कलेक्टर सक्सेना एवं एसपी डॉ. सिंह ने किया पनागर और झिकौली चेक पोस्ट का निरीक्षण |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039 5134 65
नरसिंहपुर. अन्य जिलों से लोगों के आवागमन पर कड़ी निगरानी रखने के दिए निर्देश नरसिंहपुर, 23 अप्रैल 2020. कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने नरसिंहपुर होशंगाबाद की सीमा पर बनाये गये पनागर- गाडरवारा चेक पोस्ट व नरसिंहपुर रायसेन मार्ग की सीमा पर बनाये गये
झिकौली- सांईखेड़ा चेक पोस्ट का गुरूवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा कहा गया कि जिले की सीमा को पूरी तरह से सील किया गया है, केवल अत्यावश्यक वस्तुओं को छोड़कर किसी भी प्रकार का परिवहन एवं आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। अत्यावश्यक परिस्थितियों में आवागमन के लिए जारी ई- पास के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें।
सोशल डिस्टैंसिंग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति लॉक डाउन के निर्देशों का उल्लंघन करता है, उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को निर्देशित किया कि पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ कार्य करें तथा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम करें। इस दौरान एसडीएम श्री राजेश शाह, एसडीओपी श्री सीताराम यादव सहित पुलिस और राजस्व विभाग का अमला मौजूद था। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये जिले की सीमा पर नाके स्थापित कर जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों, वाहनों की निगरानी की जा रही है। बाहर से आने वाले व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच एवं यात्रा संबंधी जानकारी और अनुमति की जांच करने स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग की टीमें इन नाकों पर चौबीसों घंटे तैनात हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले की 6 सीमाओं पर 9 चेक पोस्ट बनाये गये हैं। इनमें नरसिंहपुर जबलपुर मार्ग पर झांसीघाट व भड़री, नरसिंहपुर छिंदवाड़ा मार्ग पर लालपुल व जैतपुर, नरसिंहपुर सिवनी मार्ग पर खापा मुंगवानी व कुण्डा (गोटेगांव), नरसिंहपुर होशंगाबाद मार्ग पर पनागर गाडरवारा, नरसिंहपुर रायसेन मार्ग पर झिकौली घाट (सांईखेड़ा) व मदनपुर (तेंदूखेड़ा) और नरसिंहपुर सागर मार्ग पर तीतरपानी में चैक प्वाइंट बनाये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें