![]()  | 
| "आइसना" जिला इकाई मंदसौर में श्री प्रकाश चंद्र शर्मा जिला अध्यक्ष नियुक्त | 
भोपाल । देश में पत्रकारों का सबसे बड़ा एवं लोकप्रिय संगठन "आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन" (आइसना) की मंदसौर जिला और तहसील स्तर में इकाइयों का गठन किया गया है। जिसमे आइसना की जिला इकाई सत्र  2021-22 हेतु श्री प्रकाश चंद्र शर्मा को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है।
आइसना के मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनय जी. डेविड ने प्रकाश चंद्र शर्मा को मंदसौर जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त करते हुये शुभकामनाएं दी.
जिले के पत्रकार साथी आइसना की सदस्यता प्राप्त करने हेतू आमन्त्रित हैं। सदस्यता हेतू प्रेस द्वारा जारी परिचय पत्र, दो रंगीन फोटो, सहित संपर्क कर सदस्यता ले सकते है। 
श्री प्रकाश चंद्र शर्मा 
जिला अध्यक्ष मंदसौर  
8889179492 
***********
22 /02 /2021 
जिला -मंदसौर  
विनय जी. डेविड 
प्रदेश अध्यक्ष ( मध्यप्रदेश )
+91 9893221036


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें