नगर के मध्य से धड़ल्ले से गुजर रहे बड़े वाहन, प्रतिबंध का पालन नहीं, एसडीएम के आदेशों की धज्जियां उड़ी |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल // राकेश अग्रवाल : 7509020406
एसडीएम द्वारा जारी आदेशों का नहीं हो रहा पालन
मुलताई। नगर में एसडीएम सीएल चनाप द्वारा मुख्य मार्ग से बड़े एवं लोडेड वाहनों के प्रतिबंध का पालन नही किया जा रहा है, जिससे बड़े वाहन धड़ल्ले से मार्ग से गुजर रहे हैं। एक दिन पूर्व ही बिजली कर्मचारी मार्ग से गुजर रहे ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बचा, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। बताया जा रहा है कि मुख्य मार्ग संकरा होने तथा आसपास दुकान होने से बड़े वाहनों के गुजरने से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।
जिससे कई बार दुपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं बड़े वाहनों के गुजरने से पैदल चल रहे राहगीर भी भयभीत रहते हैं। मुख्य मार्ग पर स्थित दोनों ओर दुकानों के सामने वाहन खड़े रहते हैं। इसी बीच बड़े वाहन भी मार्ग से गुजरते हैं, जिसमें लोडेड ट्रक भी शामिल हैं। एैसी स्थिति में अन्य लोगों का मार्ग से गुजरना मुश्किल हो जाता है।
समस्या के दृष्टिगत संवेदनशील एसडीएम सीएल चनाप द्वारा पूर्व में बड़े वाहनों का आवागमन मुख्य मार्ग से प्रतिबंधित कर दिया गया था, लेकिन कुछ दिन आदेशों का पालन हुआ, लेकिन बाद में फिर बड़े वाहन मार्ग से गुजरने लगे जिससे समस्या वहीं की वहीं बनी रही। दुपहिया वाहन चालकों ने बताया कि बड़े वाहनों के गुजरने से साईड लेने की भी जगह नही होती वहीं यदि दो बड़े वाहनों की क्रासिंग हो तो मार्ग पूरी तरह बंद हो जाता है इसलिए बड़े एवं लोडेड वाहनों पर पूर्णत मुख्य मार्ग से गुजरने पर प्रतिबंध का पालन कराना आवश्यक है।
बार-बार लगता है जाम
बड़े वाहनों के संकरे मुख्य मार्ग से गुजरने पर बार-बार आवागमन बाधित होता है तथा जाम की स्थिति बनती है। बड़े वाहनों की क्रासिंग के समय पूरा मार्ग बंद हो जाता है जिससे कभी-कभी बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है। बड़े वाहनों के कारण कई बार जहां मुख्य मार्ग पर दुर्घटना हुई है वहीं दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। गौरतलब है कि कई बार जयस्तंभ चौक से थाना तक मार्ग पर ढलान होने से कई ट्रक अनियंत्रित होकर वापस लुढ़के हैं जिससे दुपहिया वाहन चालकों सहित अन्य लोग दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचे हैं वहीं सोमवार विद्युत बिल का वितरण कर रहे बिजलीकर्मी भी एक ट्रक की चपेट में आते-आते बचा जिससे नागरिकों में बड़े वाहनों को मुख्य मार्ग से गुजरने को लेकर रोष व्याप्त है।
आदेशों का नही हो रहा पालन
पूरे मामले में जब एसडीएम सीएल चनाप से बड़े वाहनों को मुख्य मार्ग से प्रतिबंधित करने के संबन्ध में चर्चा की गई तो उन्होने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में ही आदेश जारी किया गया था। उन्होने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा आदेशों का पालन कराना आवश्यक है ताकि बड़े वाहन मुख्य मार्ग से नहीं गुजर सकें। इधर पुलिसकर्मियों की पाईंट पर ड्यूटी रहने के बावजूद बड़े वाहन धड़ल्ले से मुख्य मार्ग पर से गुजर रहे हैं जिससे दुर्घटनाएं हो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें