उत्कृष्ट खिलाड़ी छात्राओं का प्रारंभिक चयन 8 से 10 जुलाई तक |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय कन्या क्रीड़ा परिसर में नवीन सत्र के लिए आदिवासी एवं अनुसूचित जाति के उत्कृष्ट खिलाड़ी छात्राओं का प्रारंभिक चयन (फिजिकल टेस्ट) 8 से 10 जुलाई तक कन्या क्रीड़ा परिसर धरमजयगढ़ के मैदान पर आयोजित की जाएगी।
प्रवेश हेतु छात्राओं को कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक अध्ययनरत होना चाहिए। माध्यमिक स्तर तक अधिकतम आयु 14 वर्ष से कम एवं उच्च माध्यमिक स्तर तक अधिकतम आयु 18 वर्ष हो, एक ही कक्षा में लगातार 2 वर्षो तक अनुत्तीर्ण न हो, प्रवेश के लिए जिले या क्षेत्र का कोई बंधन नहीं है।
आवेदन पत्र के साथ अंकसूची की सत्यापित प्रति, जाति प्रमाण-पत्र, खेलकूद प्रमाण-पत्र के साथ 8 से 10 जुलाई तक एक दिन फिजिकल टेस्ट के लिए प्रात: 8.30 बजे से अभिभावक के साथ शासकीय कन्या क्रीड़ा परिसर धरमजयगढ़ में उपस्थित हो सकते है।
आवेदन पत्र कार्यालय में 6 जुलाई तक कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है। बैटरी टेस्ट 10 प्रकार के होंगे। जिनमें 50, 100 मीटर दौड़, 400 एवं 800 मीटर दौड़, उछाल परीक्षण, शटल रन, स्फूर्तिदायक परीक्षण, शक्ति परीक्षण, अपर बाड़ी बेंडिग़, पुश अप, लेज रेजिंग, शीट अप शामिल है।
प्रवेशित छात्राओं को कन्या क्रीडा परिसर छात्रावास में निवास करना अनिवार्य होगा। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय शासकीय कन्या क्रीड़ा परिसर धरमजयगढ़ जिला-रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें