समर्पित सेवा भाव की तस्वीरें डायल 112 राइनो आपातकालीन सेवा मुसीबत के समय लोगों के आ रही बेहद काम |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़. डायल 112 रायगढ़ राइनो (ERV) वाहन में आरक्षक व वाहन चालक की ड्यूटी होती है । डायल 112 के कर्मचारी रिस्पांस टाइम में घटनास्थल पहुंचकर अपने विवेक अनुसार अधिक से अधिक पीड़ितों की मदद की जा रही है.
जिससे आम जनता का विश्वास डायल 112 पर बढ़ा है यही कारण है कि प्रतिदिन लगभग 500 से 600 कॉल केवल डायल 112 रायगढ़ को प्राप्त होते हैं इनमें पुलिस, फायर, मेडिकल इमरजेंसी के अतिरिक्त अन्य कई प्रकार के कॉल होतें हैं । दिनांक 20 एवं 21.04.2020 को थाना खरसिया एवं पुसौर क्षेत्र से राइनो स्टॉफ की ड्यूटी दौरान उनके समर्पित भाव की तस्वीरें आई है ।
इसे भी पढ़ें :- राज्यपाल श्री टंडन ने पाँच मंत्रियों को दिलाई शपथ, सुश्री उमा भारती पूर्व केन्द्रीय मंत्री, श्री बी.डी.शर्मा.....
जानकारी अनुसार दिनांक 20.04.2020 के 13.50 बजे खरसिया राइनो को ग्राम परसकोल के लिए मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट मिला । इवेंट पर खरसिया राइनो के आरक्षक मौके पर पहुंचे और आहत दिनेश कुमार पिता सुखदेव उम्र 24 साल जो घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर मूर्छित था जिसे ईआरवी गाड़ी में बिठा कर सिविल अस्पताल खरसिया लाया जा रहा था,
इसे भी पढ़ें :- पुलिस की अंधाधुन पिटाई से किसान की मौत, फरियादी के मरणोपरांत बयान वीडियो देखें, SP अमित सिंह को हटाया
रेलवे फाटक बंद होने से आहत की स्थिति देख राइनो स्टाफ ने पास के दुकान वाले से मोटरसाइकिल मांग कर आहात को उठाकर मोटरसाइकिल के जरिए शीघ्र सिविल अस्पताल खरसिया ले जाकर भर्ती किए जिससे एक अप्रिय घटना नहीं हुई ।
इसे भी पढ़ें :- वीडियों ख़बर : जावेद खान कोरोना पॉजिटिव रासुका बंदी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से फरार नरसिंहपुर में गिरफ्तार, जबलपुर एसपी अमित सिंह हटाये गये
वहीं आज दिनांक 21.04.2020 को पुसौर राइनो को एनटीपीसी लारा गेट के सामने बाहर से आए चार मजदूरों को राशन मुहैया कराने हेतु इवेंट मिला जिस पर तत्परता दिखाते हुए रायनो स्टाफ शीघ्र पुसौर थाना प्रभारी से संपर्क कर उनके लिए ड्राई राशन की व्यवस्था की किए ।
जिससे आम जनता का विश्वास डायल 112 पर बढ़ा है यही कारण है कि प्रतिदिन लगभग 500 से 600 कॉल केवल डायल 112 रायगढ़ को प्राप्त होते हैं इनमें पुलिस, फायर, मेडिकल इमरजेंसी के अतिरिक्त अन्य कई प्रकार के कॉल होतें हैं । दिनांक 20 एवं 21.04.2020 को थाना खरसिया एवं पुसौर क्षेत्र से राइनो स्टॉफ की ड्यूटी दौरान उनके समर्पित भाव की तस्वीरें आई है ।
इसे भी पढ़ें :- राज्यपाल श्री टंडन ने पाँच मंत्रियों को दिलाई शपथ, सुश्री उमा भारती पूर्व केन्द्रीय मंत्री, श्री बी.डी.शर्मा.....
जानकारी अनुसार दिनांक 20.04.2020 के 13.50 बजे खरसिया राइनो को ग्राम परसकोल के लिए मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट मिला । इवेंट पर खरसिया राइनो के आरक्षक मौके पर पहुंचे और आहत दिनेश कुमार पिता सुखदेव उम्र 24 साल जो घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर मूर्छित था जिसे ईआरवी गाड़ी में बिठा कर सिविल अस्पताल खरसिया लाया जा रहा था,
इसे भी पढ़ें :- पुलिस की अंधाधुन पिटाई से किसान की मौत, फरियादी के मरणोपरांत बयान वीडियो देखें, SP अमित सिंह को हटाया
रेलवे फाटक बंद होने से आहत की स्थिति देख राइनो स्टाफ ने पास के दुकान वाले से मोटरसाइकिल मांग कर आहात को उठाकर मोटरसाइकिल के जरिए शीघ्र सिविल अस्पताल खरसिया ले जाकर भर्ती किए जिससे एक अप्रिय घटना नहीं हुई ।
इसे भी पढ़ें :- वीडियों ख़बर : जावेद खान कोरोना पॉजिटिव रासुका बंदी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से फरार नरसिंहपुर में गिरफ्तार, जबलपुर एसपी अमित सिंह हटाये गये
वहीं आज दिनांक 21.04.2020 को पुसौर राइनो को एनटीपीसी लारा गेट के सामने बाहर से आए चार मजदूरों को राशन मुहैया कराने हेतु इवेंट मिला जिस पर तत्परता दिखाते हुए रायनो स्टाफ शीघ्र पुसौर थाना प्रभारी से संपर्क कर उनके लिए ड्राई राशन की व्यवस्था की किए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें