स्वास्थ्य जगत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
स्वास्थ्य जगत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 27 मार्च 2023

रायपुर : टीबी के प्रति जागरूक करने स्वास्थ्य भवन में हस्ताक्षर अभियान

 

 


रायपुर : टीबी के प्रति जागरूक करने स्वास्थ्य भवन में हस्ताक्षर अभियान


हनीफ मेमन की रिपोर्ट : 99931 88567

रायपुर. विश्व क्षय दिवस के मौके पर लोगों को टीबी रोग के प्रति जागरूक करने प्रदेश भर में अनेक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग एवं टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की सहयोगी संस्थाओं द्वारा कई अभियान चलाए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में आज नवा रायपुर स्थित स्वास्थ्य भवन में स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक श्री भीम सिंह ने हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने टीबी रोग को समाप्त करने और छत्तीसगढ़ को टीबी मुक्त करने की शपथ लेकर बोर्ड पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने सभी से अपील की कि वे एकजुट होकर इस वैश्विक बीमारी के खिलाफ लड़ाई में शामिल हों और इसके उन्मूलन में सहयोग करें।
 
राज्य क्षय अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र गहवई ने बताया कि लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करने पूरे राज्य में 13 अप्रैल तक अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है। सभी जिलों में टीबी के प्रति जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें शपथ ग्रहण, माइकिंग, नुक्कड़ नाटक, रैली तथा टीबी के मरीजों को निःशुल्क पोषण आहार वितरण जैसी गतिविधियां शामिल हैं।

सोमवार, 23 नवंबर 2020

देश में हर दिन बढ़ रहे कोरोना के मामले, दिल्ली में 24 घंटे में 4,454 नए केस- 121 लोगों की मौत

देश में हर दिन बढ़ रहे कोरोना के मामले, दिल्ली में 24 घंटे में 4,454 नए केस- 121 लोगों की मौत


TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036

देश में हर दिन कोरोना के मामले बढ़ रहे है. दिल्ली में हालात इतने खराब हैं, कि हर दिन मामलों में तेजी देखी जा रही है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4,454 नए मामले सामने सामने आए हैं. वहीं संक्रमण से एक दिन में 121 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 7,216 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर वापस लौट चुके हैं.

दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 37,329 एक्टिव मामले हैं, जिलके साथ कोरोना के 5,34,317 कुल मामले हो चुके हैं, वहीं वायरस संक्रमण से अबतक 8,512 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 4,88,476 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

दिल्ली में नहीं थम रहे कोरोना के मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2,067 नए मामले सामने आए है, जिसके साथ कुल मरीजों की तादाद 5,28,833 हो गई है, वहीं एक दिन में 23 मौतों के साथ मरने वालों का कुल आंकड़ा 7,582 हो गया है. पूरे राज्य में 4,97,475 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. राज्य में कुल 32,776 एक्टिव मामले हैं.

यूपी में कोरोना से एक दिन में 23 मौतें

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला राज्य है. रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के 4,153 नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 17,84,361 हो गया है, वहीं एक दिन में 30 मौतों के साथ कुल 46,653 मौतें हुई हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण से एक दिन में 3,729 मरीजों के डिस्चार्ज होने के साथ ही वाले ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 16,54, 793 हो गई है. महाराष्ट्र में फिलहाल 81,902 सक्रिय मामले हैं.

कोरोना से 16,54,793 लोगों ने जीती जंग

प. बंगाल में कोरोना के 3,557 नए मामले सामने आने के साथ ही, कुल मामले 4,59,918 हो गए हैं, वहीं 3,687 लोगों के डिस्चार्ज होने के साथ ही ठीक होने वाले कुल मरीजं का आंकड़ा 4,26,816 हो गया है. वहीं राज्य में 47 मौतों के साथ ही कुल 8,072 हो गई है. वहीं राज्य में फिलहाल कुल 25,030 एक्टिव मामले हैं.

शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

चिकित्सा महाविद्यालयों में 970 नर्सिंग सीट्स बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी

 

चिकित्सा महाविद्यालयों में 970 नर्सिंग सीट्स बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036

भोपाल : चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय में नवीन पाठ्यक्रम एवं सीट्स वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की है। मंत्री श्री सारंग ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

प्रस्ताव अनुसार प्रदेश के 6 चिकित्सा महाविद्यालयों में बी.एस.सी. नर्सिंग की 440, पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग की 260 और एम.एस.सी. नर्सिंग की 270 सीट्स बढाई गई हैं।

शासकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग हमीदिया हॉस्पिटल भोपाल में बी.एस.सी. नर्सिंग की 60 से 120 सीट्स, पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग की 60 सीट्स, एम.एस.सी. नर्सिंग की 50 सीट्स, शासकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग जी.एम. हॉस्पिटल रीवा में बी.एस.सी. नर्सिंग की 30 से 120 सीट्स, पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग की 60 सीट्स, एम.एस.सी. नर्सिंग की 50 सीट्स तथा शासकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल जबलपुर में बी.एस.सी. नर्सिंग की 60 से 120 सीट्स संख्या, पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग की 60 सीट्स, एम.एस.सी. नर्सिंग की 50 सीट्स मंजूर की गई हैं।

साथ ही शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय इंदौर में बी.एस.सी. नर्सिंग की 100 सीट्स से 210 सीट्स, पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग की 40 सीट्स से 60 सीट्स और एम.एस.सी. नर्सिंग की 50 सीट्स से 100 सीट्स की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

इसी प्रकार शासकीय स्कूल और नर्सिंग बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज सागर में बी.एस.सी. नर्सिंग की 60 सीट्स से 120 सीट्स, एम.एस.सी. नर्सिंग की 20 सीट्स और शासकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग जे.ए. हॉस्पिटल ग्वालियर में बी.एस.सी नर्सिंग की 60 सीट्स से 120 सीट्स, पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग की 60 सीट्स, एम.एस.सी. नर्सिंग की 50 सीट्स स्वीकृत की हैं।

उल्लेखनीय है कि उपरोक्त सीट्स वृद्धि से प्रदेश में नर्सिंग में सुपर स्पेशलाइजेशन एवं क्रिटिकल केयर जैसे विषयों में पाठ्यक्रम संचालित किये जायेंगे। इससे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि होगी। साथ ही युवाओं को रोजगार के नये आयाम खुलेंगे। A

सोमवार, 7 सितंबर 2020

कोरोना की बढ़ती रफ्तार पांढुर्ना में आज मिले 6 पॉजिटिव मरीज

 

Corona-Virus LOGO
कोरोना की बढ़ती रफ्तार पांढुर्ना में आज मिले 6 पॉजिटिव मरीज

 TOC NEWS @ www.tocnews.org

ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 

पांढुरना (छिंदवाड़ा )3 माह पूर्व तक कोरोनावायरस केवल महानगरों तक ही सीमित था लेकिन अब छोटे-छोटे गांव में भी कोरोनावायरस तेजी से पैर पसार रहा है और कोरोना संक्रमित पेशेंट अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिलने लगे हैं

जिससे ग्रामवासी भी दहशत में आ गए हैं आज दिनांक 7 सितंबर 2020 दिन सोमवार को 6 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिसमें तीन पांढुर्ना नगर के है जिसमें खारी वार्ड की 1 महिला एवम् एक 14 वर्षीय बालिका के अलावा शास्त्री वार्ड का 21 वर्षीय युवक शामिल है तथा तीन ग्रामीण क्षेत्रों से कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं उसमे ग्राम सिराटा की 26 वर्षीय महिला ग्राम गोर्लीखापा के 46 वर्षीय व्यक्ति के अलावा ग्राम उतमडेरा का 22 वर्षीय युवक शामिल हैं


सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पांढुर्ना में वर्तमान में आज के 6 कोरोना संक्रमित मरीज मिला कर कुल 70 मरीज कोरोना संक्रमित हो गए हैं
जिसमें से 43 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं
2 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है

20 मरीज आज की स्थिति में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस हैं
हम बात करें तो लॉकडाउन में जब कोरोना यहां दस्तखत भी नहीं दी थी उस समय लोग बहुत सावधानी बरत रहे थे परंतु जब से अनलॉक प्रारंभ हुआ है लोग बेपरवाह हो गए हैं

और अधिकांश लोग निडर होकर भ्रम में जी रहे है की हमे तो कोरोना होगा ही नही जिसका नतीजा यह है कि अब तीव्र गति से रोज कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलते जा रहे हैं, अभी यदि टेस्टिंग और बड़ाई जाए तो तस्वीर और भी भयावह हो सकती है

बुधवार, 26 अगस्त 2020

कोरोना में मधूमेह रोगियों की देखभाल : डाॅक्टर प्रीति नन्दा सिब्बल

 

Health knowledge care of diabetic patients in Corona
 Dr. Preeti Nanda Sibal Health knowledge care of diabetic patients in Corona


TOC NEWS @ www.tocnews.org

स्वास्थ्य ज्ञान @ Dr. Preeti Nanda Sibal

कोरोना संक्रमण के मामले में मधूमेह रोगियों को दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। सामान्य मरीजों के मुकाबले मधूमेह रोगियों को निमोनिया, फेफड़ों में सूजन तथा अन्य संक्रमण रोग घातक सिद्ध हो सकते हैं क्योंकि मधूमेह रोगियों की प्रतिरोधक क्षमता सामान्य रोगियों के मुकाबले काफी कमज़ोर होती है जिससे उनकी आंतों में सूजन  तथा जलन बढ़ सकती है तथा कोरोना संक्रमण से गम्भीर परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं।

सामान्यतः यह माना जाता है कि कोरोना जैसी महामारी की चपेट में आने के बाद रोगियों में मानसिक उत्तेजना तथा तनाव घर कर जाता है । इन परिस्थितियों में अगर कोई रोगी मधूमेह से पीड़ित नहीं भी है तो भी उसका शूगर का स्तर बढ़ जाता है तथा उसकी रिकवरी दर में गिरावट आ जाती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ नागरिक तथा मधूमेह, हृदय, कैंसर तथा श्वास रोगियों को कोरोना संक्रमण में गम्भीर परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं तथा रोगियों की मृत्यु दर सामान्य रोगियों से कहीं ज्यादा है क्योंकि ऐसे रोगियों की प्रतिरोधक क्षमता काफी कमज़ोर होती है जिससे उन्हें विभिन्न प्रकार के संक्रमित रोग घेर लेते हैं।

इसे भी पढ़ें :- स्वास्थ्य ज्ञान : मानसून में सही खानपान से तंदरूस्त रहिए – डाॅक्टर प्रीति नन्दा सिब्बल

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि मधूमेह रोगियों का रक्तवहन तंत्र क्षतिग्रस्त  एवं कमजोर  होता है जिसकी वजह से इस भाग में रक्त चिकित्सा प्रभाव धीमा पड़ जाता है जिसकी वजह से रोगी की रिकवरी में लम्बा समय लग जाता है कोरोना महामारी के इस दौर में यदि आप इंसुलिन ले रहे हैं तो कम से कम एक हफ्ते की खुराक अपने पास जरूर रखें। यदि आप अपने आपको क्वारंटाईन कर रहे हैं तो भी पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन तथा स्वास्थ्यवर्धक पौषाहार जरूर सुनिश्चित कर लें।

अपने डाॅक्टर से नियमित रूप में फोन या व्हाटस अप के माध्यम से संपर्क में रहें तथा गूगल मीट आदि वर्चुअल कान्फ्रेंस, वर्चुअल विजिट के माध्यम से अपने डाॅक्टर से नियमित रूप से सम्पर्क में रहें। यदि आप शूगर की बीमारी से गम्भीर रूप से पीड़ित हैं तो आप अपने नजदीकी दोस्त, रिश्तेदार या विश्वास पात्र पड़ोसी का मोबाईल नम्बर स्पीड डायल डाल पर सेव कर  लें तांकि किसी भी आपातकाल स्थिति में आप उन्हें तुरंत सम्पर्क कर सकें।

यदि आपको लम्बे समय से अनियन्त्रित मधूमेह की शिकायत है तो इससे आपके शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में सूजन या जलन हो सकती है जिसकी वजह से आपकी प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर हो सकती है। यह भी देखने में आया है कि मधूमेह से पीड़ित वरिष्ठ नागरिक कोरोना संक्रमण में ज्यादा प्रभावित होते हैं।

आप मधूमेह से पीड़ित हैं तथा कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं तो यह बेहतर होगा कि आप अपने घर में परिजनों से बराबर दूरी बना कर अपने घर में ही क्वारंटाईन रहें तो आप मानसिक, शारिरिक तौर पर ज्यादा बेहतर महसूस करेंगे। लेकिन आपको ब्लड शूगर को नियमित रूप से जांचते रहना होगा। लेकिन  यदि  इस दौरान अगर आपकी ब्लड शूगर लगातार अनियन्त्रित रह रही है तथा  आपका जी मचलाता है, उल्टी आती है या सांस लेने में तकलीफ अनुभव हो रही हो तो इसका मतलब है कि आपका संक्रमण बदतर होता जा रहा है तथा इन परिस्थितियों में आपको तुरंत मैडिकल सहायता ग्रहण करनी चाहिए। कोरोना संक्रमण की वजह से डायबटीज़ को संतुलित रखना काफी मुश्किल है। कोरोना संक्रमण से पीड़ित मधूमेह रोगियों को अस्पताल में इन्सूलिन की जरूरत ज्यादा होती है तथा अनेक जटिल समस्याएं सामने आती हैं।

कोरोना संक्रमण के समय मधूमेह को नियन्त्रित रखना, ब्लड शुगर में बदलाव को रोकना, उचित तथा पर्याप्त आहार, नियमित शारीरिक व्यायाम, ध्यान तथा जीवन शैली से जुड़े अन्य रोगी जैसे हृदय रोग, उच्च रक्तचाप आदि पर पर्याप्त ध्यान देने की जरूरत रहती है। मधूमेह से पीड़ित कोरोना रोगियों को अपने डाॅक्टर से फोन, विडियो, व्हाटसअप, ई-मेल आदि के माध्यम से सक्रिय रूप से सम्पर्क में रहना चाहिए। कोरोना संक्रमण में मधूमेह रोगियों का गलुकोस स्तर बढ़ता है जिससे शरीर में तरल पदार्थ की आवश्यकता महसूस होती है तथा ऐसे में आपको साफ ताजे पानी की उपलब्धता जरूर सुनिश्चित करनी चाहिए तथा पानी नियमित रूप से पीना चाहिए।

इस दौरान आप अत्यधिक शारीरिक परिश्रम से बचें तथा 8-10 घण्टे की नियमित नींद जरूर सुनिश्चित करें। यदि आपके सीने में लगातार दर्द है, आप घबराहट या व्याकुलता महसूस कर रहे हैं, चेहरे या होठों पर नीलापन आ रहा है तो आप तत्काल डाॅक्टर से सम्पर्क करें। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना वायरस से शरीर में ब्लड शूगर की मात्रा बढ़ जाती है जिससे रोगियों को मधूमेह की बीमारी हो सकती है।

भारत में इस समय मधूमेह रोगियों की संख्या लगभग 77 मिलियन है भारत में हर छठा व्यक्ति मधूमेह से पीड़ित है तथा इसके अतिरिक्त करोंड़ांे लोग प्री-डायबिटिक्स हैं।

कोरोना वायरस शरीर में शूगर को नियन्त्रित करने वाले अग्नाश्य कोशिकाओं को आघात पहुंचा सकता है जिससे शरीर में इन्सुलिन की कमी हो सकती है जिसके परिणामस्वरूप व्यक्ति में प्यास तथा थकान अप्रत्याशित रूप में बढ़ जाती है। इससे रोगी की आंखों के सामने अंधेरा छा जाना, धूंधला दिखाई देना/व्याकुलता महसूस करने सहित रोगी बेहोश भी हो सकता है। इस प्रक्रिया में प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर पड़ जाती है तथा ब्लड शूगर बढ़ने की वजह से संक्रमण तेजी से फैलने का खतरा बढ़ जाता है डायबटिज़ की वजह से रोगी को हृदय रोग की सम्भावनाऐं बढ़ जाती हैं।

नवीनतम शोध में पाया गया है कि कोरोना संक्रमण से मधूमेहह रोगियों को हृदय रोगों से आघात हो सकता है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सुझाए गए लाकडाउन तथा सामाजिक दूरी आदि उपायों से मधूमेह रोगियों के मानसिक स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पड़ा है। इसकी वजह से मधूमेह रोगियों में तनाव उत्सुकता/व्याग्रता/चिंता आदि बढ़ने से नींद में खलल पड़ सकता है जिससे ब्लड शूगर अनियन्त्रित हो सकती है। इस महामारी में दवाईयां, पौषाहार एवं टीकाकरण ही सबसे बेहतर विकल्प है। गलत खानपान/पौषाहार की कमी/ नींद की कमी/ तनाव आदि से शरीर की प्रतिरोधात्मक क्षमता कमज़ोर पड़ जाती है जोकि घातक सिद्ध हो सकते हैं।

अपनी खुराक में ताजे फल, सब्जियां, अंकुरित अनाज आदि को जरूर शामिल करें जोकि शरीर को एंटी आक्सीडैंट प्रदान करते हैं जिससे शरीर संक्रमण से लड़कर स्वास्थ्यवर्धक हो सकता है। अपना भोजन निश्चित समय पर नियमित रूप से लेते रहिए। पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं तथा घर में पके भोजन को पहली प्राथमिकता दें। अपनी दिनचर्या में साफ्टड्रिंक, सोडा, फ्रूट जूस, सिरप, सुगंधित दूध, दही आदि से परहेज़ रखें। नियमित रूप से व्यायाम, उचित शारीरिक गतिविधी, पर्याप्त नींद आपके ब्लड शूगर को नियन्त्रित रखने में अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। अपने डाॅक्टर/आहार विशेषज्ञ से नियमित सम्पर्क में रहें।

बुधवार, 12 अगस्त 2020

अनमोल अस्पताल के डाक्टर की जांच मामले में बीएमओ ने सीएमएचओ से मांगा मार्गदर्शन, जल्द बनाई जाएगी जांच टीम

 

अनमोल अस्पताल के डाक्टर की जांच मामले में बीएमओ ने सीएमएचओ से मांगा मार्गदर्शन, जल्द बनाई जाएगी जांच टीम
अनमोल अस्पताल के डाक्टर की जांच मामले में बीएमओ ने सीएमएचओ से मांगा मार्गदर्शन, जल्द बनाई जाएगी जांच टीम

TOC NEWS @ www.tocnews.org

ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 

मुलताई। नगर के पारेगांव रोड पर स्थित अनमोल प्राईवेट अस्पताल के डाक्टर प्रवीण शुक्ला के खिलाफ लगातार गलत उपचार करने की शिकायते आ रही है। इस मामले में लगातार लोगों के द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवार्ई की मांग की गई थी। जिसके बाद इस मामले में एसडीएम ने बीएमओ को जांच करने के आदेश दिए थे।

इस आदेश के बाद बीएमओ पल्लव अमृतफले ने सीएमएचओ प्रदीप कुमार धाकड़ से मार्गदर्शन मांगा है। बीएमओ ने बताया कि सीएमएचओ द्वारा इस जांच के लिए एक टीम गठित की जाएगी, जिसके बाद उक्त मामले की जांच की जाएगी। अगले एक से दो दिनों के भीतर इस मामले में जांच शुरू कर दी जाएगी। जांच टीम द्वारा जांच करने के बाद प्रतिवेदन एसडीएम को सौंपा जाएगा।

दरअसल डाक्टर प्रवीण शुक्ला के क्लीनिक खिलाफ एक महिला द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने की शिकायत की गई थी। कमर में इंजेक्शन लगाने से उसकी कमर में घाव हो गया और इंफेक्शन फैल गया। महिला ने बताया कि उसके द्वारा बैतूल में उपचार करवाया गया, लेकिन शुक्ला द्वारा उसके उपचार का खर्च नहीं दिया गया।

इधर कल भी उन पर आरोप लगे कि बुखार को टायफायड बताकर उसका उपचार किया गया, जब स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ गया तो आनन-फानन में उसे बैतूल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसकी जान बचाई। लगातार हो रही शिकायतों के बाद एसडीएम सीएल चनाप द्वारा इस मामले में जांच के लिए बीएमओ पल्लव अमृतफले को आदेशित किया गया था।

आदेश मिलने के बाद बीएमओ पल्लव ने इस मामले में सीएमएचओ प्रदीप धाकड़ से मार्गदर्शन मांगा है। बीएमओ पल्लव ने बताया कि सीएमएचओ द्वारा इस मामले में मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा, उनके द्वारा ही जांच टीम का गठन किया जाएगा। गठित टीम द्वारा तय समय में जांच कर प्रतिवेदन एसडीएम को प्रस्तुत किया जाएगा।

मंगलवार, 11 अगस्त 2020

बुखार को टायफायड बताकर गलत उपचार करने का आरोप, एसडीएम को ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांग, डाक्टर शुक्ला की जांच के आदेश जारी

 

बुखार को टायफायड बताकर गलत उपचार करने का आरोप, एसडीएम को ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांग, डाक्टर शुक्ला की जांच के आदेश जारी


TOC NEWS @ www.tocnews.org

ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 

महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव की शिकायत पर डाक्टर शुक्ला की जांच के आदेश जारी

मुलताई। नगर के अनमोल प्राइयवेट अस्पताल में गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की कमर में इंफेक्शन फैलने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मंगलवार को एक और महिला ने डाक्टर प्रवीण शुक्ला पर गलत उपचार कर उसकी जान से खेलने का आरोप लगाया है।

महिला के पति ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि डाक्टर द्वारा उसकी पत्नी को टायफायड बताकर उपचार किया जा रहा था, लेकिन बैतूल में जांच के बाद पता कि उसको टायफायड नहीं है, गलत उपचार के कारण उसकी जान पर बन आई थी। वहीं महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव राजरानी परिहार ने भी इस मामले में एसडीएम को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद एसडीएम ने मुलताई बीएमओ को इस पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं और जांच के रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

नगर के पारेगांव रोड पर स्थित अनमोल प्रायवेट अस्पताल पर रोजाना नए आरोप लग रहे हैं। मुलताई निवासी उमेश प्रजापति ने मंगलवार को एसडीएम सीएच चनाप को ज्ञापन सौंपकर बताया कि उसकी पत्नी लक्ष्मी प्रजापति का स्वास्थ्य 15 अगस्त को खराब हो गया था। जिसके चलते उसे डाक्टर प्रवीण शुक्ला के दवाखाने लेजाकर उपचार करवाया गया। डाक्टर शुक्ला ने उसे बताया कि लक्ष्मी को टायफायड रोग है और उसका उपचार शुरू कर दिया। उपचार के दौरान लगभग 10 हजार रुपए का खर्च भी आ गया, लेकिन जब उसकी पत्नी को आराम नहीं लगा तो वह उसे उपचार कराने के लिए बैतूल लेकर गया।

जहां डाक्टरों ने उसे बताया कि महिला को टायफायड नहीं है, अभी तक महिला का गलत उपचार किया जा रहा था। यदि उसे बैतूल लाने में और देरी की जाती तो उसकी जान भी जा सकती थी। उमेश ने इस मामले में एसडीएम से उचित कार्रवाई की मांग की है। उमेश के साथ कांग्रेसी नेता सुमित शिवहरे भी शिकायत करने के लिए एसडीएम चनाप के पास पहुंचे थे। एसडीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

इधर प्रदेश कांग्रेस की सचिव राजरानी परिहार ने भी मंगलवार को एक शिकायती आवेदन एसडीएम चनाप को सौंपा। जिसमें उन्होंने डाक्टर प्रवीण शुक्ला द्वारा ताप्ती वार्ड की महिला गायत्री उर्फ नान्हीं पति हरीसिंग पंवार का गलत उपचार करने आरोप लगाया हैै। डॉ प्रवीण शुक्ला के हॉस्पिटल में महिला के गलत उपचार करने से उसकी कमर में इंफेक्शन से घाव बन गया जिसके बाद उसका बेतुल में ऑपरेशन हुआ। राजरानी परिवार द्वारा इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की गई।

एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

इस पूरे मामले में मंगलवार को एसडीएम सीएल चनाप द्वारा जांच के आदेश जारी किए गए है। जारी आदेश में उन्होंने मुलताई बीएमओ पल्लव अमृतफले को निर्देशित किया है कि उक्त मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इस जांच आदेश में उन्होंने कांग्रेसी नेत्री राजरानी परिहार के शिकायती आवेदन का जिक्र भी किया है, जिसमें उन्होंने बीएमओ को पूरे मामले से अवगत करवाया और जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया गया है। यहां उल्लेखनीय है कि डाक्टर शुक्ला के खिलाफ रोजाना शिकायती आवेदन आने से अब उक्त मामले तूल पकड़ रहे हैं, लोगों द्वारा उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है।

मरीज के परिजनों और डाक्टर की बातचीत के आडियों हुए वायरल

इस पूरे मामले में सोशल मीडिया पर डाक्टर प्रवीण शुक्ला और मरीज के परिजनों की फोन पर हुई बात के चार आडियो वायरल हुए है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रवीण शुक्ला द्वारा बैतूल के डाक्टर से उक्त महिला के उपचार के बदले पैसे महिला के परिजनों से नहीं लेनी की बात कह रहे है और बोल रहे है कि वह स्वंय इसका बिल पेड करेंगे। इसके अलावा मरीज के परिजनों से भी उनकी बात हो रही है, जिसमें वह परिजनों को दिलासा दे रहे हैं कि जो घाव बना है, वह जल्द ही ठीक हो जाएगा। उक्त आडियों के सही होने की पुष्ठी हमारे द्वारा नहीं की जा सकती है, लेकिन सोशल मीडिया पर उक्त आडियों जमकर वायरल है।

इनका कहना

इस मामले में मंगलवार को भी शिकायते प्राप्त हुई है, जिसके बाद मुलताई बीएमओ को इस मामले में जांच के लिए आदेशित किया गया है।   सीएल चनाप एसडीएम मुलताई।

रविवार, 9 अगस्त 2020

धार्मिक कार्यों तथा त्यौहारों के सार्वजनिक आयोजनों पर रोक रहेगी : गृह विभाग

 धार्मिक कार्यों तथा त्यौहारों के सार्वजनिक आयोजनों पर रोक रहेगी : गृह विभाग


TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

निर्देशों की जानकारी जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को दें गृह विभाग ने जारी किये दिशा-निर्देश   

भोपाल : गृह विभाग द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिये विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। जारी निर्देशों के मुताबिक किसी भी धार्मिक कार्य या त्यौहार का सार्वजनिक स्थलों पर आयोजन नहीं किया जायेगा और न ही कोई धार्मिक जुलूस या रैली निकाली जायेगी। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति, झाँकी या ताजिये आदि स्थापित नहीं किये जा सकेंगे। नागरिक अपने घरों में पूजा-उपासना कर सकेंगे।

अपर मुख्य सचिव गृह श्री एस.एन. मिश्रा ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को जारी निर्देशों में कहा है कि धार्मिक/उपासना स्थलों पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर एक समय में 5 से अधिक व्यक्ति एकत्र न हों। साथ ही उपासना स्थलों पर फेस कवर और सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये।

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर राज्य शासन द्वारा प्रसारित निर्देशों के अनुरूप ही कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। यह सुनिश्चित करना होगा कि निजी तौर पर आयोजित किये जाने वाले समारोहों में 5 से अधिक व्यक्ति एकत्र न हों और फेस कवर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का कड़ाई से पालन किया जाये।

अपर मुख्य सचिव गृह ने आगामी जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और मोहर्रम के त्यौहारों के मद्देनजर कलेक्टर्स को निर्देशित किया है कि सभी जिलों में आने वाले 3 दिन के अंदर डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित की जाये। उक्त निर्देशों से विभिन्न धार्मिक सम्प्रदायों से जुड़े लोगों एवं सर्व-संबंधितों को अवगत कराया जाये।

सोमवार, 3 अगस्त 2020

पांढुर्ना में दो और मिले करोना पॉजिटिव मरीज कुल संख्या हुई 21

PADURNA CORONA PIC ANI NEWS INDIA
पांढुर्ना में दो और मिले करोना पॉजिटिव मरीज कुल संख्या हुई 21
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 
पांढुरना ( छिंदवाड़ा ) आज दिनांक 3 अगस्त 2020 दिन सोमवार को दोपहर 12:00 बजे कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट आई जिसमें पांढुर्ना गायत्री कॉलोनी के दो व्यक्ति कोरोनावायरस  से संक्रमित पाए गए.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों रिश्ते में पिता-पुत्र हैं एवं दोनों ने ही डॉ नीलेश धाडसे से इलाज करवाया था जिससे उनके संपर्क में आए थे सनद रहे कि डॉ निलेश धाड्से से पूर्व में ही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं एवं उनका इलाज जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में चल रहा है.
उनके स्वास्थ्य में सुधार है वह सभी जो डाक्टर धाडसे के संपर्क में आए थे अथवा जिन्होंने उन से इलाज करवाया था प्रशासन ने उन सभी को क्वारंटाइन होने की सलाह दी थी जिनकी पहचान हो चुकी है उन सभी  को क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया था उसमें से दोनों पिता पुत्र की आज रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त होने के पश्चात दोनों को इलाज के लिए हैं जिला अस्पताल छिंदवाड़ा भिजवा दिया गया है ।

नगर के अंबेडकर वार्ड में निकला कोरोना पाजेटिव, कोविड सेंटर से एक डिस्चार्ज स्वास्थ्य अमले द्वारा अभी तक लिए जा चुके हैं 630 लोगों के सेंपल

नगर के अंबेडकर वार्ड में निकला कोरोना पाजेटिव, कोविड सेंटर से एक डिस्चार्ज स्वास्थ्य अमले द्वारा अभी तक लिए जा चुके हैं 630 लोगों के सेंपल

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 
मुलताई। नगर में सोमवार अंबेडकर वार्ड में फिर एक युवक कोरोना पाजेटिव पाया गया है। स्वास्थ्य अमले द्वारा युवक को कोविड सेंटर में भर्ती कर अंबेडकर वार्ड में पाजेटिव मरीज के घर के आसपास का एरिया प्रतिबंधित करते हुए लोगों को सतर्कता से रहने की समझाईश दी गई है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबेडकर वार्ड में सोमवार 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव आने से वार्ड में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पाजेटिव युवक की ट्रेवल एवं कांटेक्ट हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है। इस संबन्ध में बीएमओ डा.पल्लव ने बताया कि कोरोना पाजेटिव युवक को कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है जहां उसका उपचार किया जाएगा। 
इधर सोमवार ही कोविड सेंटर में भर्ती 25 वर्षीय युवक के स्वस्थ्य होने पर स्वास्थ्य अमले द्वारा उसे पुष्प गुच्छ देकर विदा किया गया साथ ही उसे लगभग एक सप्ताह तक होम क्वारंटाईन रहने की समझाईश भी दी गई ताकि अन्य लोग भी सुरक्षित रह सकें। 

अभी तक लिया जा चुका 630 लोगों का सेंपल

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई के मलेरिया निरीक्षक दिवाकर किनकर ने बताया कि स्वास्थ्य अमले द्वारा अभी तक कुल 630 लोगों का सेंपल लिया जा चुका है। उक्त सेंपल को जांच के लिए भेजने पर कुल 27 लोगों की रिपोर्ट पाजेटिव आई है साथ ही अभी 12 सेंपल की रिपोर्ट आना शेष है। उन्होने बताया कि पूरे प्रकरणों में 591 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। फिलहाल कोविड सेंटर मुलताई में सात कोरोना पाजेटिव मरीज भर्ती हैं। क्षेत्र में प्रशासन द्वारा सतर्कता की दृष्टि से वर्तमान में 8 कंटेंटमेन एरिया बनाए गए हैं।

रविवार, 26 जुलाई 2020

पांढुर्ना में एक और मिला कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या हुई 13

पांढुर्ना में एक और मिला कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या हुई 13

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 
पांढुरना( छिंदवाड़ा ) पांढुर्ना के रानी दुर्गावती वार्ड में एक महिला मिली कोरोना संक्रमित पूरे परिवार को शेल्टर होम मैं किया क्वारंटाइन  सूरत से पति पत्नी एवं डेढ़ वर्ष की बच्ची 19 जुलाई को आए थे पांढुर्ना 4 दिन पूर्व उनका लिया गया था.
कोरोना सैंपल आज रात मैं रिपोर्ट आई पॉजिटिव देर रात प्रशासन ने महिला को इलाज के लिए एंबुलेंस से भेजा छिंदवाड़ा महिला के पति की भी रिपोर्ट आई  सस्पेक्टेड कल पुनः होगी जांच बच्ची का भी कल लिया जाएगा कोरोना सैंपल  एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से  पांढुरना शहर में बड़ी दहशत पांढुर्ना में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 13 सूरत से  ट्रेन से आए थे नागपुर नागपुर से कार के माध्यम से पहुंचे थे.
पांढुरना जो टैक्सी कार उन्हें नागपुर से लेकर आई थी उसके दोनों ड्राइवरों को भी किया जा रहा है क्वारंटाइन  दंपत्ति सूरत से आने के पश्चात अस्पताल में पहुंचे थे जांच के  बाद ड्यूटी पर कार्यरत डॉक्टर द्वारा होम क्वारंटाइन किए जाने के बाद माता पिता के साथ अपने घर में रह रहे थे महिला की आज रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल हो गया लोग घबरा गए इलाके को किया गया.
सील आज दिनांक 25 जुलाई को उसका सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके चलते उसे इलाज हेतु जिला अस्पताल छिंदवाड़ा भेज दिया गया एवं बाकी के परिवार के सदस्यों को पांढुर्ना के शेल्टर होम में रखा गया है साथ ही जो दो ड्राइवर नागपुर से पांढुर्णा तक कार से लेकर आए हैं उन्हें भी शेल्टर होम में रखने के आदेश एसडीएम मेघा शर्मा ने दिए हैं.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि जब संक्रमित क्षेत्र से आने वालों को शेल्टर होम में ही क्वारंटाइन किया जा रहा है फिर इन्हें होम क्वारंटाइन कैसे किया गया इस बात पर एसडीएम मेघा शर्मा ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहां कि मुझे भी इसकी जानकारी नहीं है    नगर पालिका द्वारा रात में ही उनके मकान को एवं आसपास के इलाके को सैनिटाइजर किया गया

स्वास्थ्य ज्ञान : मानसून में सही खानपान से तंदरूस्त रहिए - डाॅक्टर प्रीति नन्दा सिब्बल

स्वास्थ्य ज्ञान : मानसून में सही खानपान से तंदरूस्त रहिए - डाॅक्टर प्रीति नन्दा सिब्बल

TOC NEWS @ www.tocnews.org
स्वास्थ्य ज्ञान @ Dr. Preeti Nanda Sibal
गर्मियों की तेज धूप के बाद सावन की फुहारों का आनंद ही अलग होता है। प्रकृति का सबसे पसन्दीदा मानसून सीज़न अपने यौवन पर है। रिमझिम बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है लेकिन इस मौसम में बैक्टीरिया की उत्पत्ति से बदहज़मी, फूड पाइज़निंग, अतिसार, वायरल फीवर सहित अनेक संक्रमण मौसमी रोगों को जन्म देते हैं।
 
मानसून सीज़न में वातावरण में आर्द्रता बढ़ने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है जिससे मलेरिया टायफाईड, बदहज़मी जैसी अनेक बिमारियां दस्तक दे देती हैं। मौनसून सीज़न में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आपको अपना खानपान व दिनचर्या में कुछ बदलाव करने की आवश्यकता रहती है।

उबला जलः

बरसात के दिनों में पानी में विद्यमान बैक्टीरिया रोगाणुओं, किटाणुओं को नष्ट करने के लिए पानी को हमेशा उबाल कर पीना चाहिए। सुबह उठते ही एक गिलास गर्म पानी नींबू रस के साथ पीने से शरीर में विद्यमान हानिकारक विषैले तत्व/टाॅक्सिन बाहर आ जाते हैं यह शरीर को डिटाॅक्स करने का सबसे आसान और सस्ता उपाय है। मैडिकल के माहिर मानते हैं कि रोज़ाना प्रातः एक गिलास गर्म पानी के सेवन से आपके शारिरिक अंगों को सक्रिय कर देते हैं तथा आपकी आंतो की मूवमैंट को सुधार देती है। पीने के पानी को उबाल कर पीने से हानिकारक सूक्ष्म कीटाणू तथा अन्य अशुद्धियां नष्ट हो जाती हैं जिससे शरीर में जल जनित रोगों की प्रभावी रोकथाम की जा सकती है।
 
बरसात के मौसम में प्रतिदिन 8-10 गिलास फिल्टरड पानी पीना कतई ना भूलें। आप प्रतिदिन चाय या काॅफी के सेवन की बजाय तुलसी चाय, जैसमीन चाय, ग्रीन चाय, आर्युवैदिक काढ़ा  आदि को सम्मिलत करके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं तथा आपके शरीर को बिमारियों से सुरक्षा कवच प्रदान कर सकते हैं। पानी में अदरक, तुलसी, हल्दी काली मिर्च, दालचीनी मिलाकर इसे अच्छी तरह से उबाल लीजिए तथा इसमें शहद तथा नींबू रस मिलाकर पीने से शरीर सृदढ़ होता है तथा रोगों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि होती है।
 
बरसात के मौसम में भोजन  में नमक की मात्रा कम कर दीजिए क्योंकि ज़्यादा नमक  के सेवन से खून की नसों में सोडियम की मात्रा बढ़ सकती है जिससे आपका ब्लड प्रैशर असमान्य हो जाएगा । हाइपरटैंशन, मधूमेह, दिल के रोगियों को अपने भोजन में नमक की मात्रा को कम करना चाहिए। आप सामान्य नमक की जगह सेंधा नमक प्रयोग करें तो ज़्यादा बेहतर होगा।
 
बरसात के मौसम में मौसमी फलों की बहार आती है। इस सीज़न में जामून, पपीता, सेब, प्लम, अनार, आड़ू, नाशपती के नियमित सेवन से आपके शरीर को पौष्टिक तत्व तथा नमी मिल सकती है जो शरीर को संक्रमण, एलर्जी फोड़े फुंसियों तथा अन्य रोगों से लड़ने की क्षमता को मजबूत करते हैं। मौसमी फलों के सेवन से पहले इन्हें अच्छी तरह धो लें तथा यह सुनिश्चित कर लें कि यह पके तथा खाने के लायक हैं अन्यथा कच्चे फल खाने से आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है। बरसात के मौसम में कच्चे सलाद से परहेज़ रखें तो बेहतर होगा लेकिन अगर आप सलाद खाने के शौकीन हैं तो सलाद को अच्छी तरह  से धोना/साफ करना जरूर सुनिश्चित कर लें।
 
बरसात के मौसम में सड़क के किनारे रेहड़ी/ठेले पर कटे हुए फल/पानी पूरी, चाट पकौड़ी आदि खाने से परहेज़ करें क्योंकि इन पर वायू प्रदुषण और वातावरण में फैले जिवाणु बैठ जाते हैं जिससे कई बिमारियों का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप इन व्यंजनों के शौकीन हैं तो इन्हें अपने घर पर बनाने में प्राथमिकता दें तथा स्वंय और अपने परिवार को इंफैक्शन को सुरक्षित रखें। बरसात के इस मौसम में पकौड़े, समौसे, कचैरी आदि तली हुई खाद्य वस्तुओं से परहेज़ करें क्योंकि इनके खाने से आपको एसिडिटी तथा जिगर की अनेक बिमारियां पकड़ सकती हैं।
 
हमेशा ग्रिल्ड/तन्दूरी खाद्य पदार्थों का सेवन करें जिन्हें बनाने में तेल या मक्खन कम से कम इस्तेमाल होता हो, बरसात के सीज़न में बेरीज़, पपीता, सूखे मेवे, करेला, टोफू आदि एंटीसेप्टिक तथा एंटीबायटिक खाद्य पदार्थों का उपयोग करना चाहिए तांकि शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा हो और मौसमी बिमारियों बचा जा सके। हमेशा 8 घण्टे की नींद जरूर लें क्योंकि पर्याप्त नींद लेने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। प्रतिदिन व्यायाम, प्राणयाम, ध्यान करके अपने शरीर तथा मनमस्तिक को हल्का रखें।
 
(डाॅक्टर प्रीति नन्दा सिब्बल देश की प्रतिष्ठित पौषाहार विशेषज्ञ हैं।)

गुरुवार, 23 जुलाई 2020

बालाघाट में 12 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए, एक्टिव कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या 43 हुई

बालाघाट में 12 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए, एक्टिव कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या 43 हुई

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
बालाघाट. आज 23 जुलाई को प्राप्त कोरोना संदिग्ध मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट के अनुसार 12 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। इस प्रकार जिले में एक्टिव कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है।
कोरोना पाजेटिव पाये गये इन मरीजों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल आईटीआई के पीछे, बुढ़ी बालाघाट में भर्ती कराया जा रहा है। यह सभी मरीज देश के कोरोना हाट स्पाट राज्यों एवं शहरों से आये है। इन मरीजों को क्वेरंटाईन सेंटर में रखा गया था। इन सभी मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है। काटेंक्ट हिस्ट्री का पता लगाने के साथ इन मरीजों के सम्पर्क में आये सभी लोगों के सेंपल लेकर उनका कोरोना टेस्ट कराया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि आज 23 जुलाई को बालाघाट जिले के संदिग्ध कोरोना मरीजों में से 12 मरीजों के सेंपल कोरोना पाजेटिव पाये गये है। 23 जुलाई को जिन मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव पायी गई है उनमें एक मरीजलांजी तहसील के ग्राम कोचेवाही, एक मरीज वारासिवनी तहसील के ग्राम मंगेझरी, एक मरीज ग्राम नयाटोला, दो मरीज ग्राम सांवगी,
एक मरीज ग्राम बरबसपुर, एक मरीज बिरसा तहसील के ग्राम बंजारीटोला, एक मरीज ग्राम दमोह, एक मरीज किरनापुर, एक मरीज बालाघाट तहसील के ग्राम भरवेली, एक मरीज ग्राम हरदोली-हट्टा एवं मरीज नगरीय क्षेत्र बालाघाट के स्नेह नगर का है। यह सभी मरीज हैदराबाद, पुणे, नागपुर, गुजरात के वापी देश के अन्य कोरोना हाटस्पाट शहरों से आये है। इन सभी मरीजों को क्वेरंटाईन सेंटर में रखा गया था।

इस प्रकार जिले में उपचार के लिए भर्ती कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। बालाघाट जिले में अब तक कुल 97 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इसमें से 54 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 43 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

स्टेट बैंक ने कोरोना वारियर्स को उपलब्ध कराई पीपीई किट

स्टेट बैंक ने कोरोना वारियर्स को उपलब्ध कराई पीपीई किट

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
बालाघाट. कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों पर मास्क के उपयोग, आवश्यकता अनुसार सेनेटाइजर और फिजिकल डिस्टेंसिंग जैसे उपाय सतत बताये जा रहे हैं ।
वैसे ही संक्रमित लोगों का उपचार करने वाले कोरोना वारियर्स हमारे डॉक्टर्स और स्वास्थ्य अमले को सुरक्षित रखने पीपीई किट की महती आवश्यकता बताई गई है । जिसे ध्यान में रखते हुए भारतीय स्टेट बैंक मेन ब्रांच की ओर से बीस नग पीपीई किट दी गई ।

.
ब्रांच मैनेजर पीयूष टन्डन ने बताया कि कोरोना कैरियर्स हमारे डॉक्टर निश्चिंत होकर मरीजों का इलाज कर सके उसके लिए हमारी ओर से छोटा सा योगदान है । वहीं जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर आर.के.मिश्र ने बैंक को धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

मंगलवार, 21 जुलाई 2020

पांढुर्ना में एक और मिला कोरोना संक्रमित, कुल मरीजों की संख्या 12 हुई

पांढुर्ना में एक और मिला कोरोना संक्रमित, कुल मरीजों की संख्या 12 हुई 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 
छिंदवाड़ा. पांढुर्ना से लगभग 30 किलोमीटर दूर ग्राम पाठई में आज एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से गांव में दहशत बढ़ गई है.
गत 13 जुलाई से को एक व्यक्ति बूटीबोरी नागपुर महाराष्ट्र से पांढुर्ना आया था और उसे ग्राम पाठई के शेल्टर होम में रखा गया था 2 दिन पूर्व उसका कोरोनावायरस टेस्ट करने हेतु ग्राम कोड़ीया में उसका सैंपल लिया गया.


.
आज दिनांक 21 जुलाई को उसका सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके चलते उसे इलाज हेतु जिला अस्पताल छिंदवाड़ा भेज दिया गया है.
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ अशोक भगत हमारे संवाददाता को बताया की उक्त मरीज ने बताया था कि वह अपने परिवार वालों से नहीं मिला है फिर भी एहतियात के तौर पर उसके परिवार को भी आज शेल्टर होम में भर्ती किया गया है

सोमवार, 20 जुलाई 2020

चार माह बाद हुआ नसबंदी शिविर का आयोजन, 50 महिलाएं पहुंची अस्पताल, 22 का हुआ आपरेशन

चार माह बाद हुआ नसबंदी शिविर का आयोजन, 50 महिलाएं पहुंची अस्पताल, 22 का हुआ आपरेशन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 
मुलताई। शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई में लगभग चार माह बाद नसबंदी शिविर का आयोजन हुआ जिसमें जिला चिकित्सा अधिकारी प्रदीप धाकड़ द्वारा 22 महिलाओं के आपरेशन किए गए। इस दौरान महिला चिकित्सा अधिकारी मेघा वर्मा सहित बीएमओ डा.पल्लव अमृतफले भी मौजूद थे। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के तारतम्य में सोमवार को मुलताई अस्पताल में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के गांवों से लगभग 50 महिलाएं मुलताई पहुंची, जिसमें से 22 महिलाओं का आपरेशन किया गया। 
इस संबन्ध में बीएमओ पल्लव ने बताया कि पूर्व में प्रति बुधवार नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाता था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण विगत मार्च माह से नसबंदी शिविर नही लगाया गया था। उन्होने बताया कि चार माह बाद नसबंदी शिविर का आयोजन हो रहा है, जिसमें उचित शारारिक दूरी का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बीएमओ पल्लव ने बताया कि जिला चिकित्सा अधिकारी के द्वारा कुल 22 महिलाओं का नसबंदी आपरेशन किया गया है। 

अगले सप्ताह से ओटी में होगें सीजर आपरेशन

बीएमओ पल्लव ने बताया कि जिला चिकित्सा अधिकारी प्रदीप धाकड़ द्वारा अस्पताल की ओटी का निरीक्षण किया गया है। जिससे आगामी समय में अब ओटी में सीजर आपरेशन संपन्न होगें। पल्लव ने बताया कि पहले सीजर के लिए योजना बनाई जाएगी तथा एैसी महिलाओं का आपरेशन आपरेशन थियेटर में किया जाएगा। उन्होने बताया कि लंबे समय से अस्पताल में ओटी बंद थी लेकिन अब प्रारंभ होने जा रही है जिसमें सीजर किया जाएगा।

CCH ADD

CCH ADD

सुपरहिट न्यूज़

लोकप्रिय पोस्ट

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 15 मई 2018 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )