टाइम्स ऑफ़ क्राइम
मध्य प्रदेश के इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने पंचायत सचिव को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. रिश्वतखोर सचिव ने प्लॉट का नक्शा पास कराने के एवज में रिश्वत मांगी थी. जानकारी के मुताबिक, जिले के मिर्जापुर गांव के पंचायत सचिव विनोद प्रजापति रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है. लोकायुक्त पुलिस ने फरियादी भरत पटेल की शिकायत पर यह कार्रवाई की है.
भरत पटेल ने अपनी शिकायत में कहा था कि विनोद प्रजापति प्लॉट का नक्शा पास कराने के एवज में रिश्वत देने के लिए दबाव बना रहा था. उसने नक्शा पास कराने के नाम पर 20 हजार रुपए की डिमांड की थी. लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की तस्दीक के बाद जाल बिछाते हुए सचिव को रिश्वत की पहली किश्त 8 हजार रुपए के साथ धर दबोचा.
लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए सचिव को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, रिश्वतखोर सरकारी कर्मचारी को कार्रवाई पूरी होने पर निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया. प्रदेश में 24 घंटे के भीतर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने का यह तीसरा मामला है. इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने ही अलीराजपुर के सब इंजीनियर को गुरुवार शाम 16 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए धरदबोचा था.
वहीं, जबलपुर में लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार नापतौल विभाग के निरीक्षक को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें