TOC NEWS
नरसिंहपुर। पत्रकार सुरक्षा अधिनियम की मांग को लेकर संयुक्त पत्रकार संगठन के बैनर तले नरसिंहपुर के जनपद मैदान पर प्रदेश में पत्रकारों पर लगातार बढ़ रहे प्रताड़ना के मामले और उनके ऊपर बनाये जा रहे झूठे मामलों को लेकर पत्रकारों की सुरक्षा की मांग को लेकर कई दिनों से लंबित पत्रकार सुरक्षा अधिनियम की आवश्यकता को महसूस करते हुए ऑल इण्डिया स्माल न्यूज़ पेपर एसोसियेशन, श्रमवीर पत्रकार कल्याण परिषद संगठनों के जिले भर के अनेक पत्रकारों ने अपने कार्य के दौरान सुरक्षा को लेकर इस अधिनियम की मांग को लेकर धरना दिया और प्रधानमन्त्री व मुख्यमन्त्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
पत्रकारों द्वारा सुरक्षा अधिनियम की मांग को लेकर दिए गए इस धरने को भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस सहित आम आदमी पार्टी, संविदा संयुक्त मोर्चा अधिकारी-कर्मचारी, फुटकर व्यापारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा समर्थन दिया गया। वहीं इस धरने में सामाजिक संगठनों में प्रजापति समाज, सेन समाज, नागरिक उपभोक्ता मंच, भारतीय किसान यूनियन, किसान संघर्ष समिति, अशासकीय विद्यालय संगठन आदि के पदाधिकारियों ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर अपने संगठनों की ओर से समर्थन व्यक्त किया।
इस प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों के हितों की अनदेखी और प्रशासन द्वारा पत्रकारों की ख़बरों पर उन्हें बेवजह प्रताड़ित कर झूठे मामले दर्ज किये जाने की कार्रवाई पर जमकर विरोध दर्ज कराया। पत्रकारों के इस धरना प्रदर्शन में गाडरवारा, सांईखेड़ा, सालीचौका, कौड़िया, करेली, बरमान सहित जिले के दूरस्थ अंचल से भी पत्रकार सम्मिलित हुए।
अगर इस धरने में कोई गलती हुई हो तो अपना भाई अपना मित्र समझ कर माफ कर देना
आपका अपना आल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एशोसिएशन जिला अध्यक्ष मनजीत सिंह छावड़ा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें