हावड़ा से मुम्बई जा रही ट्रेन की बोगी से पुलिस और आरपीएफ के जवानों ने 34 मासूम बच्चों को उतारा |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
राजनांदगांव। हावड़ा से मुम्बई जा रही ट्रेन की बोगी से पुलिस और आरपीएफ के जवानों ने 34 मासूम बच्चों को गुरुवार को राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर उतारा. मानव तस्करी की आशंका पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने बताया कि रायपुर से राजनांदगांव आ रही महिला वकील ने रेलवे पुलिस से मामले की शिकायत की थी.
उतारे गए सभी बच्चों की उम्र 8 से 10 वर्ष के बीच है, सभी एक समुदाय के बच्चे हैं. रेस्क्यू के बाद सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है. वहीं बच्चों को मुम्बई ले जा रहे दस युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है रायपुर से राजनांदगांव आ रही महिला वकील एस 5 बोगी में सफर कर रही थी. इसी बीच बोगी में एक साथ 34 बच्चों को देखा.
उन्होंने बच्चों को मुम्बई ले जा रहे युवकों से बातचीत की. इस दौरान मामला संदेहास्पद प्रतीत हुआ. वकील स्मिता ने तुरंत इसकी सूचना रायपुर रेलवे एसपी मिलना कुर्रे को दी. जिसके बाद आरपीएफ ने राजनांदगांव पुलिस के साथ मिलकर छापेमार कार्रवाई करते हुए बच्चों का ट्रेन से रेस्क्यू किया. बच्चों को मुम्बई ले जा रहे युवकों के पास से कोई आईडी नहीं मिली है.
बातचीत के दौरान युवकों ने वकील को बताया कि वे बच्चों को मदरसा में उर्दू पढ़ाने ले जा रहे हैं. जब आईडी कार्ड मांगा तो गोलमोल जवाब देने लगे. राजनांदगांव एएसपी यूबीएस चौहान का कहना है कि यह चाइल्ड ट्रैफिकिंग से जुड़ा हुआ मामला प्रतीत हो रहा है. युवकों से पूछताछ की जा रही है. बच्चों से बाल कल्याण समिति बातचीत करके पुलिस को रिपोर्ट सौंपेगी. जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें