फर्जी पट्टों एवं मतदाता परिचय पत्र की जांच की मांग, एसडीएम से की गई शिकायत |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल
मुलताई। ग्राम पंचायत बघोली बुजुर्ग में ग्राम पंचायत द्वारा अपात्र हरि पिता मन्या निवासी नेहरू वार्ड मुलताई तथा अंगद पिता मन्या तथा शंकर पिता मन्या को ग्राम पंचायत द्वारा आबादी भूमि पर पट्टे वितरित कर दिए गए हैं।
जबकि हरि, अंगद तथा शंकर के पास गांव में पैतृक मकान एवं लगभग 20 से 25 एकड़ भूमि भी है। उक्त मामले में तरूण कुमार पिता तुलसीराम निवासी बघोली बुजुर्ग ने एसडीएम से शिकायत करते हुए कहा गया है कि सरपंच की मिलीभगत से अपात्र लोगों को पट्टे का लाभ दिया गया है।
शिकायतकर्ता द्वारा सभी के मतदाता परिचय पत्र की भी जांच की मांग करते हुए कहा गया है कि हरि का नाम मतदाता सूचि में बघोली बुजुर्ग एवं मुलताई दोनों जगह है इसके साथ उसकी मुलताई में भूमि, मकान, उपजेल के सामने धर्मकांटा सहित तीन दुकान आदि भी है। इसके बावजूद ग्राम पंचायत द्वारा पट्टे स्वीकृत किए गए हैं। उक्त प्रकरण में विधिवत जांच की मांग करते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें