
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
- पुलिस को देखकर सुमो वाहन चालू हालत में छोड भागे आरोपीगण, सुमो नहर में जा गिरी
- एक आरोपी मौके पर गिरफ्तार, फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिये सरिया पुलिस रवाना
- पहले भी गांजा तस्करी में चालान हो चुका है आरोपी, गाडी की नम्बर प्लेट बदकर कर रहा था तस्करी
आज दिनांक 25.06.19 को सुबह थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक आशीष वासनिक को मुखबिर से सूचना मिला की सुमो वाहन से चन्द्रपुर के रास्ते गांजा परिवहन किया जावेगा । सूचना पर थाना प्रभारी वासनिक द्वारा अपने स्टाफ की टीम बनाकर ओडिसा से जिले में प्रवेश करने वाले रास्तों में नाकेबंदी करना सुनिश्चित किये ।
इसी बीच सुबह करीब 10:00 बजे कंचनपुर के रास्ते से सरिया में प्रवेश कर रही सुमो वाहन जिसमें OD-33/AW 5189 नम्बर प्लेट लगा हुआ था, प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव की पार्टी ने वाहन को पीछा किया तो वाहन को चालक वाहन को लाथ नहर के पास चंद्रपुर रोड में चालू हालत में छोड़कर भागने लगा जिसे पुलिस टीम ने पकड़ लिया ।
रोड़ पर खड़ी सुमो वाहन अपने आप नहर किनारे की ओर चली गई जिसे सरिया पुलिस द्वारा जेसीबी की मदद से ऊपर लाया गया। वाहन से 1 क्विंटल 75 किलो गांजा कीमती 8 लाख 75 हजार रूपये का बरामद किया गया है, वाहन के अंदर एक और गाडी का नम्बर प्लेट *CG-11 MA/8007 मिला है। पकडे गये आरोपी ने अपना नाम अशोक पिता भोलाराम उरांव 30 वर्ष नि. बालको नगर कोरबा बताया है तथा बताया कि उसका साथी बबलू चन्द्रा बमनीडीह जिला जांजगीर पुलिस को देखकर वाहन से उतर कर भाग गया ।
आरोपी अशोक उरांव ने बताया कि वर्ष 2017 में कोरिया जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांजा तस्करी के प्रकरण में गिरफ्तार होकर चालान हुआ था । फरार आरोपी बबलू चंद्रा की पतासाजी के लिये सरिया पुलिस जांजगीर रवाना हो चुकी है । शीघ्र फरार आरोपी को गिरफ्तार किया जावेगा । गांजा तस्करों के विरूद्ध थाना सरिया में अप.क्र. 85/19 धारा 20(B)NDPS Act की कार्यवाही की गई है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक आशीष वासनिक, सउनि जनक साहू, प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव, केशव देवता, आरक्षक श्याम प्रधान, अशोक पटेल, हेंमत एक्का, गोपाल प्रसाद साहू, राजेश उरांव, गोपाल डनसेना की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें