TIMES OF CRIME @ www.tocnews.org
नई दिल्ली : अमेरिकी सरकार आए दिन दूसरे देशों से आए हुए लोगों को लेकर बीजा में बदलाव करता रहता है। जी हां, अमेरिकी ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका की एक अदालत को बताया कि एच -4 वीजाधारकों की कुछ श्रेणियों को काम करने की मंजूरी को रद्द करने की प्रक्रिया अपने आखिरी चरण में है।
आपको बता दें कि एच -1 बी वीजा धारकों के पति या पत्नी को काम करने के लिए एच -4 वीजा जारी किया जाता है। एच -4 वीजाधारकों में भारतीय पेशेवरों की संख्या काफी अधिक है। वहीं पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने कार्यकाल के दौरान एच -1 बी वीजाधारक के जीवनसाथी को कानूनी तौर पर काम करने की अनुमति दी थी , लेकिन ट्रंप प्रशासन इस नियम को समाप्त करने की तैयारी में है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस कदम से 70,000 से अधिक एच -4 वीजाधारक प्रभावित होंगे , जिनके पास काम करने की अनुमति है। अमेरिका के आंतरिक सुरक्षा विभाग (डीएचएस) ने संघीय अदालत को बताया कि प्रस्तावित नियम मंजूरी के अंतिम चरण में है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें