rahul gandhi |
TIMES OF CRIME @ www.tocnews.org
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके मौजूदा मोदी सरकार को 4 साल पूरे होने पर हर मोर्चे पर फेल बताया है।
केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार के चार साल पूरा होने पर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष राहुल गांधी ने रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट करके मौजूदा मोदी सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया है। राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि मोदी सरकार ने सिर्फ और सिर्फ जनता से वादे किए हैं लेकिन उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है।
राहुल गांधी का ट्वीट कुछ इस तरह हैं- 4 साल का रिपोर्ट कार्ड - कृषि: F, विदेश नीति: F, ईंधन की कीमतें: F, नौकरी के अवसर: F, नारा गढ़ने में: A+, आत्म प्रशंसा: A+, टोटल: B-, रिमार्क: बयानबाजी में धुरंधर, जरूरी मुद्दों पर विफल लेकिन लोगों का ध्यान खींचने में अव्वल। दूसरी तरफ मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमों मायावती ने भी प्रेस कांफ्रेंस करके केंद्र की मोदी सरकार को नाकाम और झूठी करार दिया है।
मायावती ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की बीजेपी सरकार देश के तमाम दलितों, बेरोजगारों और किसानों के लिए पूरी तरह से विफल साबित हुई है। देश में पेट्रोल और डीजल की मौजूदा बढ़ी हुई कीमतों पर भी मायावती ने केंद्र सरकार को घेरा है। मायावती ने कहा कि बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. अब बीजेपी के सहयोगी दल उसे एक-एक करके छोड़ रहे हैं। मोदी सरकार द्वारा 2016 में की गई नोटबंदी और उसके बाद 2017 में लागू किए गए जीएसटी पर मायावती ने कहा कि इससे देश में गरीबी और बेरोजगारी ऐतिहासिक तौर पर बढ़ी है।
उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद अाती होगी। हमारे साथ जुडे रहने के लिए अभी हमें फॉलो कर लीजिए, इस पोस्ट को लाईक और शेयर कर दीजिए और अपने कीमती सुझाव नीचे कमेंट कर दीजिए। आप हमसे सोशल मीडिया और यूट्यूब पर भी जुड सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें