खरसाली में हो रहा अवैध उत्खनन रूका, एसडीएम ने कहा खुदाई करने वाले पर होगी कार्रवाई |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल
मुलताई। ग्राम खरसाली में बिना पंचायत की अनुमति के विगत कुछ दिनों से हो रहा अवैध उत्खनन खबर के प्रकाशन के बाद बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही उत्खनन स्थल से पोकलेंड मशीन, डंपर सहित ट्रेक्टर भी हटा लिए गए हैं। उक्त मामले की शिकायत सोमवार शाम एसडीएम सीएल चनाप से करने के बाद मंगलवार आरआई ने जाकर स्थल पंचनामा बनाया गया।
एसडीएम चनाप ने बताया कि मामला अवैध उत्खनन का है इसलिए विधिवत अवैध उत्खनन कार्रवाई की जा रही है। चौथिया पंचायत अंतर्गत ग्राम खरसाली में विगत कुछ दिनों से वाटर फिल्टर प्लांट के पास अवैध रूप से खुदाई कर मुरूम का उत्खनन किया जा रहा था तथा बड़ी मात्रा में डंपरों से मुरूम निकालकर ले जाई जा रही थी। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा देने पर मुरूम के अवैध उत्खनन की खबर का प्रकाशन कर इससे एसडीएम को अवगत कराया गया था
जिसके बाद अवैध उत्खननकर्ताओ ने तत्काल उत्खनन बंद कर दिया गया साथ ही उत्खनन स्थल से मशीन एवं डंपर आदि हटा लिए गए जिससे साफ है कि विगत कई दिनों से खरसाली में अवैध उत्खनन कर मुरूम के वारे-न्यारे कर शासन को राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही थी। बताया जा रहा है कि अवैध खुदाई से वहां स्थित पुराना स्टाप डेम भी क्षतिग्रस्त हो रहा था जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों द्वारा अवैध उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई है। इधर पूरे मामले में अब राजस्व विभाग द्वारा विधिवत कार्रवाई की बात कही जा रही है।
खनिज एवं उत्खनन विभाग उदासीन
नगर सहित आसपास लंबे समय से सोनोली मार्ग एवं खरसाली मार्ग में जमकर शासकीय स्थलों से अवैध खुदाई कर मुरूम के उत्खनन का खेल जारी है। पूर्व में सोनोली मार्ग पर हुए मुरूम के उत्खनन से खनिज विभाग के आला अधिकारियों को अवगत कराया गया था लेकिन इसके बावजूद कार्रवाई नही की गई थी। विभाग की उदासीनता का आलम यह है कि अवैध उत्खनन की सूचना मिलने के बावजूद संबन्धित अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नही की जाती जिससे अवैध रूप से उत्खनन करने वालों को हौसले बुलंद हैं वहीं शासन को बड़ी मात्रा में राजस्व की लगातार क्षति हो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें