TIMES OF CRIME
मध्य प्रदेश के इंदौर। हाईकोर्ट की एक महिला वकील ने जजों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। वकील महिला जजों की शिकायत करने सबूतों के साथ चीफ जस्टिस से मिलने पहुंची, जहां उसे चीफ जस्टिस से मिलने नहीं दिया गया। महिला वकील ज्योति सोनी का दावा है कि उनके पास आरोपों को साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं, इसके बावजूद उनकी बात नहीं सुनी जा रही है।
चीफ जस्टिस से जजों की शिकायत करने पहुंची महिला वकील ने सुरक्षाकर्मियों पर खुद के साथ मारपीट करने का आरोप भी लगाया है। रतलाम की रहने वाली महिला वकील ज्योति सोनी ने दो दिन पहले हाईकोर्ट प्रिंसिपल रजिस्ट्रार तारकेश्वर सिंह और चीफ जस्टिस हेमन्त गुप्ता से मिलने का समय लिया था।
जब शुक्रवार सुबह ज्योति सोनी उनसे मिलने हाईकोर्ट पहुंची तो पहले उन्हें रोक लिया गया, लेकिन जब सोनी चीफ जस्टिस से मिलने की जिद करने लगी तो सुरक्षा में तैनाथ पुलिस कर्मियों ने उनके साथ धक्का- मुक्की करते हुए बाहर निकाल दिया, महिला वकील का आरोप है कि उनके साथ न सिर्फ मारपीट की गई बल्की जबरन माफीनामा भी लिखवाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें