किसान कल्यान कृषि विकास विभाग आठनेर में नही है शौचालय किसान हो रहे परेशान ! |
आठनेर –किसान कल्यान कृषि विकास विभाग आठनेर केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वच्छ भारत अभियान का विरोधी लग रहे हैं, जहा केंद्र में लगभग रोजाना दो सौ से तीन सौ लोग आना जाना रहता है और सीजन में किसानो को दो तीन दिनों घंटों लाइन में लगे रहना पड़ता है.
वहा ना पानी की व्यवस्था है और नाही प्रसाधन के लायक टॉयलेट की व्यवस्था है सभी तरफ गंदगी ही गंदगी है और किसानों को मजबूरन केंद्र के दीवारों पर या आजू बाजू बाथरूम करना पड़ता है और सबसे ज्यादा परेशान तो महिलाओं को होता हैं ,जिसके लिए केंद्र में कोई भी प्रसाधन के लिए कोई व्यवस्था नही है,
केंद्र में आये किसान रामसिंह उयके, किशोर बिसके ने बताया की उनके द्वारा कई बार कृषि अधिकारी को टॉयलेट बनाने के लिए बोला गया लेकिन कृषि अधिकारी ने हर बार की तरह नज़रंदाज़ कर दिया जिससे शाखा में आने वाले किसानों को परेशान होना पर रहा है और क्षेत्र के किसानों ने विभाग के कार्यालय में स्वच्छ टॉयलेट की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें