भारी भ्रष्टाचार : निस्तारी तालाब ने उगले लाखों रुपये, अधिकारी, इंजीनयर, सचिव और सरपंच काट रहे चांदी |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ जुन्नारदेव, जिला छिंदवाड़ा // हरीश गोदवानी : 97133 55377
जुन्नारदेव के खमराकला पंचायत में तालाब और निर्माण कार्यों में आया भारी भ्रष्टाचार सामने।
बंड बनाकर बना दिया तालाब नहीं किया तालाब का गहरीकरण पहली बारिश में बह गया तालाब।
लगभग 15 लाख की लागत से बनाया गया था निस्तारित तालाब।
शिकायत के बाद आरईएस विभाग की टीम जांच में कर रही हीला हवाली।
जांच के बाद भी ती अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची टीम जांच को दबाने में लगे अधिकारी।
अधिकारियों और इंजीनियरों की मिलीभगत से किया गया घटिया तालाब का निर्माण।
सचिव और सरपंच ने तालाब निर्माण में फर्जी मस्टररोल भर किया लाखों का गबन।
आसपास की पंचायतों में शामिल बुधवारा और करमौनी बंधी के तालाब भी चढ़े भ्रष्टाचार और बारिश की भेंट।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें