TIMES OF CRIME @ www.tocnews.org
कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को गिराने के बाद जेडीएस और कांग्रेस मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं.
23 मई को जेडीएस के कुमारस्वामी सूबे के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन इससे पहले वो कैबिनेट पर फैसले को लेकर दिल्ली पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की.
इस दौरान राहुल गांधी के आवास पर जेडीएस के दानिश अली और कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे. इससे पहले सोमवार को कुमारस्वामी ने बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की.
कर्नाटक की सियासी हलचल दिल्ली तक देखने को मिल रही है. कर्नाटक विधानसभा में सरेंडर कर चुके बीएस येदियुरप्पा के बाद अब बहुमत साबित करने की चुनौती जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी के सामने है. यही वजह है कि 23 मई को होने वाले कुमारस्वामी के शपथग्रहण को लेकर कांग्रेस-जेडीएस एक नए फॉर्मूले पर विचार कर रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें