TIMES OF CRIME
इस्लामाबादः पाकिस्तान के एक विशेष अधिकरण ने आज सरकार को पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को गिरफ्तार करने और उनकी सभी संपत्तियों को जब्त करने के निर्देश दिए है ।
अधिकरण मुशर्रफ के खिलाफ लगे देशद्रोह के मामले की सुनवाई कर रहा था जिसमें उन्हें वर्ष2007 में देश में आपातकाल लगानेके कारण च्च् घोषित अपराधी’’ बताया गया है।
2014 में लगे थे देशद्रोह के आरोप
74 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति पर देश में आपातकाल लगाने के लिए मार्च, 2014 में देशद्रोह के आरोप तय किए गए थे। आपातकाल लगाने के कारण बड़ी अदालतों केकई न्यायाधीश अपने घरों में बंधकबनकर रह गये थे, और करीब100 न्यायाधीशों को पद से हटा दिया गया था।
74 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति पर देश में आपातकाल लगाने के लिए मार्च, 2014 में देशद्रोह के आरोप तय किए गए थे। आपातकाल लगाने के कारण बड़ी अदालतों केकई न्यायाधीश अपने घरों में बंधकबनकर रह गये थे, और करीब100 न्यायाधीशों को पद से हटा दिया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें