भोपाल में दो विदेशी और आठ कॉलगर्ल आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई, पुलिस ने किया भंडाफोड़, शहर में कई सेंटर संचालित |
TIMES OF CRIME @ www.tocnews.org
भोपाल. गांधी नगर स्थित सौंदर्य स्पॉ सेंटर में पकड़ी गई दोनों विदेशी कॉलगर्ल को न तो हिंदी आती है और न ही वे अंग्रेजी ही ठीक से बोल पाती हैं। ऐसे में पुलिस के सवालों पर वे सिर्फ थोड़ा बहुत इशारों में जबाव दे पा रही हैं। पुलिस ने साथ में पकड़ी गई अन्य कॉलगर्ल से पूछताछ के आधार पर पूरी कार्रवाई की। पुलिस ने पांच ग्राहकों को भी पकड़ा है, लेकिन सेंटर संचालक फरार है। स्पॉ सेंटर जनवरी में ही शुरू हुआ था।
- सीएसपी निशातपुरा लोकेश सिन्हा के अनुसार मकान नंबर-4 क्वीन विला गोंदरमऊ गांधी नगर स्थित सौंदर्य स्पॉ सेन्टर पर डमी कस्टमर भेजकर दबिश दी थी। मौके से अलग-अलग कमरों से 5 लड़के और दो विदेशी समेत आठ कॉलगर्ल आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गईं। उनके पास से 15 मोबाइल फोन, 69 हजार 940 रुपए नकद मिले। स्पॉ सेंटर का संचालक मूलत: दोराहा निवासी राज पाटीदार फरार है। वह कोलार रोड में रहता है। पुलिस ने मौके से ग्राहक गांधीनगर निवासी सुनील मेवाड़ा, दोराहा निवासी रोहित सिंह, हरीश शर्मा, भानुप्रताप सिंह कुशवाह और नारियलखेड़ा निवासी शुभम मेहरा को पकड़ा।
-आरोपियों से पूछताछ में स्पॉ सेंटर में सर्विस दो हजार रुपए से शुरू होती थी। सर्विस के आधार पर 10 हजार रुपए तक वसूले जाते थे। पूछताछ में सामने आया कि थाइलैंड की दोनों विदेश कॉलगर्ल पहली बार भोपाल आई थी। वह 18 मई को भारत आई उसके बाद 19 को भोपाल पहुंची थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें