सफाई कामगारों को प्राथमिकता से मिले योजनाओं का लाभ मिले- श्री हाथीबेड़ |
times of crime @ www.tocnews.org
नरसिंहपुर, 28 मई 2018. राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य दिलीप के. हाथीबेड़ ने कलेक्ट्रेट में सफाई कामगारों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सफाई कामगारों के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सफाई कामगार हमारे स्वच्छता सैनिक हैं। इन्हें और अधिक सशक्त व सबल बनाने की आवश्यकता है, जिससे समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें। श्री हाथीबेड़ ने कहा कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ और योजनाओं की जानकारी सफाई कर्मचारियों तक पहुंचनी चाहिये, जिससे वे योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बाद देश में स्वच्छता की अलख प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जगाई है।
बैठक में कलेक्टर अभय वर्मा, अपर कलेक्टर एवं जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी जे समीर लकरा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र पीडी वंशकार, एलडीएम डीके सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, उप संचालक सामाजिक न्याय, जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
श्री हाथीबेड़ ने कहा कि सफाई कामगारों को शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिलना चाहिये। उन्होंने सफाई कामगारों का समय- समय पर स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सफाई कामगारों को आवास योजनाओं का लाभ मिले। नगरीय निकायों में जो सफाई कर्मचारी लम्बे समय से काम कर रहे हैं, उनका नियमितीकरण किया जाये। आवास बस्ती में सामुदायिक भवन का लाभ मिले, जिससे वे सामाजिक कार्यक्रम सुविधाजनक तरीके से सम्पन्न करा सकें।
नगरीय निकायों में सफाई कामगारों को प्रतिमाह वेतन के साथ वेतन पर्ची भी उपलब्ध कराई जाये, ताकि वे प्रतिमाह वेतन और अन्य कटौतियों के बारे में जान सकें। श्री हाथीबेड़ ने कहा कि केन्द्र सरकार की सफाई कामगारों के लिए संचालित एनएसएफएफडीसी योजना के तहत एक लाख रूपये से 50 लाख रूपये तक का ऋण स्वरोजगार स्थापित करने उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने डॉ. भीमराव अम्बेडकर श्रम साफल्य आवास योजना की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिया जाये।
बैठक में कलेक्टर अभय वर्मा ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के हित में संचालित शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें