![]() |
| रामपुरा- एक महिला ने की आत्महत्या दूसरे यूवक ने किया आत्महत्या का प्रयास |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ नीमच // विश्वजीत भट्ट : 9575888891
रामपुरा नगर के बादी पूरा मोहल्ला में रहने वाली महिला सोहन भाई पति किशोर जाती रेगर उम्र 26 वर्ष ने कल शाम करीब 4:30 बजे घर के छत पंखे से लटक कर आत्महत्या की सूत्रों के मुताबिक घटना के दौरान महिला घर पर अकेली थी और महिला की यह दूसरी शादी थी.
खबर लिखे जाने तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया पुलिस प्रशासन की जानकारी वही नगर के भानपुरा दरवाजा मोहल्ला में रहने वाले एक युवक का नाम करणसिंह पिता देवीलाल कुशवाहा उम्र 40 वर्ष ने जहरीली दवा पीकर आत्महत्या की कोशिश की लेकिन समय पर अस्पताल ले जाने पर जान बच गई पुलिस द्वारा आत्महत्या के प्रयास के कारणों की जांच शुरू की गई.


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें