बेखौफ बदमाशों ने दारोगा को गोली मारी, BHU ट्रामा सेंटर में भर्ती |
times of crime @ www.tocnews.org
चंदौली। यूपी के चंदौली में रविवार देर रात गश्त पर निकले चौकी इंचार्ज को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल सब इंस्पेक्टर संतोष यादव को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हैं।
चंदौली में बदमाशों ने कल देर रात करीब दो से तीन बजे के बीच दारोगा संतोष कुमार को गश्त करने के दौरान गोली मार मार दी। उन्हें बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। गोली सीने में लगकर पीठ में जा फंसी है। सनसनीखेज वारदात की भनक लगते ही पुलिस अधिकारी मौके पर जा पहुंचे।
अलीनगर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी लौंदा के प्रभारी संतोष दो सिपाहियों राजेन्द्र एवं पंकज को साथ लेकर दो बाइकों से गश्त पर निकले थे। रात में करीब दो-तीन बजे रौंसा गांव के निकट बरहुली पुलिया के निकट संतोस खुद हाइवे की ओर निकले तो दोनों सिपाहियों को गांव की ओर से टोह लेते आने की बात कही।
कुछ दूर गए पहुंचे थे कि बाइक सवार तीन युवकों को देख पूछताछ करनी चाही। जिससे एक बदमाश ने दारोगा पर निशाना साधते हुए गोली चला दी। स्थानीय लोगों के मुताबिक एक बदमाश से संतोष भिड़ भी गए थे, लेकिन दूसरे ने उनपर गोली चलाई। फायरिंग की आवाज सुनकर सिपाही तता कुछ गांव के लोग भी मौके पर जा धमके।
दरअसल, गर्मी के कारण बहुत ग्रामीण जाग भी रहे थे। गोली सीने में फसी होने की बात कही जा रही है। पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा भी है। पुलिस पर बदमाशों के हमला करने की इस घटना से इलाकाई लोग भी सहमे हैं। रात में ही एसपी संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया को बदमाश जल्द ही पकडे जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें