सफाई की जिम्मेदारी निगम के साथ आम नागरिकों की भी-कलेक्टर श्री भीम सिंह |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
निगम की राशि से शहर की सड़कों की होगी मरम्मत
रायगढ़, कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक, महापौर श्रीमती जानकी काटजू एवं सभापति श्री जयंत ठेठवार के साथ वार्ड क्रमांक 01 राजीव नगर और वार्ड क्रमांक 2 का सघन दौरा कर वहां पर चल रही सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने वार्डो के अलग-अलग क्षेत्रों के निवासियों से जानकारी ली कि उनके यहां नालियों की सफाई समय-समय पर होती है कि नहीं और कचरा कलेक्शन वाले प्रतिदिन आते है।
स्थानीय निवासियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था से कलेक्टर श्री सिंह को अवगत कराया। वार्र्डों की सफाई व्यवस्था निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वहां के निवासियों से कहा कि सफाई का कार्य तो निगम कर रहा है लेकिन शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी नगारिकों की भी है वे कृपया सफाई कर्मचारियों के कचरा गाड़ी में ही कचरा डाले। कलेक्टर श्री सिंह ने निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो व्यक्ति खुले स्थानों में कचरा डालते है उनके ऊपर जुर्माना लगाया जाये।
कलेक्टर श्री सिंह ने निगम क्षेत्र के खराब जर्जर सड़कों के गड्ढों को शीघ्र मरम्मत करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि निगम की राशि से सड़कों का मरम्मत कराया जाये और आवश्यक हुआ तो जिला प्रशासन द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जायेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने राजीव नगर में सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों में साफ-सफाई का अवलोकन कर निर्देशित किया कि सार्वजनिक शौचालयों में वॉश वेसिन ठीक हालत में होना चाहिये और वहां साबुन भी रखवायें। उन्होंने टूटी शीट की मरम्मत करने तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने वार्ड क्रमांक 2 में जल भराव की स्थिति का अवलोकन कर निगम अधिकारियों को वैकल्पिक नाली बनाकर बरसाती पानी के निकासी करने को कहा और पूरे क्षेत्र का इंजीनियर के द्वारा अच्छी तरह सर्वे कराकर जल निकासी का स्थायी व्यवस्था हेतु नयी नाली का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने वार्ड क्रमांक 2 में एक दुकान पर पालीथीन में सामग्री प्रदाय करने पर दुकानदार को समझाईश देते हुए कहा कि पॉलीथीन में सामग्री प्रदाय करने पर प्रतिबंध है। भविष्य में ग्राहकों को पॉॅलीथीन में सामग्री नहीं प्रदान करें।
इस अवसर पर आयुक्त नगर पालिक निगम श्री आशुतोष पांडेय, उपायुक्त श्री पंकज मित्तल, एमआइसी प्रभारी श्री कमल पटेल, स्वास्थ अधिकारी श्री जी ईश्वर राव, सहायक स्वास्थ अधिकारी श्री भुपेश सिंह, उप अभियंता श्री एस.एन.अघरिहा, श्री ऋषि राठौर, पीआईयू श्री प्रहलाद तिवारी, भवन विभाग श्री प्रभारी प्रतुल श्रीवास्तव, वार्ड 1 पार्षद श्रीमती प्रभाती महापात्रे, वार्ड 2 पार्षद अशोक यादव, वार्ड 3 पार्षद श्रीमती ईशकृपा तिर्की नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव एवं सफाई दरोगा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें