भोपाल लॉकडाउन : कार में रखी जा रही थी शराब, कांग्रेस बोली बीजेपी नेता की है कार |
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लाॅकडाउन के दौरान भी शराब बेचे जाने का एक वीडियो वायरल हुआ है।
बता दें कि लाॅकडाउन के चलते सरकार द्वारा शराब की दुकानें बंद करा दी गई है जिससे कोरोना की महामारी से बचा जा सकें लेकिन कई जगहों पर इन दिनों शराब बेचे जाने के मामले सामने आ रहे हैं और ताजा मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से ही सामने आया है।
भोपाल में लॉकडाउन के दौरान ब्लैक में शराब बेचने के लिये एक बीजेपी नेता पर आरोप लगा है। कांग्रेस द्वारा जारी की गई एक पोस्ट में भाजपा नेता पर ब्लैक में शराब बेचने का आरोप लगाते हुए कार में बड़ी मात्रा में शराब की पेटियाँ रखे जाने की जानकारी दी।
कांग्रेस द्वारा लिखे गए एक पोस्ट में जानकारी दी गई कि यह वीडियो भोपाल के बैरागढ का है जहां लॉकडाउन के दौरान ब्लैक में बेचने के लिये एक बीजेपी नेता की कार में बड़ी मात्रा में शराब की पेटियाँ रखी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें