स्थापित करने में लगे हैं वहीं दलगत नेता अपने आकाओं के इशारों पर इजाफा-ए-वोट का लक्ष्य साधने में जुटे हैं। ऐसे लोग कभी साम्प्रदायिकता के आधार पर वैमनुष्यता फैलाकर, फूट डालो-राज करो के सिध्दान्त की परिणति करते हैं तो कभी जातिगत मुद्दों पर हुंकार भरने लगते हैं। कुल मिलाकर वर्तमान में सीनाजोरी करने वालों को संरक्षण देने की होड मची है। किसी राज्य में चुनावी परिणाम आने वाले हैं तो किसी में निर्वाचन की आचार संहिता लगने वाली है। ऐसे में भावनात्मक बयार मेें वोट हथियाने के हथकण्डे नित नये रूप ले रहे हैं जो कि राष्ट्र हित में कदापि सुखद नहीं कहा जा सकता। इस बार बस इतना ही। अगले सप्ताह एक नई आहट के साथ फिर मुलाकात होगी।

रविवार, 26 जुलाई 2020

स्वास्थ्य ज्ञान : मानसून में सही खानपान से तंदरूस्त रहिए - डाॅक्टर प्रीति नन्दा सिब्बल

स्वास्थ्य ज्ञान : मानसून में सही खानपान से तंदरूस्त रहिए - डाॅक्टर प्रीति नन्दा सिब्बल

TOC NEWS @ www.tocnews.org
स्वास्थ्य ज्ञान @ Dr. Preeti Nanda Sibal
गर्मियों की तेज धूप के बाद सावन की फुहारों का आनंद ही अलग होता है। प्रकृति का सबसे पसन्दीदा मानसून सीज़न अपने यौवन पर है। रिमझिम बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है लेकिन इस मौसम में बैक्टीरिया की उत्पत्ति से बदहज़मी, फूड पाइज़निंग, अतिसार, वायरल फीवर सहित अनेक संक्रमण मौसमी रोगों को जन्म देते हैं।
 
मानसून सीज़न में वातावरण में आर्द्रता बढ़ने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है जिससे मलेरिया टायफाईड, बदहज़मी जैसी अनेक बिमारियां दस्तक दे देती हैं। मौनसून सीज़न में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आपको अपना खानपान व दिनचर्या में कुछ बदलाव करने की आवश्यकता रहती है।

उबला जलः

बरसात के दिनों में पानी में विद्यमान बैक्टीरिया रोगाणुओं, किटाणुओं को नष्ट करने के लिए पानी को हमेशा उबाल कर पीना चाहिए। सुबह उठते ही एक गिलास गर्म पानी नींबू रस के साथ पीने से शरीर में विद्यमान हानिकारक विषैले तत्व/टाॅक्सिन बाहर आ जाते हैं यह शरीर को डिटाॅक्स करने का सबसे आसान और सस्ता उपाय है। मैडिकल के माहिर मानते हैं कि रोज़ाना प्रातः एक गिलास गर्म पानी के सेवन से आपके शारिरिक अंगों को सक्रिय कर देते हैं तथा आपकी आंतो की मूवमैंट को सुधार देती है। पीने के पानी को उबाल कर पीने से हानिकारक सूक्ष्म कीटाणू तथा अन्य अशुद्धियां नष्ट हो जाती हैं जिससे शरीर में जल जनित रोगों की प्रभावी रोकथाम की जा सकती है।
 
बरसात के मौसम में प्रतिदिन 8-10 गिलास फिल्टरड पानी पीना कतई ना भूलें। आप प्रतिदिन चाय या काॅफी के सेवन की बजाय तुलसी चाय, जैसमीन चाय, ग्रीन चाय, आर्युवैदिक काढ़ा  आदि को सम्मिलत करके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं तथा आपके शरीर को बिमारियों से सुरक्षा कवच प्रदान कर सकते हैं। पानी में अदरक, तुलसी, हल्दी काली मिर्च, दालचीनी मिलाकर इसे अच्छी तरह से उबाल लीजिए तथा इसमें शहद तथा नींबू रस मिलाकर पीने से शरीर सृदढ़ होता है तथा रोगों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि होती है।
 
बरसात के मौसम में भोजन  में नमक की मात्रा कम कर दीजिए क्योंकि ज़्यादा नमक  के सेवन से खून की नसों में सोडियम की मात्रा बढ़ सकती है जिससे आपका ब्लड प्रैशर असमान्य हो जाएगा । हाइपरटैंशन, मधूमेह, दिल के रोगियों को अपने भोजन में नमक की मात्रा को कम करना चाहिए। आप सामान्य नमक की जगह सेंधा नमक प्रयोग करें तो ज़्यादा बेहतर होगा।
 
बरसात के मौसम में मौसमी फलों की बहार आती है। इस सीज़न में जामून, पपीता, सेब, प्लम, अनार, आड़ू, नाशपती के नियमित सेवन से आपके शरीर को पौष्टिक तत्व तथा नमी मिल सकती है जो शरीर को संक्रमण, एलर्जी फोड़े फुंसियों तथा अन्य रोगों से लड़ने की क्षमता को मजबूत करते हैं। मौसमी फलों के सेवन से पहले इन्हें अच्छी तरह धो लें तथा यह सुनिश्चित कर लें कि यह पके तथा खाने के लायक हैं अन्यथा कच्चे फल खाने से आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है। बरसात के मौसम में कच्चे सलाद से परहेज़ रखें तो बेहतर होगा लेकिन अगर आप सलाद खाने के शौकीन हैं तो सलाद को अच्छी तरह  से धोना/साफ करना जरूर सुनिश्चित कर लें।
 
बरसात के मौसम में सड़क के किनारे रेहड़ी/ठेले पर कटे हुए फल/पानी पूरी, चाट पकौड़ी आदि खाने से परहेज़ करें क्योंकि इन पर वायू प्रदुषण और वातावरण में फैले जिवाणु बैठ जाते हैं जिससे कई बिमारियों का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप इन व्यंजनों के शौकीन हैं तो इन्हें अपने घर पर बनाने में प्राथमिकता दें तथा स्वंय और अपने परिवार को इंफैक्शन को सुरक्षित रखें। बरसात के इस मौसम में पकौड़े, समौसे, कचैरी आदि तली हुई खाद्य वस्तुओं से परहेज़ करें क्योंकि इनके खाने से आपको एसिडिटी तथा जिगर की अनेक बिमारियां पकड़ सकती हैं।
 
हमेशा ग्रिल्ड/तन्दूरी खाद्य पदार्थों का सेवन करें जिन्हें बनाने में तेल या मक्खन कम से कम इस्तेमाल होता हो, बरसात के सीज़न में बेरीज़, पपीता, सूखे मेवे, करेला, टोफू आदि एंटीसेप्टिक तथा एंटीबायटिक खाद्य पदार्थों का उपयोग करना चाहिए तांकि शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा हो और मौसमी बिमारियों बचा जा सके। हमेशा 8 घण्टे की नींद जरूर लें क्योंकि पर्याप्त नींद लेने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। प्रतिदिन व्यायाम, प्राणयाम, ध्यान करके अपने शरीर तथा मनमस्तिक को हल्का रखें।
 
(डाॅक्टर प्रीति नन्दा सिब्बल देश की प्रतिष्ठित पौषाहार विशेषज्ञ हैं।)

गुरुवार, 11 जून 2020

साहित्यकारो की संकट में भूमिका सराहनीय है - डाॅ. चौधरी

साहित्यकारो की संकट में भूमिका सराहनीय है - डाॅ. चौधरी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना ने किया कोरोना पर कवि सम्मेलन।
नागदा - वैश्विक महामारी के संकट में कोरोना योद्धाओं ने जो कार्य किया है वह प्रशंसनीय है। संचेतना शीघ्र ही एक कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं का सम्मान करेगी। संकट की इस घड़ी में साहित्यकारों ने जो भूमिका निभाई है वह स्तुत्य है। यह बात राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. प्रभु चैधरी ने कोरोना महामारी को लेकर आयोजित आॅनलाईन कवि सम्मेलन में कही।
कवि सम्मेलन में ख्यात कवियों ने अपनी रचनाओं से समां बांध दिया। कवि सम्मेलन के प्रारंभ में इन्दौर की कवियित्री और संचेतना प्रवक्ता रागिनी स्वर्णकार शर्मा ने माँ सरस्वती की मधुर वंदना प्रस्तुत करते हुए एक गीत पढ़ा-
न छूना किसी को, ये सब तो लग जाएगी।
थोड़ी सी सावधानी ही, सबको बचाएगी।।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इन्दौर के संयुक्त संचालक शिक्षा श्री मनीष जी वर्मा ने इन पंक्तियों पर खूब दाद बटोरी-
लाकडाउन के पालन से, कोरोना को भगाना है।
वायरस के संक्रमण से, मानव जाति को बचाना है।।
वरिष्ठ साहित्यकार हरेराम वाजपेयी की रचना पर खूब तालियाँ बजी-
है प्रार्थना जनमानस से, घर-घर रहकर कार्य करें।
तन-मन-धन श्रद्धा से देे, देश हित बलिदान करें।।
कवि सम्मेलन का काव्यात्मक संचालन करते हुए कवि सुन्दरलाल जोशी ‘सूरज‘ ने जब यह गीत पढ़ा तो कोई भी अपनी ताली रोक नहीं सका-
दूर दूर बैठ लो, हाथ मल के धोईये,
ढक कर मुँह को सभी, कोरोना भगाइये।।
शिक्षाविद् अनिल ओझा ने अध्यक्षता करते हुए मधुर गीत पढ़ा-
मंदिर मस्जिद बंद पड़े है, बंद चर्च गुरूद्वारे।
अपना अपना छोड़ के आलय, कहाँ गए भगवान सारे।।
श्रीराम शर्मा ‘परिंदा‘ धार ने अपनी बात इस प्रकार रखी-
घर पर बैठकर लड़ना है लड़ाई, युद्ध के नियम थोड़े कड़े है।
आदर करना उन योद्धाओं का, जो जान हथेली पर ले खड़े है।।
संचेतना की महासचिव अमृता अवस्थी ने कुछ इस अंदाज में अपनी बात रखी-
अंधेरी रात के बाद फिर सुंदर सहर आएगी।
विरानी गलियों की खामाशियाँ, फिर से रौनक में बदल जाएगी।।
संचेतना के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश परमार ने इन पंक्तियों पर खूब वाहवाही लूटी-
कैसी है यह महामारी, सारी दुनिया हारी।
कैसे बचे अर्थव्यवस्था, परेशान सब व्यापारी।।
सचिव विनोद सोनगिर ने जनता का आह्वान किया-
लक्ष्मण रेखा खींचकर, खुद पर करो उपकार।
घर के अंदर बने रहो, नहीं होंगे कोरोना बीमार।।
हरिशंकर पाटीदार की ये पंक्तियां भी खूब रंग लाई-
हम भारत के निवासी, दुनिया को दिखाएंगे।
कोरोना को मिटाने की, एक दिन दवा बनाएंगे।।
इस अवसर पर डाॅ. ज्योति सिंह इन्दौर, गोपाल कौशल धार ने भी काव्य पाठ किया। अंत में कवियित्री पायल परदेशी ने सबका आभार माना।
उक्त जानकारी सुन्दरलाल जोशी सूरज, नागदा ने दी ।

मंगलवार, 9 जून 2020

सामाजिक कार्य प्रतिस्पर्धा का विषय नहीं है ये सिर्फ दिल से होते है : टीम स्नेह और लायंस क्लब

सामाजिक कार्य प्रतिस्पर्धा का विषय नहीं है ये सिर्फ दिल से होते है : टीम स्नेह और लायंस क्लब

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
टीम स्नेह और लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के साथी भी इसमें पीछे नहीं
नागदा. औद्योगिक शहर नागदा में लॉक डाउन के दिनों में मेरे शहर वासियों ने जिनसे जो बन पड़ा वो सेवा कार्य किया... किसी ने बता के तो किसी ने छुपा के...किसी ने तन से ... किसी ने मन से... तो किसी ने धन से...किन्तु किसने कितना किया.... यह महत्वपूर्ण नहीं है क्योंकि भाव सभी का एक था सेवा ,सेवा और सिर्फ निस्वार्थ सेवा.......और सेवा को किसी तराजू पर तोलना उचित नहीं है...
मेरा हमेशा से मानना रहा है कि सामाजिक कार्य प्रतिस्पर्धा का विषय नहीं है और ये सिर्फ दिल से होते है... और मेरा शहर दिलवालो का शहर है... इस लॉक डाउन ने यह पुनः स्थापित किया ... टीम स्नेह और लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के साथी भी इसमें पीछे नहीं रहे... सबसे पहले लॉक डाउन १ में जागरूकता के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन... फिर लॉकडाउन २ में पत्रकार साथियों के साथ स्नेह टीम उन लोगो को खोज कर राशन की व्यवस्था में लग गई जो झिझक के कारण सामने नहीं आ रहे थे......फिर शुरू हुआ दिव्यांग साथियों को राशन किट बांटने का सिलसिला ... लक्ष्य था १०० किट का किन्तु लोग जुड़ते गए और संख्या बढ़ती गई... ईश्वर पूरी तरह साथ था.. न जाने कहां कहां से सहयोग अपने आप मिलता चला गया...इस बीच जबलपुर से मिले बौद्धिक दिव्यांग को पाकिस्तान सीमा से सटे फिरोजपुर भेजने में ईश्वर ने निमित्त बनाया.....
लायंस अंतरराष्ट्रीय फाउंडेशन से ७.५ लाख रुपए के अनुदान की स्वीकृत हुई और २००० पीपीई किट उज्जैन, भोपाल, सागर, होशंगाबाद, सहित अनेक स्थानों पर उपलब्ध करवाई.... लॉक डाउन ३ ने स्नेह के उन बच्चो के अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी जो चलने या बोलने के करीब पहुंच चुके थे...प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर स्नेह की निदेशक डॉक्टर नैना क्रिश्चयन के नेतृत्व में थेरेपी शुरू हुई... परिणाम सुखद आए और हमारे एक बच्चे कान्हा ने चलना शुरू कर दिया .... विशेष बच्चो के घर जाकर हमारी टीम को कार्य करने का निर्देश दिया गया....
सबके मन में घर घर जाने में डर था किन्तु शुरुआत हमने स्वयं की और फिर ये सिलसिला चल पढ़ा...बौद्धिक दिव्यांग बच्चो की समस्याएं भी अलग ही होती है और उन्हे संभालना भी मुश्किल ... किन्तु टीम स्नेह ने सफलता से इसे संपादित किया.. जो अभी भी अनवरत जारी है .... विशेष बच्चो की घर घर विजिट के दौरान अभिभावकों की वित्तीय स्थिति से भी रूबरू होने का मौका मिला और मन अंदर तक हिल गया.... दो दो बार उन्हे राशन किट उपलब्ध कराई और संख्या ३०० को भी पार कर गई..... देने वाला श्री भगवान अब भी साथ था...।
ये भी गुजर जाएगा ..... समय हमेशा की तरह हर दर्द को भूलने में मदद करेगा.... हम सब फिर से अपने कार्यों मै लग जाएंगे... किन्तु शहर से जुड़े हर उस व्यक्ति जिसमे प्रशासन, मेडिकल टीम, नगर पालिका के अधिकारी - कर्मचारी, पुलिस, सफाई योद्धाओं, व्यापारी, पत्रकार, सामाजिक, धार्मिक एवम् राजनैतिक संगठनों के लोग, और हर वो शख्स जिसने इस शहर के एक भी नागरिक के लिए लॉक डाउन में मदद का हाथ बढ़ाया उसकी उजली छवि किसी के सामने अंकित हुई या नहीं किन्तु परमपिता परमेश्वर के खाते में अमिट रूप से अंकित हो चुकी है.... मुझे गर्व है कि मैंने ऐसे शहर नागदा में जन्म लिया .....।

बुधवार, 30 अक्तूबर 2019

पीली साड़ी वाली पोलिंग अफसर इस बार स्कर्ट में नजर आई, फिर फोटो वायरल, तस्वीर देखकर चौंक जाएंगे आप

पीली साड़ी वाली पोलिंग अफसर इस बार शॉर्ट स्कर्ट में नजर आई, फिर फोटो वायरल, तस्वीर देखकर चौंक जाएंगे आप

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
अगर आप भूले नहीं होंगे तो लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सोशल मीडिया पर एक पीली साड़ी वाली अफसर की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। अब एक बार फिर इस महिला अधिकारी ने अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तहलका मचाया है।
दिल्ली। अगर आप भूले नहीं होंगे तो लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सोशल मीडिया पर एक पीली साड़ी वाली अफसर की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं।
अब एक बार फिर इस महिला अधिकारी ने अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तहलका मचाया है। पीली साड़ी वाली इस महिला का नाम रीना द्विवेदी है, जो लखनऊ के पीडब्लूडी विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं।
पीली साड़ी वाली पोलिंग अफसर इस बार शॉर्ट स्कर्ट में नजर आई, फिर फोटो वायरल, तस्वीर देखकर चौंक जाएंगे आप

दरअसल, लोकसभा चुनाव में रीना मोहनलालगंज के नगराम में मतदान करवाने पहुंची थीं और इस दौरान उन्होंने पीले रंग की यही साड़ी पहनी थी, जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था। लखनऊ की रहने वाली रीना द्विवेदी की ये तस्वीर जो वायरल हो रही है, वो अंडमान निकोबार द्वीप की है।
रीना का कहना है कि बचपन से ही उन्हें फिट रहने का शौक है। यहां तक कि ड्रेस का चयन भी वो ये सोचकर करती हैं, ताकि खूबसूरत दिखें। बता दें कि रीना को फिल्मों से भी ऑफर मिल चुके हैं, लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया था। रीना ने बताया था कि उन्हें भोजपुरी फिल्मों के ऑफर भी मिल चुके हैं लेकिन 13 साल के बेटे की वजह से उन्होंने मना कर दिया था।
तस्वीरों में रीना जितनी खुश मिजाज नजर आ रही है इसका मतलब ये नही है कि उनकी जिन्दगी में कष्ट नही हैं. मिली जानकारी के मुताबिक रीना का शादी 2004 में उनकी शादी पीडब्यूडी विभाग में काम करने वाले सीनियर सहायक संजय द्विवेदी से हुई थी। साल 2013 में पति संजय की मौत हो गई थी। रीना को पति की जगह नौकरी मिली।
फ़िलहाल वे अपने बेटे के साथ रह रही है. रीना के अनुसार उन्हें फिल्मों से भी ऑफ़र मिल चुका है लेकिन उन्होंने मना कर दिया. खैर रीना द्विवेदी का वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है

सोमवार, 15 जुलाई 2019

16 जुलाई गुरु पूर्णिमा की रात लगने वाला है चन्द्र ग्रहण, सावधान रहें इन 2 राशि के लोग


16 जुलाई गुरु पूर्णिमा की रात लगने वाला है चन्द्र ग्रहण, सावधान रहें इन 2 राशि के लोग
Third party image reference
तुला राशि : आपका आने वाला समय बहुत ही शुभ हैं। आप अपने व्यापार को नए लेवल तक ले जाने में कामयाबी हासिल करेंगे। अपने जीवन में काफी ज्यादा तरक्की करते हुए नजर आएँगे। आपका व्यापार सफलता की ऊंचाइयों को छुएगा। फैसला लेने से पहले अपने घर में बड़े बुजुर्गों की सलाह अवश्य लें। महादेव की कृपा से आपको सभी बिगड़े काम तेजी से बनेंगे। आपके जीवन में आने वाली विपत्तियां महादेव की कृपा से दूर हो जाएंगी। इनके जीवन का हर एक क्षण सुहाना हो जाएगा नए प्रेमी प्रेमिका के संबंध बेहतर होंगे। परिवार में माहौल शांतिपूर्ण और खुशनुमा रहेगा। 


Third party image reference
कुम्भ राशि : आपका आने वाला समय बहुत ही शुभ हैं। आपको अपना कई वर्षों से खोया हुआ धन पुनः मिलने वाला है। आपके जीवन का हर पल हर लम्हा शानदार तरीके से बीतेगा। आप जो सपने कई वर्षों से देख रहे थे, वह हकीकत में बदलने का समय आ गया है। व्यापार-व्यवसाय में उन्नति के अवसर सामने आएंगे। महादेव की कृपा से आपको सभी बिगड़े काम तेजी से बनेंगे। आपको अपना सच्चा प्यार मिलने की पूरी संभावना नजर आ रही है।आपका दांपत्य जीवन प्रेम से परिपूर्ण होगा।


Third party image reference
आपकी सभी मनोकामनाये पूर्ण होगी। और आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां आयेगी। भगवान शिव जी का आशीर्वाद पाने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें। और इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें।

शुक्रवार, 21 जून 2019

योग कर शरीर को स्वस्थ एवं ऊर्जावान बनाएं - उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल

योग कर शरीर को स्वस्थ एवं ऊर्जावान बनाएं - उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बोईरदादर रायगढ़ स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में बच्चे एवं नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए। इस अवसर पर उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल एवं कलेक्टर श्री यशवंत कुमार तथा पूर्व विधायक श्री रोशन लाल अग्रवाल योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए।
उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने सभी को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि योग करें तथा स्वस्थ एवं निरोग रहे। शरीर को स्वस्थ एवं ऊर्जावान बनाए रखने के लिए योग बहुत आवश्यक है। सभी अपने जीवन में योग अपनाकर स्वस्थ जीवन का आनंद ले। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कहा कि योग स्वस्थ जीवन और स्वस्थ मन के लिए आवश्यक है।
जिले भर में नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों में योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी,अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, बच्चे, बीएड एवं नर्सिंग कालेज की छात्राएं, जनसामान्य तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे। मंच संचालन श्री प्राचार्य श्री राजेश डेनियल ने किया।
इस मौके पर योग प्रशिक्षिका कुमारी चुलेश्वरी साव, श्रीमती सविता गढ़तिया, श्रीमती सत्या उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों को योगाभ्यास कराया। जिसमें शिथिलीकरण अभ्यास, ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, स्कंध चालन, कटि संचालन, घुटना संचालन, योगासन, वाड़ासन, वृक्षासन,  पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन किया गया। खगेश्वर डनसेना एवं उनकी टीम ने योग का आकर्षक प्रदर्शन किया। इस मौके पर सभी ने शांतिपाठ भी किया।

मंगलवार, 18 जून 2019

पिंपल्स की समस्या से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो जरूर अपनाएं ये बेस्ट टिप्स

पिंपल्स की समस्या से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो जरूर अपनाएं ये बेस्ट टिप्स

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

मुहांसे होना एक आम बात है, लेकिन पिंपल की समस्या अगर घरेलू नुस्खों से भी दूर ना हो तो हमें कुछ उपाय अपनाने चाहिए।

Third party image reference
1. मुंहासे में मौजूद बैक्टीरिया को मारने के लिए लेजर का प्रयोग किया जाता है। यह विधि बैक्टीरिया को नियंत्रित करती है और भविष्य में मुंहासे होने की आशंका को कम करती है।
2. दोस्तों, होम्योपैथिक उपचार- इस विधि से मुंहासे होने की मूल वजह को दूर करने पर ध्यान दिया जाता है। जो मुंहासे की ब्रेकआउट से राहत पाने में आपकी मदद करते हैं। इलाज के लिए होम्योपैथिक डॉक्टर आमतौर पर कुछ ऐसी दवा देते हैं, जिससे पिंपल जड़ से खत्म हो।
लेकिन कभी-कभी कुछ अनियमित खानपान की वजह से पिंपल ठीक होने का नाम ही नहीं लेते।

Third party image reference
3. हर्बल उपचार- इस विधि में आमतौर पर जैसे हल्दी, नीम, एलोवेरा की सहायता से पिंपल्स का इलाज किया जाता है।
4. आयुर्वेदिक- इसमें जड़ी बूटियों का उपयोग किया जाता है और दवाओं का प्रयोग किया जाता है।

Third party image reference
उपाय-
1. अपने चेहरे को हर रोज धोएं। चेहरे को धोने से चेहरे पर जमने वाली धूल, मिट्टी साफ हो जाती है और पिंपल्स होने का खतरा काफी कम हो जाता है।
2. अपने मेकअप ब्रश को अच्छी तरह से धोने की आदत डालें। इससे ब्रश में बैक्टीरिया नहीं पनपते।

Third party image reference
3. हर रोज 10 से 12 ग्लास पानी पिएं, ताकि आपके शरीर की अशुद्धियां बाहर निकले ।
4. पिंपल्स को नोचें नही, न तो उसे दबायें, ऐसा करने से पिंपल्स अन्य जगहों पर फैल सकता है।
5. ज्यादा नमक खाने से पिंपल्स हो सकता है, इसलिए नमक का सेवन कम करें।

Third party image reference
दोस्तों, हमें बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है, तो प्लीज हमारे आर्टिकल को लाइक करें, शेयर करें और हमें फॉलो करें।

रविवार, 9 जून 2019

छतरपुर में रेव पार्टी का भांडाफोड़, भारी मात्रा में ड्रग्‍स के साथ 15 नाबालिग लड़के-लड़कियां गिरफ्तार

रेव पार्टी का भांडाफोड़, भारी मात्रा में ड्रग्‍स के साथ 15 नाबालिग लड़के-लड़कियां गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
दिल्ली आबकारी विभाग और पुलिस ने छतरपुर में हो रही एक रेव पार्टी पर शनिवार रात छापा मारा और कम से कम 15 लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
दिल्‍ली में महंगे फार्म हाउस में चल रही रेव पार्टियों पर दिल्‍ली पुलिस और एक्‍साइज़ डिपार्टमेंट ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। ​दिल्ली आबकारी विभाग और पुलिस ने छतरपुर में हो रही एक रेव पार्टी पर शनिवार रात छापा मारा और कम से कम 15 लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शनिवार रात हुई छापेमारी के बाद पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें और कोकीन सहित कई तरह के मादक पदार्थ जब्त किए। 
अधिकारियों ने बताया कि यह पार्टी छतरपुर में एक फैशन डिजाइनिंग कंपनी के हॉल में हो रही थी। उन्होंने बताया कि रेव में नाबालिगों को भी शराब परोसा जी रही थी। इस पार्टी में शामिल लोग गुड़गांव, फरीदाबाद और नोएडा के निवासी हैं। अधिकारियों ने बताया कि पार्टी हॉल से शराब की 300 से ज्यादा और बीयर की करीब 350 बोतलें जब्त की गई हैं।
उन्होंने बताया कि मौके से कोकीन और अन्य मादक पदार्थ भी मिले हैं। पुलिस ने पार्टी आयोजित करने वालों में से कम से कम 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। 
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है।

मंगलवार, 28 मई 2019

बोल्ड अंदाज में दोस्तों के साथ पार्टी करती दिखीं शाहरुख की बेटी सुहाना खान, सीक्रेट फोटोज हो गईं वायरल

Suhana Khan Hot Photoshoot


बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) अपनी फोटोज की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं और काफी पसंद भी की जाती हैं। अब उनकी कुछ सीक्रेट तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। इन तस्वीरों में सुहाना अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती दिख रही हैं।

संबंधित इमेज
Suhana Khan Hot Photoshoot

वैसे, सुहाना अपने दोस्तों के कितने करीब हैं ये बात सभी जानते हैं। दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए उनकी फोटोज अक्सर सामने आती रहती हैं। लेकिन अब उनकी जो नई फोटोज सामने आई हैं उनमें वो काफी बोल्ड दिख रही हैं।

संबंधित इमेज
Suhana Khan Hot Photoshoot

किसी तस्वीर में वो शीशे में देखकर दोस्त के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं तो किसी में वह दोस्तों के साथ हाथ में गिलास लिए नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि सुहाना ने 22मई को ही अपना 19वां जन्मदिन मनाया है।

शुक्रवार, 24 मई 2019

इन लहंगो और चोली में आप लगेंगी सबसे सुंदर

संबंधित इमेज
बैकलेस चोली में कहर ढा रही थीं जाह्नवी कपूर

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
हेलो फ्रेंड्स, खास तरह के फंक्शन में पहनने के लिए आज हम आपके लिए कुछ स्टाइलिश और यूनीक डिजाइन लहंगे लेकर आएं हैं। जिन्हे पहनने के बाद आप सबसे नदार और ग्लैमरस नजर आएंगी।

इन लहंगो में आप लगेंगी सबसे सुंदर
Third party image reference
रॉयल ब्लू कलर के इस सिम्पल लहंगे के साथ में आपको यूनीक डिजाइन का ब्लाउज़ और भी लुभावना अंदाज़ देगा। लड़कियां मॉडर्न दिखने के लिए ऐसे लहंगे ट्राई कर सकती हैं। मार्केट में इस तरह के लहंगे आपको आसानी से मिल जाएंगे। या आप चाहे तो अपनी पसंद का फैब्रिक लेकर भी लहंगा सिलवा सकती है।

Third party image reference
आजकल फैशन में तमाम तरह के फैंसी लहंगे आपको मिल जाएंगे। जिसे आप पार्टी फंक्शन के अलावा वेडिंग रिसेप्शन में ल पहनकर अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेर देंगी। अगर आप इस शानदार लहंगे को पहनकर पार्टी फंक्शन में जाएंगी तो लोगो की नज़रे आपको ही ताकती रहेंगी। इस डिजाइनर लहंगे का ब्लाउज़ आपको ग्लैमरस और सेक्सी लुक देगा।

Third party image reference
शादी,ब्याह में डार्क कलर लहंगे बहुत ही गॉर्जियस लुक देते है। अगर आप भी शादी फंक्शन के लिए कुछ खास डिजाइन का लहंगा चोली पहनना चाहती हैं तो यह ब्लू और पिंक कलर लहंगा आपको बेहतरीन अंदाज़ देगा। साथ ही आप कुछ मैचिंग ज्वेलरी पहनेंगी तो और भी चार्मिंग लगेंगी।

Third party image reference
अगर आप पार्टी फंक्शन पर कुछ स्टाइलिश और फैंसी डिजाइन लहंगा पहनेंगी तो लोग सिर्फ आपको ही देखेंगे। इस लहंगे का डिजाइन बहुत ही अनोखा है जो आपको खूबसूरती को चार चांद लगा देगा। सबसे अलग और आकर्षक दिखने के लिए आप इस तरह का एंब्रॉयडरी वर्क लहंगा पहन सकती हैं।

Third party image reference
आप इस येलो कलर गाउन को अपनी हल्दी रश्म के दिन भी पहन सकती हैं। इस एंब्रॉयडरी वर्क सिल्क लहंगे का ब्लाउज़ काफी लेटेस्ट है,जो पहनने पर ग्लैमरस अंदाज़ देगा। साथ ही नेट फैब्रिक दुपट्टा और भी दिलकश अंदाज़ देगा। अगर आप कुछ मैचिंग ज्वेलरी और चूड़ियां पहनेंगी तो सबसे सुंदर नजर आएंगी।

जिस कुंवारी लड़की ने सोने से पहले किए ये काम, वो शादी के लिए हमेशा रह जाएगी तरसती

संबंधित इमेज
जिस कुंवारी लड़की ने सोने से पहले किए ये काम, वो शादी के लिए हमेशा रह जाएगी तरसती
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
आज के जमाने में हर लड़की का सपना होता हैं कि वो एक सही समय आने के बाद शादी कर के लाइफ में सेटल हो जाए. लेकिन इसके बावजूद कई बार बुरी किस्मत के चलते लड़कियों को उनका मनपसंद लड़का नहीं मिल पाता हैं और वो कुँवारी ही रह जाती हैं.
हमारे सामुद्रिक शास्त्र में भी कुछ ऐसी बातों का जिक्र हैं जिसकी वजह से लड़की के शादी ब्याह पर असर पड़ता हैं. इनमे से एक चीज सोने के पूर्व कुंवारी लड़की के द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर भी निर्भर करती हैं. जो लड़कियां सोने से पहले इस तरह के काम करती हैं उनकी किस्मत पर दुःख के बादल मंडराने लगते हैं.

सोने से पहले कुंवारी लड़कियां ना करे ये काम

1. भगवान की तरफ पैर कर के सोना: 
जब भी हमें नींद आती हैं तो हम जितना जल्दी हो सके सोने के लिए बेड में घुस जाते हैं. लेकिन हम किस दिशा में सो रहे हैं, किस तरीके से सो रहे हैं और हमारे सोने से आस पास के माहोल पर क्या असर पर रहा हैं इन चीजों का ध्यान नहीं रख पाते हैं. ऐसी ही एक चीज हैं भगवान की तरफ पैर रख के सोना. आपके घर में जिस दिशा में मंदिर हैं या भगवान की कोई प्रतिमा लगी हैं उस ओर पैर कर के कभी नहीं सोना चाहिए. जो लड़कियां ऐसा करती हैं भगवान उनसे नाराज़ हो जाता हैं और उसे एक सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए तरसा देता हैं.
2. किसी का दिल दुखा के सोना: 
रात में आप जब भी सोने जाए तो उसके पहले किसी का भी अपमान ना करे और ना ही किसी से कोई लड़ाई झगड़ा करे. ऐसे माना जाता हैं कि जब आप सोने से पहले किसी का दिल दुखाते हो तो उसकी बद्दुआ लगने की वजह से आपका दिल भी कभी सुखी नहीं रह पाता हैं और एक अच्छे पार्टनर के अकेले ही धड़कता रहता हैं. इसलिए जहाँ तक हो सके सोने से पूर्व लड़ाई झगड़ो से बचना चाहिए.
3. भगवान का नमन किए बिना सो जाना: 
कुछ लोगो की आदत होती हैं कि वो सुबह और शाम में तो भगवान को याद कर लेते हैं लेकिन रात को जब सोते हैं तो भगवान को अपनी अच्छी सेहत और अन्य चीजों के लिए शुक्रिया नहीं कहते हैं. ऐसे में जो लड़कियां ऐसा नहीं करती हैं उसे एक परफेक्ट जीवनसाथी मिलने में बहुत दिक्कतें आती हैं. इस मामले में कई बार लड़कियों को वर मिल तो जाता हैं लेकिन शादी के बाद उनका दाम्पत्य जीवन सुखी नहीं रह पाता हैं. इसलिए सोने से पूर्व कम से कम एक बार हाथ जोड़ भगवान को अवश्य याद करना चाहिए.
4. अपनों को शुभ रात्रि ना कहना: 
एक ही छत के नीचे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहने के बावजूद कई बार हम अपने बेसिक मैनर्स भूल जाते हैं. हमारी संस्कृति में सुबह उठने के बाद और रात्री को सोने से पहले बड़ो का अभिनन्दन करना सिखाया गया हैं. ऐसे जो लड़कियां सोने से पूर्व अपने घर के सदस्यों को शुभ रात्री नहीं कहती या उनसे बात किए बिना ही सौ जाती हैं तो उन्हें घर के बड़े बुढो का आशीर्वाद नहीं मिल पाता हैं जो आगे चलकर उनकी शादी में अड़चने ला सकता हैं.

CCH ADD

CCH ADD

सुपरहिट न्यूज़

लोकप्रिय पोस्ट

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 15 मई 2018 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )