TIMES OF CRIME @ www.tocnews.org
केरल में 11 लोगों की मौत के बाद शहर में फैले निपाह वायरस के भय को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी सतर्कताएं बरतनी शुरू कर दी हैं।
इसी क्रम में सिविल सर्जन डॉ. महेश्वर प्रसाद ने जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों को आईसोलेशन वार्ड को व्यवस्थित करने और कोई भी संभावित मरीज मिलने पर उसे प्राथमिकता से देखने का निर्देश जारी किया है।
जिला सर्विलांस विभाग पदाधिकारी डॉ. साहिर पॉल ने बताया कि अबतक जिले में निपाह का कोई प्रकोप नहीं है। पर एहतियात के तौर पर सभी सतर्कताएं बरती जा रही हैं। इसके अलावा निपाह के बारे में लोगों को जागरुकत करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से व्यापक जागरुकता अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें