जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने किया फरार आरोपियों ( वांटेड क्रिमनलों ) पर ईनाम घोषित किया, इन फरार आरोपियों गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को 5000-5000/- (पाॅच-पाॅच हजार रूपये) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री शशिकांत शुक्ला द्वारा की गयी है।
1- थाना बेलबाग के अपराध क्रमांक 188/18 धारा 307, 365, 341, 294, 506 भादवि का प्रकरण अंकित सोनकर निवासी भरतीपुर की रिपोर्ट पर आरोपी अमित भोजक, एवं मनोज सोनखरे के विरूद्ध कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। प्रकरण के दोनो आरोपी अमित भोजक एवं मनोज सोनखरे घटना कारित कर घटना दिनाॅक से ही फरार है, आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु हर सम्भव प्रयास किये जाने के उपरांत भी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है जिनकी गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
फरार आरोपी
- 1- अमित भोजक पिता पुरूषोत्तम भोजक निवासी खटीक मोहल्ला सराफा कोतवाली
- 2-मनोज सोनखरे पिता भगवानदास सोनखरे निवासी बेलबाग टोरिया को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को 5000-5000/- (पाॅच-पाॅच हजार रूपये) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री शशिकांत शुक्ला द्वारा की गयी है।
2- थाना सिविल लाईन मे अपराध क्रमंक 76/18 धारा 376(2)एन, 354 सी, 294, 506 भादवि का प्रकरण आरोपी सत्येन्द्र सिंह रजावत के विरूद्ध कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। प्रकरण का आरोपी सत्येन्द्र रजावत घटना कारित कर घटना दिनाॅक से ही फरार है, आरोपी की गिरफ्तारी हेतु हर सम्भव प्रयास किये जाने के उपरांत भी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है जिसकी गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
फरार आरोपी
- 1- सत्येन्द्र रजावत पिता ओमप्रकाश रजावत निवासी ग्राम शाहपुर पोस्ट बिनपुरापुर थाना दिबियापुर जिला औरया उ.प्र. को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को 10,000/- (दस हजार रूपये) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री शशिकांत शुक्ला द्वारा की गयी है।
3- थाना पनागर में अपराध क्रमांक 224/18 धारा 341,294,307,34 भादवि एवं 3(2)5क, 3(2)5, 3(1)द, 3(1)घ एस.सी.एस.टी. एक्ट का प्रकरण आरोपी 1-जितेन्द्र प्रसाद पटेल, 2-नरेन्द्र पटेल, 3-रतन पटेल के विरूद्ध कायम कर आरोपी जितेन्द्र पटेल की गिरफ्तारी की जा चुकी है। आरोपी नरेन्द्र पटेल एवं रतन पटेल घटना कारित कर घटना दिनाॅक से ही फरार है, आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु हर सम्भव प्रयास किये जाने के उपरांत भी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है जिनकी गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
फरार आरोपी
- 1-नरेन्द्र पिता रोहणी पटेल निवासी इमलई पनागर एवं 2-रतन पिता हरप्रसाद पटेल निवासी इमलई पनागर को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को 5000-5000/- (पाॅच-पाॅच हजार रूपये) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री शशिकांत शुक्ला द्वारा की गयी है।
4- थाना अधारताल मे अपराध क्रमंाक 863/18 धारा 420,406,409,34 भादवि का प्रकरण आरोपी अरूणदास गुप्ता के विरूद्ध कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। प्रकरण का आरोपी अरूणदास गुप्ता घटना कारित कर फरार है, आरोपी की गिरफ्तारी हेतु हर सम्भव प्रयास किये जाने के उपरांत भी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है जिसकी गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
फरार आरोपी
- 1- अरूण दास गुप्ता पिता रतनदास गुप्ता निवासी केसर विहार कालोनी न्यू राम नगर अधारताल को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को 5,000/- (पाॅच हजार रूपये) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री शशिकांत शुक्ला द्वारा की गयी है।
5- थाना हनुमानताल के अपराध क्रमांक 659/16 धारा 363,366,376(2)एन, 342,373 भादवि 3, 4 पाक्सो एक्ट का प्रकरण आरोपी 1-मानपाल यादव , 2-वीरेश यादव, 3-ममता उर्फ गुड्डो बाई के विरूद्ध कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। प्रकरण के तीनों आरोपी घटना कारित कर घटना दिनाॅक से ही फरार है, आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु हर सम्भव प्रयास किये जाने के उपरांत भी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है जिनकी गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
फरार आरोपी
- 1- मानपाल यादव पिता चिंतामन यादव निवासी बागी नागला माजरा पेशरी तह. डिवाई जिला बुलंदशहर उ.प्र.
- 2- वीरेश यादव पिता भूदेव यादव निवासी हिरैानी थाना राजपुरा जिला संभल उ.प्र.
- 3- ममता उर्फ गुड्डो बाई पति राकेश यादव निवासी भीकमपुर जैनी थाना राजपुरा तह. कैन्नोर जिला संभल उ.प्र. को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को 5000-5000/- (पाॅच-पाॅच हजार रूपये) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री शशिकांत शुक्ला द्वारा की गयी है।
6- थाना चरगवाॅ के अपराध क्रमांक 25/18 धारा 452,353,186,294,506,34 भादवि 3(2)5क ,3(1)ध एस.सी.एस.टी का प्रकरण आरोपी 1-चांद खाॅ , 2-इमरान खाॅ, 3-सहताब उर्फ सादाब खान के विरूद्ध कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। प्रकरण के तीनों आरोपी घटना कारित कर घटना दिनाॅक से ही फरार है, आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु हर सम्भव प्रयास किये जाने के उपरांत भी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है जिनकी गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
फरार आरोपी
- 1-चांद खाॅ पिता कल्लू खाॅ निवासी जागृति नगर गोटेगाॅव,
- 2-इमरान खाॅ पिता चांद खाॅ उम्र 21 वर्ष निवासी जागृति नगर गोटेगाॅव , 3-सहताब उर्फ सादाब खान पिता पीलू खान निवासी रूद्र वार्ड कुम्हारी मोहल्ला गोटेगाॅव को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को 5000-5000/- (पाॅच-पाॅच हजार रूपये) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री शशिकांत शुक्ला द्वारा की गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें