TIMES OF CRIME @ www.tocnews.org
जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री शशिकांत शुक्ला (भा.पु.से.) द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियारो एवं मादक पदार्थ की तस्करी मे लिप्त आरोपियो को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री दीपक शुक्ला (भा.पु.से.) तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली संभाग श्री दीपक मिश्रा के द्वारा संभाग के थाना प्रभारियो एवं थानो मे पदस्थ अधिकारियो/कर्मचारियो तथा मुखबिरो को अवैध हथियारो, मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त आरोपियो की पतासाजी हेतु लगाया गया था, दिनाँक 27-05-18 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली की टीम को अवैध हथियारो सहित दो आरोपियो को पकडने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। अभी तक की कार्यवाही में पकडे गये दोनो आरोपियो से 02 देशी पिस्टल एवं 02 नग जिन्दा कारतुस जप्त किये गये है।
टीओसी न्यूज़ को दी जानकारी के अनुसार दिनाँक 27/05/18 को थाना प्रभारी कोतवाली आर. के.मालवीय मय स्टाप के वाहन चैकिंग के दौरान थाना कोतवाली की टीम को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक रत्नेश पाठक नाम का गोपाल आर्केट के पीछे गोपालबाग में एवं एक युवक राहुल साहु उर्फ काला नाम का हरदौल मंदिर के पास चेरीताल में खडे है जो आने जाने वालो को हाथ में पिस्टल लिये हुये चमका रहे है, दोनो व्यक्ति अपराधिक प्रवत्ति के है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुये थाना कोतवाली की अलग- अलग 02 टीम (01) उपनिरी. अनिल पटेल के हमराह आर. पंकज, विजय ,देवेन्द्र एवं (2) सउनि संतराम बागरी के हमराह प्रआर. राजेश रामलाल , आरक्षक अजय सोनकर , को समझाईश देकर रवाना किया गया,
जिन्होने योजनाबद्ध तरिके से मुखबिरो के बताये अनुसार दोनो स्थानो पर घेराबंदी कर मुखबिर के बतायेनुसार दोनेा युवकों को पकडा गया। रत्नेश पाठक निवासी ग्रीनसिटी से 01 देशी पिस्टल एवं 01 जिन्दा कारतूस तथा आरोपी राहुल साहु उर्फ काला से 01 देशी पिस्टल एवं 01 जिन्दा कारतूस जप्त किया गया है, तथा दोनो आरोपियो के विरूद्ध पृथक पृथक धारा 25,27 आम्र्स एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपियो से पूछताछ जारी है। जो और भी सफलता मिलने की उम्मीद है।
उक्त आरोपियो की गिरफ्तारी एवं पूछताछ कर फायर आम्र्स जप्त करने में थाना प्रभारी आर. के मालवीय, उप निरीक्षक. अनिल पटेल, सउनि संतराम बागरी, प्रआर. राजेश पटेल , आरक्षक विजय यादव, पंकज सनोडिया, देवेन्द्र, रामलाल, अजय सोनकर की सराहयनीय भूमिका रही पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री शशिकांत शुक्ला (भा.पु.से.) द्वारा टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी-
- 1.- राहुल साहु उर्फ काला पिता श्रीराम साहु उम्र 21 साल निवासी रामपुर थाना गोरखपुर जिला जबलपुर
- 2.- रत्नेश पाठक पिता धनंजय पाठक उम्र 21 साल निवासी ग्रीनसिटी थाना माढोताल जबलपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें