बुधवार, 28 मार्च 2018

नरसिंहपुर : दीनदयाल रसोई में जरूरतमंदों को 5 रूपये में मिल रहा है भरपेट भोजन, अब तक सवा दो लाख लोग कर चुके हैं भोजन

नरसिंहपुर जिले में दीनदयाल रसोई योजना
TOC NEWS // नरसिंहपुर, 28 मार्च 2018. 

राज्य सरकार द्वारा लागू की गई दीनदयाल रसोई योजना गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए उपयोगी साबित हो रही है। नरसिंहपुर जिले में दीनदयाल रसोई में जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भरपेट एवं स्वादिष्ट भोजन केवल 5 रूपये में मिल रहा है। जिले में शुरू से ही यह योजना सफलता पूर्वक चल रही है।

जिले की दीनदयाल रसोई प्रदेश की सबसे सफल दीनदयाल रसोई में से एक है। जहां समाजसेवियों के सहयोग से बहुत ही कुशलता पूर्वक रसोई का संचालन किया जा रहा है। अब तक इस रसोई में 2 लाख 26 हजार 667 व्यक्ति भोजन कर चुके हैं। इससे समाजसेवी लोग जुड़े हुये हैं, जो सेवाभाव के साथ गरीबों को भोजन कराते हैं। प्रतिदिन पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक गरीबों को भोजन कराया जाता है। प्रतिदिन यहां 400 से 500 जरूरतमंद व्यक्ति भोजन करते हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर यह योजना शुरू की गई थी।
दीनदयाल रसोई योजना जिन उद्देश्यों को लेकर शुरू की गई थी, उन उद्देश्यों की पूर्ति में सफल रही है। पहले इस योजना का संचालन समाज सेवी संस्था रोटरी क्लब के सहयोग से किया गया। इसके पश्चात अब यह योजना शिक्षण एवं सामाजिक संस्था प्रयास के सहयोग से संचालित की जा रही है। प्रयास संस्था 16 सहयोगी सदस्यों के साथ निरंतर इस कार्य में लगी है। समाज सेवी संस्था के सदस्य मानवीय दृष्टिकोण के साथ कार्य करते हैं। नगर पालिका नरसिंहपुर द्वारा भी दीनदयाल रसोई के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी प्रतिदिन के हिसाब से लगाई जाती है। नरसिंहपुर जिले में दीनदयाल रसोई योजना अस्पताल परिसर में संचालित की जा रही है। अस्पताल परिसर में संचालित होने से जिले के दूर- दराज से इलाज के लिए मरीज को लेकर आये परिजनों को भोजन की सुविधा मिल जाती है।
इसके अलावा यहां दूर- दराज से मजदूरी करने के लिए आने वाले लोगों और स्थानीय दिहाड़ी मजदूरों को भी भोजन मिलता है। यह सुविधा उन्हें 5 रूपये में भरपेट भोजन के रूप में मिलती है। भोजन की गुणवत्ता अच्छी रहती है। समय- समय पर कलेक्टर और अन्य अधिकारियों द्वारा रसोई का भ्रमण किया जाता है। यहां पर जनप्रतिनिधियों का भी आना- जाना रहता है। सभी का सहयोग मिलने से योजना अच्छी तरह से संचालित हो रही है। अब तो जिले के लोग अपने परिजनों की स्मृति में भी गरीबों को भोजन कराते हैं। यहां पर बच्चों एवं बड़ों के जन्मदिन पर भी लोगों को भोजन कराया जाता है। जिले के लोगों की यह अभिनव पहल है।
दीनदयाल रसोई में पूर्ण गुणवत्ता के साथ भोजन परोसा जाता है। हर घंटे में परिसर के फर्श की सफाई की जाती है। यहां पीने के पानी के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था है। दीनदयाल रसोई के भोजन कक्ष में 8 पंखों और 3 कूलरों की व्यवस्था की गई है। दीनदयाल रसोई के सुचारू संचालन के लिए जिला मुख्यालय और जिले के अन्य स्थानों से सहयोग देने के लिए लोग आते हैं। अब तक लोगों द्वारा 500 रूपये से लेकर अधिकतम एक लाख 58 हजार रूपये तक की राशि दीनदयाल रसोई में सहयोग करने के उद्देश्य से प्रदान की गई है। 
विधायक तेंदूखेड़ा संजय शर्मा ने दीनदयाल रसोई के लिए एक लाख 58 हजार रूपये प्रदान किये थे। परिसर में रखे दान पात्र में भी लोग दान राशि डालते हैं। दीनदयाल रसोई में विभिन्न सामाजिक संगठनों, क्लबों और राजनैतिक दलों द्वारा आर्थिक सहयोग दिया जाता है। यहां लोग विभिन्न कार्यों में हाथ बंटाते हैं और श्रमदान करते हैं। दीनदयाल रसोई में वर्तमान में प्रयास संस्था का सक्रिय सहयोग मिल रहा है। संस्था के प्रमुख विक्रांत पटैल यहां प्रतिदिन प्रात: 9 बजे पहुंच जाते हैं और अपनी देखरेख में भोजन तैयार करवाते हैं। वे भोजन की गुणवत्ता को परखते हैं और साफ- सफाई पर विशेष ध्यान देते हैं। साथ ही रसोई की निरंतर निगरानी करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

CCH ADD

CCH ADD

सुपरहिट न्यूज़

लोकप्रिय पोस्ट

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 15 मई 2018 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )