छात्राएं अब शिक्षा के साथ शरीर सौष्ठव भी करें, कुलपति डाॅं. बिसेन ने किया जिम का उद्घाटन |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जबलपुर। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय की छात्राएं अब शिक्षण आनुसंधान और सांस्कृतिक गतिविधियों के अलावा शरीर सौष्ठव भी कर सकेंगी। सपत्नीक पहुंचे कुलपति डाॅ. प्रदीप कुमार बिसेन ने आज कृषि नगर स्थित सुभद्राकुमारी चैहान पी.जी. गल्र्स हाॅस्टल में आधुनिक जिम का फीता काटकर उद्घाटन किया।
श्रीमति आशा बिसेन ने मषीनों में तिलक लगाया। इस मौके पर अधिष्ठाता कृषि संकाय डाॅं. पी.के. मिश्रा, संचालक अनुसंधान एवं संचालक शिक्षण डाॅं. धीरेन्द्र खरे, संचालक विस्तार डाॅं. (श्रीमति) ओम गुप्ता, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डाॅं. आर.एम. साहू, विभागाध्यक्ष डाॅं. एस.डी. उपाध्याय तथा छात्रावास अधीक्षक डाॅं. (श्रीमति) ऊषा भाले, डाॅं. अनुभा उपाध्याय, डाॅं. अमित शर्मा, डाॅं. दीपक राठी, डाॅं. स्तुति मिश्रा, तकनीकी प्रषासनिक अधिकारी डाॅं. अनय रावत, सुरक्षा अधिकारी डाॅं. योगेष मोहन शर्मा एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।
पूर्व में स्वागत गीत के बाद छात्राओं- कु. पुनिका, पूनम, अष्विनी, साहिबा ने तिलक और गुलाब का फूल भेंट कर अतिथि सत्कार किया। कार्यक्रम का संचालन अधिष्ठाता छात्र कल्याण अधिष्ठाता डाॅं. व्ही.के. प्यासी ने किया। इस दौरान ट्रेनर डाॅं. आषीष कुमार निगम ने बताया कि वर्तमान में जिम में आधुनिक मषीनें- एक्डोमिनल बेंच, स्पिन बाइक, मल्टी जिम, चिनअप्स स्टैंड, वेट लिफ्टिंग वार विथ वेट, मल्टी बेंच एवं क्रास ट्रेनर आदि लगाई गई हैं जिनकी सहायता से छात्राएं आसानी से विविध एक्सरसाइज कर सकती हैं।
...................................................................................................................
इस लिंक पर भी क्लिक कर धमाकेदार खबरें पढ़ें। ...
इसे भी पढ़ें :- एक ही परिवार के सात लोगों की हत्या करने वाले आरोपी की दया याचिका राष्ट्रपति ने की खारीज
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें