TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मालथौन, जिला सागर // अनिल तिवारी : 7693931564
सागर. सागर जिले में इस वर्ष अब तक 15.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में स्थापित वर्षामापी केन्द्रों में आंकी गई वर्षा रिकार्ड के अनुसार एक जून से आज तक बीना केन्द्र पर सर्वाधिक 45.6 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष आज दिनांक तक 40 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी।
अधीक्षक, भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में स्थापित विभिन्न वर्षामापी केन्द्रों में 1 जून से आज दिनांक तक सागर केन्द्र में 4.4 मि.मी., जैसीनगर में 7.6 मि.मी., राहतगढ में 16 मि.मी., बीना में 45.6 मि.मी., खुरई में 42.9 मि.मी., मालथौन में 0 मि.मी., बण्डा में 1.3 मि.मी, शाहगढ में 12 मि.मी, गढ़ाकोटा में 2 मि.मी, रहली में 26 मि.मी., देवरी में 6 मि.मी. तथा केसली में 22 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें