Jabalpur Railway Station |
TIMES OF CRIME @ www.tocnews.org
जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन जबलपुर के प्लेटफार्म नंबर 6 पर एक और प्रवेश द्वार रेलवे तैयार करा रहा है। रेलवे का तर्क है कि पहले से ही जो द्वार था, वह यात्रियों की भीड़़ के चलते काफी छोटा हो रहा था, जिसके बाद एक और गेट को तैयार कर लिया गया है।
वहीं सूत्रों की माने तो रेलवे स्टेशन में एक और प्रवेश द्वार बनना सुरक्षा के लिए खतरा है। इसके पहले ही प्लेटफार्म नंबर 6 में एनेक्सी बिल्डिंग में एक भव्य द्वार सहित बाहर की ओर लगे एक्सीलेटर से सीधे आवागमन वाला द्वारा तैयार है वहीं अब कटनी एंड की ओर तीसरा बड़ा द्वार बना लिया गया है जो कि सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है।
सुरक्षा से जुड़े रेल सूत्र बताते हैं कि जब जिस जगह यह गेट बनाया गया है वहां पहले खिड़कियां थी जो कि खुली रहती थीं। कभी भी चोर या अवैध वेंडरों और बिना टिकिट यात्रियों की धरपकड़ होती थी तो वे यहां से भाग जाया करते थे। अब यहां बड़ा गेट बना दिया गया है। इसके पहले ही प्लेटफार्म नंबर 6 में 2 बड़े प्रवेश द्वार है। पूरे जबलपुर रेलवे स्टेशन की बात करें तो सब जगह गेट ही गेट हो जाने से कोई भी संदिग्ध व्यक्ति कभी भी आसानी से कहीं से भी प्रवेश या निकल सकता है।
भीड़-भाड़ के कारण बना गेट
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार अभी जो गेट 6 नंबर प्लेटफार्म पर जाने के लिए है, वहां पर टिकट काउंटर्स के अलावा पूछताछ सेवा भी है, जिसके चलते हमेशा वहां पर टिकट लेने व ट्रेनों की जानकारी लेने वालों की भीड़ रहती है, स्थिति उस समय विकट हो जाती है, जब ट्रेनें आती हैं, उस समय प्लेटफार्म पर प्रवेश या बाहर निकलना काफी मुश्किल होता है, जिसे देखते हुए रेल प्रशासन ने 6 नंबर प्लेटफार्म पर स्थित एस्किलेटर के पास से दीवार तोड़कर नया द्वार तैयार किया है। इस रास्ते को ऐसी जगह से खोला गया है, जहां से बाहर से आने वाले पैसेंजर सीधे प्लेटफार्म पर आने की बजाय एस्केलेटर से दूसरे प्लेटफार्म पर पहुंच जाएंगे।
कुल इतने जगह से प्रवेश
जबलपुर रेलवे स्टेशन सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील रेलवे स्टेशन है। यहां चौबीसों घंटे निगरानी होना आवश्यक है। रेलवे एक तरफ एयरपोर्ट की तर्ज पर स्टेशन विकसित करने की बात कर रहा है लेकिन कई प्रवेश द्वार देखकर नहीं लगता कि सुरक्षा एयरपोर्ट की तरह होगी। जबलपुर स्टेशन में मौजूदा समय में कई जगह से यात्री व लोग प्रवेश करते हैं जिसमें एक नंबर स्टेशन पर दो प्रवेश द्वार, पार्सल कार्यालय, जीआरपी थाना सहित 6 नंबर से एनेक्सी बिल्डिंग का मेन प्रवेश द्वार, एस्केलेटर द्वार, होटल पोलोमैक्स के बगल से एक वीआईपी द्वार और अब नया प्रवेश द्वार मिलाकर आठ एसी जगहें हो गई हैं जहां से सीधे आना-जाना हो सकता है !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें