तबरेज़ अंसारी बॉल लिचिंग जैसी घटनाओं की पुर्नरावृत्ति न हो, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा. तबरेज़ अंसारी बॉल लिचिंग जैसी घटनाओं की पुर्नरावृत्ति न हो इसको लेकर देशभर में प्रदर्शन एवं विरोध जारी है। इसी के तहत शुक्रवार को शहर के मुस्लिम समुदाय द्वारा जामा मस्जिद रोड़ पर एकत्रित होकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
झारखंड के खसवां निवासी तबरेज़ अंसारी को चोरी की शंका में भीड़ ने सामुहिक रुप से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को शहर की जामा मस्जिद रोड़ पर मुस्मिल समाजजनों ने एकत्रित होकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अनिरुद्ध मिश्रा को सौंपा।
ज्ञापन का वाचन जामा मस्जिद के सचिव अमजद लाला ने किया। इस दौरान समाज के वरिष्ठ अब्दूल हमीद ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन सतर्क हो जाता है और किसी बड़ी घटना को घटित होने से पूर्व रोक लेता है,
जिसके प्रमाण पिछले दिनों हुई घटित घटना में देखने को मिला, लेकिन क्या कारण रहा कि झारखंड पुलिस को 18 घंटे तक घटना का पता नहीं चला और आखिरकार पिटाई के कारण तबरेज़ की मौत हो गई। ज्ञापन के माध्यम से मुस्लिम समाजजनों इस तरह की पुर्नवृत्ति होने से रोकने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जामा मस्जिद के सदर मुन्नालाला, नुरानी मस्जिद के सदर अय्युब खान, रशीद उर्फ डब्बू मंसूरी, शाकीर मंसूरी, सैयद रेहमत अली सहित मुस्लिम समाजजन मौजूद थे। इस दौरान टीआई श्यामचंद्र शर्मा, आरक्षक सुनील बैस, नीरज पटेल, सुखदेव सोलंकी आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें