SBI बैंक चोरी का असफल प्रयास करने वाला शातिर चोर पकड़ा गया, चोरी के मामलों में पहले भी जेल जा चुका है आरोपी |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़। आज दिनांक 29.06.19 को गत मार्च माह में थाना चक्रध्रनगर अन्तर्गत SBI बैंक में चोरी का असफल प्रयास करने के बहुचर्चित घटना का खुलासा जिला पुलिस द्वारा किया गया है ।
ज्ञात हो कि दि. 27.03.19 के दरमियानी रात डिग्री कॉलेज के सामने स्थित भारतीय स्टेट बैंक में किसी अज्ञात चोर द्वारा बैंक के गेट व दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर चोरी का असफल प्रयास किया गया था जिस पर एसबीआई बैंक मैनेजर श्री अशोक कुमार शर्मा की रिपोर्ट पर थाना चक्रधरनगर में अपराध क्रमांक 99/19 धारा 457,380,511 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना दरमियान चक्रधरनगर पुलिस द्वारा बैंक में स्थित सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिसके एक सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति महिला का पोशाक घाघरा, चुन्नी पहना हुआ बैंक में चोरी का प्रयास करते नजर आ रहा था जिसके कद काठी एवं चाल चलन का आंकलन कर हर संभावित व्यक्ति से चक्रधरनगर पुलिस द्वारा पूछताछ कर तलाश किया गया तथा साइबर सेल द्वारा भी टावर डम एनालिसिस किया गया था किन्तु कुछ खास जानकारी हाथ नहीं लगी ।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर घटना दिनांक के पहले 03 दिनों में शहर के होटलों में रुके बाहरी व्यक्तियों की जानकारी की जुटाई गयी तथा सक्रिय मुखबिरों से लगातार संदेही के संबंध में जानकारी लिया जा रहा था । प्रकरण के शुरूवाती जांच के समय ही कुछ मुखबिरों ने सीसीटीवी फुटेज को दिखकर *मुन्ना शर्मा निवासी जुटमिल* के चोरी में होने की संभावना व्यक्त किए थे जिस पर चक्रधरनगर पुलिस निगाह रखे हुये थी किंतु मुन्ना शर्मा लगातार पुलिस से लुकता-छिपता फिर रहा था ।
दिनांक 28.06.2019 को मुखबिर द्वारा मुन्ना शर्मा को रेलवे स्टेशन के पास घूमते देखने की सूचना चक्रधरनगर पुलिस को दिया जिस पर चक्रधरनगर पुलिस ने संदेही मुन्ना शर्मा को धर दबोचा । पूछताछ में पुलिस को गुमराह करने के लिए मुन्ना शर्मा इधर-उधर की बातें करता रहा । जिसे एक एक कर जुडकर पुलिस ने हिकमत अमली से पूछताछ किया तो मुन्ना स्वयं ही फंसता गया और अंत में उसने अपना जुर्म स्वीकार किया ।
घटना के संबंध में आरोपी *मुन्ना शर्मा पिता फत्तेलाल शर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी बजंरगपारा चौकी जूटमिल थाना कोतवाली रायगढ़* ने बताया कि घटना दिनांक को ओवरब्रिज जूटमिल के पास से महिला का कपड़ा चोरी कर उसे पहन कर चोरी की योजना बनाई और विनोबानगर तरफ रेल्वे पटरी के रास्ते चोरी करने की फिराक में जा रहा था जिसने SBI स्टेट बैंक को देखा और मोटी रकम चोरी की लालच में चोरी का मन बना कर चोरी का असफल प्रयास किया ।
आरोपी मुन्ना शर्मा आदतन चोर है , इसके खिलाफ अलग-अलग थानों में चोरी का रिकार्ड है । आरोपी से बैंक के दरवाजे से तोड़े गए 05 ताले, 01 लेडीस गाउन ब्राउन रंग का जप्त किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें