मंगलवार, 29 मई 2018

कलेक्टर ने किया सभी औद्योगिक एवं व्यावसायिक संगठनों से सहयोग का आग्रह

रोजगार पंचायत में स्थानीय औद्योगिक इकाईयाँ, सेवा प्रदाता एवं निजी संस्थान भी होंगे भागीदार 
TIMES OF CRIME @ www.tocnews.org
जबलपुर | 29-मई-2018. एम.एल.बी. स्कूल परिसर में 11 जून को आयोजित किये जा रहे जिला कौशल एवं रोजगार पंचायत में स्थानीय औद्योगिक एवं व्यावसायिक संगठनों, औद्योगिक इकाईयों, वित्तीय संस्थानों एवं सेवा के क्षेत्र में कार्यरत निजी नियोजकों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जायेगी। आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में इन संगठनों के प्रतिनिधियों को कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज ने कौशल एवं रोजगार मेला के आयोजन के उद्देश्यों की विस्तार से जानकारी दी और इसके सफल आयोजन में उनसे सक्रिय सहयोग का आग्रह किया। 
कलेक्टर ने बैठक में बताया कि कौशल एवं रोजगार पंचायत में राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद से संबंध नियोक्ताओं के साथ-साथ स्थानीय स्तर की औद्योगिक इकाईयों, बैंक एवं वित्तीय संस्थानों तथा अन्य सभी नियोजकों को भी आमंत्रित किया जायेगा ताकि ये अपनी वर्तमान और भविष्य की आवश्यकतानुसार योग्य आवेदनों का चयन कर सकें तथा उन्हें अपने संस्थानों में नियुक्ति प्रदान कर सकें। श्रीमती भारद्वाज ने कहा कि कौशल एवं रोजगार पंचायत के आयोजन का मकसद जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना है। हालांकि इसके लिए कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है।
कलेक्टर ने इस अवसर पर कौशल एवं रोजगार पंचायत के आयोजन की रूपरेखा की भी विस्तार से जानकारी दी।  उन्होंने औद्योगिक एवं व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने संगठन से पंजीबद्ध इकाईयों में उपलब्ध रिक्तियों की जानकारी शीघ्र उपलब्ध करा दें ताकि उनकी आवश्यकता के मुताबिक प्रशिक्षित युवाओं को कौशल एवं रोजगार पंचायत में बुलाया जा सके।
कलेक्टर ने कहा कि औद्योगिक इकाईयों एवं सेवा प्रदाता कम्पनियां पोर्टल पर बेरोजगार युवाओं के श्रेणीवार दर्ज डाटा का अवलोकन भी कर सकते हैं ताकि वे यह जान सकें कि उनकी मांग के अनुरूप कितना प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध हैं। ये इकाईयां सीधे पोर्टल पर पंजीकृत इन युवाओं से भी सीधे संपर्क कर सकती है और कौशल एवं रोजगार पंचायत में वन-टू-वन स्क्रीनिंग या इंटरव्यू के लिए उन्हें बुलाया जा सकता है।
कलेक्टर ने बताया कि रोजगार पंचायत में शामिल होने प्रत्येक इकाई को आयोजन स्थल पर एक-एक कक्ष उपलब्ध कराया जायेगा ताकि वे योग्य आवेदकों की स्क्रीनिंग या साक्षात्कार कर सकें।  श्रीमती भारद्वाज ने बताया कि रोजगार पंचायत में युवाओं की काउंसिलिंग की व्यवस्था भी की जायेगी और इसके लिए विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि रोजगार पंचायत में शामिल होने वाली प्रत्येक निजी क्षेत्र की कम्पनी एवं औद्योगिक इकाई की सहायता के लिए एक-एक नोडल आफिसर को भी तैनात किया जायेगा। ये नोडल अधिकारी आवेदकों के दस्तावेजों के प्रारंभिक परीक्षण से लेकर साक्षात्कार एवं नियुक्ति तक सेवा नियोजकों का सहयोग करेंगे और फालोअप भी लेंगे।


बैठक में औद्योगिक संगठनों एवं सेवा नियोजक कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने जिला स्तर पर कौशल एवं रोजगार पंचायत के आयोजन को शासन की सराहनीय पहल बताया तथा इसकी सफलता के लिए प्रशासन को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में बताया गया कि रोजगार पंचायत को दृष्टिगत रखकर बनाये गये पोर्टल पर करीब 38 हजार कुशल, अर्द्धकुशल और अकुशल युवा अपना पंजीयन करा चुके हैं।  इनमें से लगभग 20 हजार युवाओं के रोजगार पंचायत में शामिल होने की संभावना है।  बैठक में जिला पंचायत की सीईओ हर्षिका सिंह, जिला उद्योग के महाप्रबंधक देवव्रत मिश्रा, उप संचालक रोजगार एम.एस. मरकाम, केन्द्र शासन के क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उप क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अजय जोशी, श्री कमल ग्रोवर, रवि गुप्ता, अर्चना भटनागर, डी.आर. जैसवानी आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

CCH ADD

CCH ADD

सुपरहिट न्यूज़

लोकप्रिय पोस्ट

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 15 मई 2018 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )